Tuesday, 25 August 2015

What is SAN Storage Area Network In Hindi

In Hindi- Understand SAN (Storage Area Network) Definition, Concepts

SAN की फुल फॉर्म Storage Area Network होती है| SAN, storage का हाई परफॉरमेंस और high speed नेटवर्क होता है जो की स्टोरेज devices को सर्वर से कनेक्ट करता है | SAN मे storage devices का पूल होता है जो की interconnected होता है एवं स्टोरेज को connected server से शेयर करता है | 

SAN स्टोरेज रिसोर्सेज को common user network मे एक इंडिपेंडेंट high speed resources  की तरह डील करता है | इसमे नेटवर्क से कनेक्टेड सभी servers स्टोरेज पूल को इस प्रकार access करते है जैसे की ये सर्वर से डायरेक्टली कनेक्टेड हो|  SAN मे Pooled storage resources एवं servers को access एक्सेस करने के लिए SAN software use किया जाता है | यह मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर pooled storage resources को एक कंसोलिडेटेड रिसोर्स की तरह से देखता है एवं use करता है |



SAN in Hindi
SAN 

What is USB OTG (On-The-Go) and How to use this with Mobile in Hindi

In Hindi -USB OTG Cable Means, definition

USB On-The-Go, USB का एक्सटेंशन होता है | USB OTG की फुल फॉर्म USB On-The-Go होती है | यह devices को आपस मे कनेक्ट करने के लिए use करते है |

USB OTG की हेल्प से devices को PC की जरुरत नहीं होती एवं ये आपस मे without PC के कनेक्ट हो सकती है | For Example - अगर डिवाइस OTG compatible हो तो मोबाइल कैमरा को प्रिंटर या स्कैनर से कनेक्ट कर सकते है| 

इसके आलावा मोबाइल फ़ोन को USB फ़्लैश ड्राइव, कीबोर्ड या माउस से भी कनेक्ट किया जा सकता है | जब दो USB कम्पेटिबल devices को USB OTG से कनेक्ट करते है तो एक डिवाइस होस्ट एवं एक क्लाइंट  की तरह काम करती है | इस प्रकार जब दो devices को USB OTG से कनेक्ट करते है तो ये आपस मे कम्युनिकेशन लिंक से कनेक्शन एस्टाब्लिश करते है | जो डिवाइस इस कनेक्शन लिंक को कंट्रोल करता है उसको मास्टर या होस्ट एवं दूसरे को क्लाइंट या स्लेव कहा जाता है | 

USB OTG को मैं अपने स्मार्टफोन पर कैसे Use कर सकता हूँ ? 

अगर आपकी डिवाइस USB OTG कम्पेटिबल है तो आपको एक केबल लेकर आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको USB होस्ट कंटोलर के लिए app डाउनलोड करनी होगी | इसके बाद आप अपने फ़ोन को किसी दूसरी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है और वो भी without PC. 


USB OTG Cable
USB- OTG Cable



Friday, 21 August 2015

Difference between full hd and hd ready led tv in hindi

In Hindi What is the difference between Full HD and HD Ready?

HD Ready केवल 720p images (1280x720 pixels) ) को display कर सकता है जबकि Full HD 1080p  (1920x1080 pixels) वीडियो को डिस्प्ले करने के capable होते है| 

Full HD स्क्रीन 1080p लाइन्स के High Definition signal, को स्क्रीन पर हैंडल कर सकती है एवं इसमे HD tuner built in होता है जो की HD चैनल्स और सिग्नल्स को receive कर सकता है| 

HD ready टीवी हाई डेफिनेशन सिग्नल्स को हैंडल कर सकता है यह 720 लाइन ऑफ़ इनफार्मेशन को स्क्रीन पर शो कर सकता है जो की फुल HD नहीं होता | इसमे HD tuner built in नहीं होता |  




full hd vs hd ready
Full HD Vs HD Ready

p - Progressive scan
1080- Vertical lines
1920 - Horizontal lines
1280 -Horizontal lines
720 - vertical lines

