What is RAM (Random Access Memory) in Hindi

RAM (Random Access Memory) Definition in Hindi
RAM , Random Access Memory का शार्ट नाम है| यह कंप्यूटर के द्वारा dynamically एक्सेस करने वाली मेमोरी होती है, जिसमे किसी भी बाइट को कही से भी एक्सेस किया जा सकता है इसलिए ही ये फ़ास्ट होती है| यह कंप्यूटर के motherboard पर mounted होती है एवं जब computer स्टार्ट होता है और उसके प्रोग्राम्स लोड होते है तो वो RAM का use करते है| RAM अक्सर अस्थिर या वोलाटाइल प्रकार की मेमोरी होती है | 
RAM मुखतः दो तरह की होती है –
DRAM (Dynamic Random Access Memory)
SRAM (Static Random Access Memory).
ये दोनों टाइप की RAM data को होल्ड करने की टेक्नोलॉजी मे डिफ़्फेरंट होती है एवं इनका इंटरनल function भी अलग अलग होता है | 

Leave a Reply