USB OTG Cable Means, definition
USB OTG Cable : USB On-The-Go, USB का एक्सटेंशन होता है | USB OTG की फुल फॉर्म USB On-The-Go होती है | यह devices को आपस मे कनेक्ट करने के लिए use करते है |
USB OTG की हेल्प से devices को PC की जरुरत नहीं होती एवं ये आपस मे without PC के कनेक्ट हो सकती है | For Example – अगर डिवाइस OTG compatible हो तो मोबाइल कैमरा को प्रिंटर या स्कैनर से कनेक्ट कर सकते है|
इसके आलावा मोबाइल फ़ोन को USB फ़्लैश ड्राइव, कीबोर्ड या माउस से भी कनेक्ट किया जा सकता है | जब दो USB कम्पेटिबल devices को USB OTG से कनेक्ट करते है तो एक डिवाइस होस्ट एवं एक क्लाइंट की तरह काम करती है | इस प्रकार जब दो devices को USB OTG से कनेक्ट करते है तो ये आपस मे कम्युनिकेशन लिंक से कनेक्शन एस्टाब्लिश करते है | जो डिवाइस इस कनेक्शन लिंक को कंट्रोल करता है उसको मास्टर या होस्ट एवं दूसरे को क्लाइंट या स्लेव कहा जाता है |
USB OTG को मैं अपने स्मार्टफोन पर कैसे Use कर सकता हूँ ?
अगर आपकी डिवाइस USB OTG कम्पेटिबल है तो आपको एक केबल लेकर आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको USB होस्ट कंटोलर के लिए app डाउनलोड करनी होगी | इसके बाद आप अपने फ़ोन को किसी दूसरी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है और वो भी without PC.