Wednesday, 19 August 2015

What is Network Address Translation (NAT) Hindi

Network Address Translation (NAT) definition- In Hindi

NAT का फुल फॉर्म Network address translation है, यह एक इंटरनेट स्टैण्डर्ड है जो की LAN मे use होने वाले IP address को इंटरनेट से कनेक्ट करने मे हेल्प करता है | 

जब कोई भी नेटवर्क डिवाइस LAN मे होती है एवं जिस डिवाइस के जरिये वो इंटरनेट से कनेक्ट होती है, वहां पर NAT located होता है| हम इसको ये भी कह सकते है की NAT, LAN एवं इंटरनेट के बीच मे एक mediator का काम करता है NAT mainly ये काम करता है - 

1. LAN मे कनेक्टेड नेटवर्क devices मे इंटरनल IP address को हाईड करके, इंटरनेट से कनेक्ट करता है | 
2. किसी भी कंपनी को और ज्यादा इंटरनल IP address use करने की सुविधा देता है क्योकि इंटरनली use IP एड्रेस का बाहर के नेटवर्क से conflict करने का कोई चांस नहीं होता है |

NAT दो तरह का हो सकता है - 

1. Dynamic NAT - इसमे जब एक private IP Address इंटरनेट की रिक्वेस्ट करता है तो NAT, dynamically एक free available पब्लिक IP एड्रेस देता है या use करता है| dynamically IP Address allocate करने के लिए NAT अपने पास एक पब्लिक IP एड्रेस की NAT टेबल रखता है जिसमे फ्री and used IP Address की list maintain होती है| 

2. Static NAT - इसमे जब एक Private IP address इंटरनेट की रिक्वेस्ट करता है तो NAT हमेशा एक fix or static पब्लिक IP एड्रेस देता है या use करता है| इसमे public IP address change नहीं होता है|  


Network Address Translation (NAT) hindi
Network Address Translation (NAT) in Hindi

Hub Vs Switch in networking - In Hindi

Difference between Hub and Switch in networking - In Hindi 

Hub एक नेटवर्किंग डिवाइस जो की आने वाले सभी तरह की information को नेटवर्क मे आगे extend करता है | इस प्रकार hub को जो भी information मिलती है ये उसको अपने से कनेक्टेड सभी devices मे पास करता है बिना ये जाने की वो information/data किस डिवाइस के लिए आई है | हब के पास ऐसा कोई mechanism नहीं होता की वो identify कर सके की आई हुई information नेटवर्क मे किस डिवाइस के लिए है| इसलिए ये सभी इनफार्मेशन पैकेट्स को नेटवर्क मे ब्रॉडकास्ट करता है| जब devices के पास इनफार्मेशन जाती है तो वो identify करती है की ये इनफार्मेशन हमारे लिए है या नहीं, नहीं तो वापस से पैकेट्स को हब के पास भेज देती है | इस प्रकार हब मे नेटवर्क ट्रैफिक ज्यादा होता है एवं इसलिए ही हब को नॉन-इंटेलिजेंट डिवाइस भी कहा जाता है | Hub को छोटे नेटवर्क मे (जहाँ पर network ट्रैफिक ज्यादा क्रिटिकल नहीं होता) use करना ज्यादा अच्छा होता है| इसमे half duplex transmission mode होती है | 

Switch को इंटेलिजेंट डिवाइस भी कहा जा सकता है| स्विच को छोटे एवं बड़े सभी तरह के नेटवर्क मे use किया जा सकता है | स्विच मे जब किसी डिवाइस से कोई इनफार्मेशन आती है तो switch उस इनफार्मेशन को ब्रॉडकास्ट नहीं करता Switch के पास अपना data स्टोर करने का स्पेस होता है जहाँ पर वो चेक करता है की आने वाला पैकेट किसी डिवाइस के लिए है | स्विच के पास सभी नेटवर्क devices के फिजिकल एड्रेस सेव होते है, उनको चेक करने के बाद स्विच इनफार्मेशन को सीधे उस डिवाइस पर भेज देता है एवं information को broadcast किये बिना| इससे नेटवर्क मे पैकेट ट्रांसफर की स्पीड भी फ़ास्ट होती है एवं network मे unnecessary ट्रैफिक भी नहीं बढ़ता | इसमे half /Full duplex transmission mode होती है | 

hub vs Switch in Hindi
Hub Vs Switch



Saturday, 15 August 2015

What is router and how it works in Hindi

Router Definition and how it work in Hindi 

Router एक हार्डवेयर डिवाइस है जो की इनकमिंग नेटवर्क पैकेट्स को रिसीव करने के बाद analyze करके दूसरे नेटवर्क मे forward या move करते है| अगर हम इंटरनेट के केस मे router की बात करते है तो राऊटर पैकेट्स को एनालाइज करके next network point का पता लगा कर packet को डेस्टिनेशन पर फॉरवर्ड करता है 

