सुपरकंप्यूटर क्या होता है | Explain Supercomputer Definition in Hindi
सुपरकंप्यूटर क्या होता है ?
सुपरकंप्यूटर एक special computer है जो की general purpose computer की तुलना मे बहुत high level की calculation व computing perform कर सकता है । इसलिये ही supercomputer उस computer system को कहा जाता है जो की किसी भी समय मे सभी available computer system की तुलना मे सबसे तेज and powerful होता है ।
इस system को वहां पर काम मे लिया जाता है जहाँ पर बहुत ज्यादा power and fast processing के साथ साथ real time task perform करने होते है । Starting मे सुपरकंप्यूटर्स को scientific and engineering applications जिनमे बहुत ज्यादा बड़े databases and high level computation की जरुरत होती थी, मे काम मे लिया जाता था ।
सुपरकंप्यूटर की परफॉरमेंस को कैसे measure करते है ?
Supercomputer की performance को floating-point operations per second (FLOPS) मे measure करते है जबकि ordinary computer को million instructions per second (MIPS) मे calculate किया जाता है ।
Supercomputers कहाँ पर काम आता है ?
सुपरकंप्यूटर्स बहुत powerful एवं expensive होते है इसलिए इनको वही पर काम मे लिया जाता है जहाँ पर specialized applications को इनकी जरूरत होती हो ।
जैसे की quantum मैकेनिक्स, weather forecasting, climate research, oil and gas exploration, molecular मॉडलिंग, animated graphics, fluid dynamic calculations, nuclear energy research, और petroleum exploration इत्यादि।
Normal Computer Vs Super Computer
अगर supercomputer की speed and memory की बात की जाये तो यह exceptional होती है । ये सिस्टम के किसी भी काम को, उस generation के किसी भी सामान्य कंप्यूटर की तुलना मे बहुत फ़ास्ट कर perform कर सकते है । ये ordinary personal computers की तुलना मे हज़ारो गुना fast speed से task को perform करतें है ।
यह सिस्टम arithmetic calculation बहुत फ़ास्ट परफॉर्म कर सकते है इसलिए ही इनको weather फोरकास्टिंग, code-breaking, जेनेटिक analysis and दूसरे वो काम जहाँ पर ज्यादा calculation ज्यादा होती है, use किया जाता है । Supercomputer जितना fast होगा वह उतना ही expensive होगा इसलिए इन्हें बनाना और use करना इतना आसान नहीं होता ।
Supercomputer का OS (ऑपरेटिंग सिस्टम)
ज्यादातर modern supercomputers Linux OS use करते है जिसमे की हर manufacturer अपनी requirement के according OS को change कर लेते है । लिनक्स के आलावा CentOS, bullx SCS, SUSE एंड Cray लिनक्स use किया जाता है ।
TOP500
1993 से सभी fastest supercomputers को उनकी स्पीड के हिसाब से ranking देना शुरू किया गया जिससे की ये जाना जा सके की पूरी दुनिया मे सभी सुपर कंप्यूटर का क्या स्टेटस है । इसके लिए top500 list बनायीं गयी जिसमे उनकी पूरी डिटेल्स डाली जाती है । इसके अनुसार जब भी top500 की updated list public domain मे जारी की जाती है तो उस समय के 500 fastest supercomputer को LINPACK Benchmarks के according list किया जाता है । LINPACK Benchmarks, system floating point computing power को measure करने का एक method है ।
FAQ – सुपरकंप्यूटर
Machine Type | Supercomputer |
Invented By | Seymour Cray |
Year of Invention | 1976 |
Operating System | Linux |
Best Supercomputer Name | Fugaku |
Supercomputer Fugaku सबसे powerful सुपरकंप्यूटर है।
फिलहाल जनसामान्य के लिए सुपरकंप्यूटर बिक्री हेतु उपलब्ध नही है।
सेमूर क्रे ने पहला सुपरकंप्यूटर बनाया था।
हाँ , भारत के पास करीब 15 सुपरकंप्यूटर हैं।
भारत में पहला सुपरकंप्यूटर डॉ पी जी भाटकर ने बनाया था।
सबसे तेज़ भारतीय सुपरकंप्यूटर का नाम परम सिद्धि है।
उम्मीद है की आपको यह Supercomputer In Hindi टॉपिक पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हीं शेयर करें , यदि आई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में बताएं। यह भी पढें :- सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन