हाइब्रिड कंप्यूटर Definition in Hindi | Examples of Hybrid Computer Type प्रकार

डिजिटल Vs एनालॉग कंप्यूटर्स  : Hybrid computer

Hybrid computer analog and digital computer के combination को कहते है | Hybrid computer के बारे मे explain करने से पहले आपको analog और digital computer के बारे मे जानना जरुरी है | आइए जानते है –

एनालॉग कंप्यूटर (Analog computers)

Analog computers केवल एनालॉग data को process करने के लिए काम मे आते है | Analog data generally ब्रेक नहीं होता है (means continuous होता है) जैसे की टेम्परेचर, pressure, voltage, depth आदि | यह किसी physical quantity के continuous changes को measure करता है | For example – car का Speedometer जो की speed को, temperature मे changes को Thermometer की help से, weight को weights machine से measure करते है | Analog computers मे data को directly measure किये जाने वाले instrument से accept किया जाता है और उसके लिए किसी भी numbers को codes मे convert की जरूरत नहीं होती |

Analog computer

Analog computers को किसी भी प्रकार की storage capability की जरुरत नहीं होती क्योकि वो सिंगल आपरेशन मे ही डाटा को measure व् compare कर लेते है | इनपुट को प्रोसेस करने के बाद एनालॉग computer का आउटपुट generally एक continuous सीरीज मे होता है जैसे की कार के Speedometer की रीडिंग या फिर graph और चार्ट के रूप मे |

डिजिटल computer न्यूमेरिक के साथ साथ non-numeric डाटा को भी प्रोसेस कर सकता है | यह arithmetic ऑपरेशन्स को परफॉर्म कर सकता है जैसे की जोड़, घटना, गुणा करना या फिर डिवीज़न एवं इसके साथ साथ सभी प्रकार के लॉजिकल ऑपरेशन्स भी | आज की date मे ज्यादातर available कंप्यूटर digital computers होते है | डिजिटल कंप्यूटर का सबसे अच्छा example है – एकाउंटिंग मशीन्स और कैलकुलेटर्स |

Difference

Digital कंप्यूटर्स का रिजल्ट ज्यादा एक्यूरेट होता है analog कंप्यूटर्स की तुलना मे | Analog कंप्यूटर्स, Digital कंप्यूटर्स की तुलना मे ज्यादा तेज परफॉर्म कर सकते है | 

हाइब्रिड कंप्यूटर क्या है ?

हाइब्रिड कंप्यूटर डिजिटल एवं एनालॉग computers का कॉम्बिनेशन होता है | जब भी हम हाइब्रिड कंप्यूटर की बात करते है तो हम उस विशेष प्रकार के सिस्टम की बात करते है जिसमे की एनालॉग and डिजिटल दोनों कंप्यूटर्स के best features मिलते हो जैसे की यह analog computer की speed से काम करता हो ऐवम digital computer की तरह memory and accuracy रखता हो | Actually Hybrid computer को mainly specialized applications के लिए काम मे लिया जाता है जहाँ पर एनालॉग एंड digital दोनों तरह का डाटा प्रोसेस होता है | जैसे की petrol pump पर fuel flow measurements को quantity and price values मे convert कर सके | अस्पताल के ICU मे एक an एनालॉग डिवाइस को patient’s के blood pressure and temperature measure करने मे काम मे लेते है जो की बाद मे value को digits form मे convert कर देता है |

हाइब्रिड कंप्यूटर के अन्य काम

Hybrid computer और कहाँ काम मे आते है – Hybrid computer को साइंटिफिक कैल्क्युलेशन्स मे, defense ऐवम radar systems के लिए काम मे लेते है |

Note :  ऊपर बताई गयी हाइब्रिड कंप्यूटर की डेफिनेशन के अलावा आज कल हाइब्रिड कंप्यूटर उन कंप्यूटर्स को भी कहते है जिनमे लैपटॉप ऐवम टेबलेट दोनों की functionality होती है | इसका मतलब उन मशीन्स से है जिनमे स्क्रीन के साथ detachable keyboard आते है | जब आपको मशीन को लैपटॉप जैसे use करना हो तो कीबोर्ड लगा रहने दे ऐवम जब आपको टेबलेट की जैसे काम करना हो तो keyboard को हटा ले | ये हाइब्रिड कंप्यूटर यूजर को ज्यादा फ्लेक्सिबल ऑप्शन देती है | नीचे हाइब्रिड कंप्यूटर इमेज देखे – 

हाइब्रिड कंप्यूटर Definition in Hindi | Examples of Hybrid Computer Type प्रकार

Admin

Hindi Techy is a Technology Website which shares information about tech and science in Hindi language. Contact Us Here

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button