Router पैकेट्स को दूसरे नेटवर्क इंटरफ़ेस मे कन्वर्ट, ड्राप या फिर दूसरा नेटवर्क रिलेटेड ऑपरेशन भी perform करता है | 

How it works -

जब राऊटर के पास कोई पैकेट आता है तो router डेस्टिनेशन नेटवर्क का address एवं internal routing table चेक करने के बाद decide करता है की पैकेट को किस पोर्ट या नेटवर्क मे फॉरवर्ड करना है| Routers require packets formatted in a routable protocol, the global standard being TCP/IP, or simply "IP."




Essential Active Directory Command and Tools to Manage Active Directory in Hindi

In Hindi - Useful Windows Active Directory Command line Tool

Windows मे Active Directory को मैनेज करने के लिए कुछ commands होते है जिनको की commands Prompt के जरिये run किया जा सकता है | 

Adprep
Dcpromo
Dsadd
Dsacls
Dsget
Dsmod
Dsmove
Dsquery
Dsrm
Dsmain
Dsmgmt
Ntdsutil
Net computer
Net user
Net Group
Repadmin


Friday, 14 August 2015

Difference between Modem Vs Router in Hindi

What is the difference between router and modem in Hindi

आप बहुत बार router and modem के बीच मे confuse होते होंगे क्योकि ये लगभग एक सी दिखने वाली devices है| दोनों का साइज लगभग एक सा होता है, दोनों मे फ्लशिंग लाइट्स होती है एवं दोनों को कम्प्यूटर्स से कनेक्ट किया जा सकता है| लकिन दोनों का फंक्शन बिलकुल अलग है - 

जब किसी भी ISP से इंटरनेट कनेक्शन लिया जाता है तो वो या तो टेलीफोन केबल के जरिये या फिर Ethernet के जरिये कनेक्शन देता है | जब कनेक्शन टेलीफोन केबल के through दिया जाता है तो उसको modem मे लगाना होता है क्योकि modem analog signals को  digital signals मे या digital को analog कन्वर्ट करने का काम करता है | अब इस modem को हमको आगे एक केबल के जरिये router से कनेक्ट करना होता है | router से कनेक्ट करने के बाद, वो router एक से ज्यादा कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकता है (according to राऊटर ports and capacity) | 

Router से कनेक्ट होने वाले कंप्यूटर को router DHCP से IP एड्रेस देने के आलावा इंटरनेट से कनेक्ट करने का काम भी करता है| जब किसी कंप्यूटर को router से कनेक्ट किया जाता है तो router उसको एक प्राइवेट IP एड्रेस देता है फिर उसको NAT के जरिये modem से होते हुए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करता है | 

दोनों मे डिफरेंस इस प्रकार है - 

Modem आपको ISP से टेलीफोन लाइन के (Rj11 port) जरिये इंटरनेट से कनेक्ट करता है जबकि Router एक से ज्यादा कंप्यूटर को same network मे join करने लिए allow करता है | 

Modem का काम आपके ISP से आये हुए Analog Singal को digital एवं digital को analog signal मे करने का होता है जबकि router का काम modem से मिलने वाली इनफार्मेशन को computers को डिलीवर करने का होता है|  

Modem को एक से ज्यादा कंप्यूटर से नहीं कनेक्ट किया जा सकता जबकि router को एक से ज्यादा कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते है|  



