Windows 10 features in hindi

Top Windows10 Features in Hindi
1.Start Menu is Back –  Start Menu को वापस से डेस्कटॉप के लोवर लेफ्ट hand कॉर्नर मे new stylish look के साथ दिया गया है| 
windows 10 Start Menu
Windows 10 Start  Menu
2.Windowed Apps – Windows 10 मे app स्टोर को न्यू लुक दिया गया है | जब भी आप windows 10 app store ओपन करेंगे तो यह फुल स्क्रीन की जगह एक न्यू विंडो मे ओपन होगा एवम् यह app store पूरी तरह से mouse friendly भी होगा| 



windows 10 app store
Windows 10 App Store


3.New Browser-Edge – अब आप Internet Explorer को भूल जाए और Windows 10 का नया browser याद रखिये जो की पूरी तरह से नया बनाया गया है | इसके बहुत सारे features मे से एक खास feature है Cortana pop ups| जब आप web search करते है तो cortana supplementary information के साथ आपको guide करता रहता है | इसके साथ आप Edge के inbuilt toolbar use करके presentation एवं  share भी कर सकते है|



Windows 10 Edge
Windows 10 Edge


4.Virtual Desktops –  Windows 10 मे मल्टीप्ल डेस्कटॉप का ऑप्शन दिया है| इसमे अगर आप एक डेस्कटॉप पर किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है एवं उसमे बहुत सारी विंडोज ओपन है तो आप एक और वर्चुअल डेस्कटॉप ओपन कर सकते है जिसमे की आप अपने दूसरे प्रोजेक्ट के लिए काम मे ले सकते है| इस कांसेप्ट को वर्चुअल डेस्कटॉप कहते है| इसमे अगर आप एक डेस्कटॉप को close कर देंगे तो दूसरे डेस्कटॉप के आइटम्स भी एक डेस्कटॉप पर मूव कर जायेंगे | 


Windows 10 Virtual Desktop
Windows 10 Virtual Desktop








5.Cortana – Cortana ने विंडोज 8.1 फ़ोन से डेस्कटॉप version मे एंट्री की है | Cortana start होने से पहले आपके PC information को एक्सेस करने की परमिशन लेती है एवं फिर आपको डेस्कटॉप access मे assist करती है| आप Cortana से text और voice commands से हेल्प ले सकते है | 
Windows 10 Cortana
Windows 10 Cortana


6.Action Center
7.Continuum
8.Xbox Streaming
9.New Command Prompt
10.Revamped core apps

Leave a Reply