Modem Vs router
Modem and Router


What is modem in networking in Hindi

Modem Function working and Definition in Hindi

Modem, modulator-demodulator का शार्ट फॉर्म है| आप जानते है की कंप्यूटर मे सभी इनफार्मेशन Digital form मे होती है जबकि टेलीफोन लाइन्स मे analog form मे डेटा ट्रांसपर होता है| जब किसी कंप्यूटर से telephone line के द्वारा डेटा ट्रांसफर करता होता है तो modem काम मे लिया जाता है | 

Modem कम्प्यूटर्स के digital signals को Analog Signals मे कन्वर्ट करता है एवं दूसरी तरफ वापस analog से Digital signals मे कन्वर्ट करके कंप्यूटर मे या दूसरी डिजिटल डिवाइस मे इनफार्मेशन या डेटा पास कर देता है | 

Modem Function Working
Modem





What is Local area network (LAN) in Hindi

Local Area Network (LAN) definition in Hindi

Local area network (LAN) एक छोटी या लिमिटेड जगह मे कनेक्टेड कम्प्यूटर्स का ग्रुप होता है जैसे की रेजिडेंस, स्कूल, ऑफिस बिल्डिंग्स आदी| सभी कम्प्यूटर्स एवं devices को connect करने के लिए Ethernet over twisted pair cabling and Wi-Fi technologies को use किया जाता है | 

एक LAN एक सिंगल बिल्डिंग या ग्रुप ऑफ़ बिल्डिंग मे हो सकता है जिनमे ज्यादा डिस्टेंस नहीं हो लकिन जब एक LAN को दूसरे LAN से कनेक्ट करना हो तो टेलीफोन लाइन्स, रेडियो वेव्स या दूसरी टेक्नोलॉजी को use करके कनेक्ट कर सकते है | 

जब एक से ज्यादा LAN को आपस मे कनेक्ट किया जाता है तो इन LAN के कलेक्शन को WAN (Wide Area Network) कहा जाता है| कलेक्शन ऑफ़ LAN is WAN. 


LAN
LAN (Local Area Network)



Wednesday, 12 August 2015

What is ISP (Internet service provider) in Hindi

ISP (Internet service provider) definition in Hindi

ISP एक आर्गेनाइजेशन होती है जो की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करती है | ISP इंटरनेट एक्सेस, Internet transitdomain name registration, web hosting एवं किसी भी दूसरी तरह की इंटरनेट सर्विस भी प्रोवाइड करती है | 

ISP इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए अलग अलग तरह की टेक्नोलॉजी को use करती है| ये Technologies कंप्यूटर modem via टेलीफोन लाइन्स, टेलीविज़न केबल, Wi-Fi Ethernet, फाइबर ऑप्टिक्स हो सकती है| 

ये अलग अलग technologies customer की डिमांड के according use की जाती है - जैसे की users or small बिज़नेस can use कॉपर वायर्स via डायल up, DSL,cable modem or ISDN आदी|

ज्यादा डिमांड वाला users or big business हायर स्पीड DSL, Ethernet, metropolitan Ethernetgigabit EthernetFrame Relay, ISDN Primary Rate InterfaceATM (Asynchronous Transfer Mode) and synchronous optical networking (SONET) technologies को use कर सकते है| 

ISP को IAPs (Internet Access Providers) भी कहा जा सकता है| 


ISP
Internet Service Provider

  

Tuesday, 11 August 2015

Windows 10 features in hindi

Top Windows10 Features in Hindi


1.Start Menu is Back -  Start Menu को वापस से डेस्कटॉप के लोवर लेफ्ट hand कॉर्नर मे new stylish look के साथ दिया गया है| 

windows 10 Start Menu
Windows 10 Start  Menu


2.Windowed Apps - Windows 10 मे app स्टोर को न्यू लुक दिया गया है | जब भी आप windows 10 app store ओपन करेंगे तो यह फुल स्क्रीन की जगह एक न्यू विंडो मे ओपन होगा एवम् यह app store पूरी तरह से mouse friendly भी होगा| 



windows 10 app store
Windows 10 App Store

3.New Browser-Edge - अब आप Internet Explorer को भूल जाए और Windows 10 का नया browser याद रखिये जो की पूरी तरह से नया बनाया गया है | इसके बहुत सारे features मे से एक खास feature है Cortana pop ups| जब आप web search करते है तो cortana supplementary information के साथ आपको guide करता रहता है | इसके साथ आप Edge के inbuilt toolbar use करके presentation एवं  share भी कर सकते है|


Windows 10 Edge
Windows 10 Edge


4.Virtual Desktops -  Windows 10 मे मल्टीप्ल डेस्कटॉप का ऑप्शन दिया है| इसमे अगर आप एक डेस्कटॉप पर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है एवं उसमे बहुत सारी विंडोज ओपन है तो आप एक और वर्चुअल डेस्कटॉप ओपन कर सकते है जिसमे की आप अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए काम मे ले सकते है| इस कांसेप्ट को वर्चुअल डेस्कटॉप कहते है| इसमे अगर आप एक डेस्कटॉप को close कर देंगे तो दूसरे डेस्कटॉप के आइटम्स भी एक डेस्कटॉप पर मूव कर जायेंगे | 


Windows 10 Virtual Desktop
Windows 10 Virtual Desktop




5.Cortana - Cortana ने विंडोज 8.1 फ़ोन से डेस्कटॉप version मे एंट्री की है | Cortana start होने से पहले आपके PC information को एक्सेस करने की परमिशन लेती है एवं फिर आपको डेस्कटॉप access मे assist करती है| आप Cortana से text और voice commands से हेल्प ले सकते है | 

Windows 10 Cortana
Windows 10 Cortana


6.Action Center
7.Continuum
8.Xbox Streaming
9.New Command Prompt
10.Revamped core apps



What is VPN (virtual private network) in hindi

VPN definition in networking in Hindi

VPN stands for virtual private network. VPN एक नेटवर्क टेक्नोलॉजी होती है जिसमे पब्लिक इंटरनेट नेटवर्क मे सिक्योर कनेक्शन बनाया जाता है| बहुत सी companies, educational institutions एवं government organization रिमोट users को अपने  प्राइवेट नेटवर्क को सेक्युरली connect करने के लिए VPN Technology का use करतीं  है|  इसमे रिमोट users को इंटरनेट की help से अपने नेटवर्क को access देने के लिए remote users  के कनेक्शन से ऑफिस नेटवर्क तक VPN टनल बनायीं जाती है|

Private नेटवर्क create करने का VPN एक सस्ता एवं अच्छा तरीका है लकिन इसका disadvantage यह है की यह पूरी तरह से users की internet बैंडविड्थ पर depend करता है एवं users को परफॉरमेंस इशू भी आ सकते है| 

पब्लिक नेटवर्क मे, एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट तक डेटा के सिक्योर ट्रांसपोर्ट के लिए VPN कुछ Protocols को use करता है| वो है - 

IP Security (IPSec)
Secure Sockets Layer (SSL) and Transport Layer Security (TLS)
Point to Point Tunneling Protocol (PPTP)
Layer 2 Tunneling Protocol (L2TP)



MS DOS Most useful commands in Hindi

Top 10 Windows MS DOS Commands 

CD Command- यह command computer की किसी भी डायरेक्टरी मे जाने की लिए काम मे आता है | यह command एक इंटरनल कमांड होता है एवं यही विंडोज के सभी वर्शन मे मिलेगा - 

Example -  

CD MS DOS Command
CD MS DOS Command


DIR Command - इस कमांड्स से current directory मे available files and folders की लिस्ट देखि जा सकती है|  यह कमांड files and folders का  लास्ट modification date and time एवं उनका  साइज भी बताता है |

Example -

dir command
DIR Command

Other Useful switches in DIR Command -

C:\>dir /A - सभी available फाइल्स को उनके गुणों (attributes) के आधार पर लिस्ट करता है - 

Files Attributes are - 

D - Directory , R - Read Only, H- Hidden Files, S- System Files, A-Files ready for achieving

Copy Command-   इस कमांड की हेल्प से एक या एक से ज्यादा फाइल्स तो किसी लोकेशन पर copy किया जा सकता है| यह एक इंटरनल कमांड होता है |

Example -

copy command
MS DOS Copy Command

Del Command- यह command, computer पर से files को delete करने के लिए काम मे आता है| 

Example -  DEL [/P] [/F] [/S] [/Q] [/A[[:]attributes]] names

C:\>del filename.tmp - (This will remove 'filename.tmp' file)

Edit Command-  इस कमांड की help से MS DOS editor open किया जा सकता है एवं इसको ASCII text files को create एवं edit करने के लिए use करते है | 

Example - EDIT [d:][path]filename [/B][/G][/H][/NOHI]




Move Command- इस command की help से files and folders को एक location से दूसरी location मे move किया जा सकता है | 

To move one or more files: - 
MOVE [/Y | /-Y] [drive:][path]filename1[,...] destination

To rename a directory: -
MOVE [/Y | /-Y] [drive:][path]dirname1 dirname2

Ren (rename) command- This command can be used to renames a file/directory or files/directories.

RENAME [drive:][path][directoryname1 | filename1] [directoryname2 | filename2]

Example- rename d:\dir-name newname (it will change 'dir-name' to 'newname')


REN [drive:][path][directoryname1 | filename1] [directoryname2 | filename2]

Deltree Command- इस कमांड की help से directory (जिसमे files एवं subdirectories हो) को remove किया जा सकता है | 

DELTREE [/Y] [d:]path [d:]path[...]

Example - DELTREE c:\main-dir (it will remove main-dir including all files and subdirectories contained in it

Cls Command- Cls is a command that allows you to clear the complete contents of the screen and leave only a prompt.



Format Command-

Wednesday, 5 August 2015

Starting Outlook in Safe Mode in Hindi

आउटलुक को safe mode  मे कैसे ओन करे 

Method 1 - 

आप अपने keyboard मे Ctrl key की press किये हुए, आउटलुक के शॉर्टकट आइकॉन को क्लिक करे -

outlooksafemode
Outlook in Safe Mode

आपके ऐसा करने पर Microsoft Outlook का एक डायलॉग बॉक्स open होगा - Press Yes


Method 2 -

कंप्यूटर के start button को press करने के बाद, search box open करे - टाइप outlook.exe /safe 


आपके ऐसा करने पर Microsoft Outlook का एक डायलॉग बॉक्स open होगा - Press Yes



Monday, 3 August 2015

Difference Between Sleep and Hibernate in Windows in Hindi

Sleep and Hibernate in Windows in Hindi

1. Sleep मे पावर ज्यादा consume होती है जबकि hibernation मे बैटरी पावर न के बराबर consume होती है 
2. Sleep मे कंप्यूटर की hard disk use मे नहीं आती है क्योकि programs RAM मे ही स्टोर होते है जबकि hibernation मे Laptop की hard disk मे computer की state सेव होती है|  
3. Sleep से laptop active mode मे आने मे बहुत कम समय लगता है जबकि hibernation मे comparatively ज्यादा समय लगता है|  

Sleep मे laptop को बहुत कम बैटरी या पावर की जरुरत होती है, अगर लैपटॉप sleep mode मे है एवं laptop की बैटरी बहुत कम है तो windows laptop को automatically hibernation mode मे ले जायगी|  


What is hibernation in computer in Hindi

Hibernation meaning in hindi

Hibernation एक power saving state होती है जिसको की मुख्य तौर पर laptops के लिए बनाया गया है| इसमे कंप्यूटर, आपके सारे open programs and files को open रखता है एवं laptop की मेमोरी से उठा कर लैपटॉप की hard drive पर उनको same condition मे save करता है| उसके बाद आपके लैपटॉप को turn off कर देता है| बाद मे जब लैपटॉप को वापस ON करते है तो प्रोग्राम्स को hard drive से same condition मे pick करके मेमोरी मे दाल देता है|

Hibernation के फायदे - 


1. यह फीचर तब use मे करना suitable होता है जब आपके कंप्यूटर की बैटरी कम हो एवं आपको बाद मे बैटरी पर काम करना हो| Hibernation कम बैटरी पर computer की state को save करने का एक बहुत अच्छा तरीका है| 
2. Hibernation state sleep स्टेट से less पावर consume करता है 
3. जब आप हाइबरनेशन से वापस नार्मल स्टेट मे आते हो तो आपको कंप्यूटर के सभी प्रोग्राम्स एंड फाइल्स उसी स्टेट मे वापस मिलते है जिससे आपका टाइम सेव होता है|