Sabse Accha Camera Wala Phone का लिस्ट (Updated September 2023)

4.8
(4)

Sabse Accha Camera Wala Phone का लिस्ट :- नमस्कार दोस्तों , आजकल Mobile Phone में Camera का अच्छा होना ग्राहकों के लिए एक आवश्यक फीचर हो गया है। इस कारण ग्राहकों को लुभाने के लिए smartphone brands अब 200 Megapixel camera वाला मोबाइल भी लॉंच करने लगे हैं।

बता दें दोस्तों की Megapixel के आधार पर यह तय नही किया जा सकता है कि कौन सा कैमरा बेहतर है , बल्कि इसके लिए अन्य कई मापदंड भी ज़िम्मेदार होते हैं। इस लिस्ट में हम आपको 2023 में सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन का पूरा लिस्ट देने जा रहे हैं।

Oneplus 11 5G : मस्त कैमरा वाला फोन

अपने UI के साथ कॉम्प्रोमाइज करने के बाद Oneplus कंपनी ने अपने कैमरा डिपार्टमेंट में बहुत काम किया है। इस क्रम में 7 February 2023 में launch होने वाला Oneplus 11 5G एक अच्छा कैमरा वाला फोन है।

Sabse accha camera wala phone

Back Camera Details

Oneplus 11 5G में आपको 50 Megapixel का Sony IMX581 का OIS Supported camera देखने को मिलता है जिससे आप खराब लाइट कंडीशन में भी अच्छी फोटोज निकाल पाएंगे। इसके अलावा फ़ोन में 48MP का एक ultrawide और 32MP का Telephoto camera दिया गया है । मेन कैमरे से आप 8K 24fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Selfie Camera Details

इस फोन का सेल्फी डिपार्टमेंट भी आपको निराश नही करेगा , जिसमें एक 16MP का EIS Supported silfie camera दिया गया है। हालांकि तुलनात्मक रूप से Oneplus 11 5G का बैक कैमरा ज्यादा बेहतर दिया गया है।

Price and Overview

अच्छे कैमरा परफॉरमेंस के साथ आने वाले इस फोन को आप Amazon पर 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं। दी गयी जानकारी 8GB/128GB वाले वैरिएंट की है , जबकि इसके 12GB Ram वाले varient की कीमत 61,999 रुपये है।

SmartphoneOneplus 11 5G
BrandOneplus
Ram8GB / 16GB
Ram TypeLPDDR5X
Internal Storage128GB/256GB
Display6.7Inch , 120Hz AMOLED , QHD
Display Resolution3216×1440
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2
Battery5000 mAh
Charging100W Supervooc
Operating SystemOxygenOS on Android 13
SecurityIn Display Fingerprint Sensor
Price on Amazon56,999Rs / 61,999Rs

Google Pixel 7 : सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन

वर्तमान में कैमरा सेंसर के साथ ही साथ AI की सहायता से भी फोटोज की प्रोसेसिंग कर के बेहतर इमेज निकाले जाने लगे हैं। इस तरीके से AI के उपयोग में बिना किसी शक के Google बेताज बादशाह है जिसका एक शानदार उदाहरण है “Google Pixel 7“.

Sabse Accha Camera Wala Phone का लिस्ट (Updated February 2023)

Back Camera Details

Google Pixel 7 Pro में आपको 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा देखने को मिलता है जिस से 4K 60 fps तक कि video recording की जा सकती है। इसके अलावा बैक में दो अन्य कैमरे भी दिए गए हैं जिनमे से एक 48 Megapixel का टेलीफ़ोटो और 12 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। इस phone में आपको 30X तक ज़ूम करने का ऑप्शन भी मिलता है।

Selfie Camera Details

यदि आप Selfie lover हैं तो Google Pixel 7 Pro आपको बेहद पसंद आने वाली है। हालांकि मेगापिक्सेल के हिसाब से इसका फ्रंट कैमरा केवल 10.8 MP का ही है लेकिन AI की मदद से यह आपको एक शानदार फ़ोटो देने में कामयाब रहती है। लेकिन यदि आप नेचुरल सेल्फी को अधिक पसंद करते हैं तो यह आपको थोड़ा निराश कर सकती है।

Price and Overview

Google के इस फ़ोन में जम कर AI का उपयोग किया गया है जो अनेकों जगह पर आपका वर्कलोड कम करता है। उदाहरण के लिए इसमें इमेज से ऑब्जेक्ट रिमूव करने का ऑप्शन दिया गया है जो बेहद काम का है। Amazon पर आप Google Pixel 7 Pro (12/128) को 71,170 रुपये में खरीद सकते हैं।

SmartphoneGoogle Pixel 7 Pro
BrandGoogle
Ram12GB
Ram TypeN/A
Internal Storage128GB/256GB/512GB
Display6.7Inch , 120Hz OLED , QHD+
Display Resolution3120 × 1440
ProcessorTensor G2
Battery5000 mAh
Charging23W Fast Charging
Operating SystemPixel UI on Android 13
SecurityIn Display Fingerprint Sensor
Price on Amazon72,799Rs / 97,000Rs

Vivo X80 Pro : Accha Camera Wala Mobile

वर्ष 2022 में लॉन्च हुए Vivo X80 Pro को भी sabse accha camera wala phone में से एक माना जाता है। खास बात है कि कंपनी ने इस फोन में केवल कैमरा के लिए अलग से एक चिप लगा रखा है जिस से और बेहतर क्वालिटी की तस्वीरें खींची जा सकती हैं।

Sabse Accha Camera Wala Phone का लिस्ट (Updated February 2023)
Credit :- Deccan Herald

Back Camera Details

Vivo X50 Pro के बैक में 50MP + 48MP + 12MP + 8MP के कुल मिलाकर चार cameras दिए गए हैं जिनसे बेहतरीन quality की फोटोज कैप्चर की जा सकती हैं। सबसे पहले 50 मेगापिक्सेल वाला main camera है जिस में OIS का सपोर्ट दिया गया है ,साथ हीं इस smartphone से आप 60X तक ज़ूम भी कर पाएंगे।

यदि बात करें वीडियो की तो Vivo का यह premium camera smartphone बेहतरीन cinematic videos कैप्चर करता है जिसमें आपको एक शानदार edge detection देखने को मिलेगा। बता दें कि इसके लिए Vivo ने ZEISS के साथ कॉलेबोरेशन किया था।

Selfie Camera Details

शुरू से हीं Vivo कंपनी अपने Selfie के लिए जानी जाती है और यहां भी इस मोबाइल का फ्रंट कैमरा काफी सुंदर सेल्फी निकाल लेता है। बता दें कि Vivo X80 Pro में 32 Megapixel का Selfie camera दिया गया है । इसके अलावा सेल्फी लेते वक्त आपको कई filters के ऑप्शन भी मिलते हैं जो बेहद काम के हैं।

Price and Overview

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो अनुमान है कि इसी वर्ष (2023) में Vivo X80 pro का successor भी लॉन्च हो सकता है। फिलहाल आप इस फोन को Flipkart पर 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं। लुक के मामले में यह स्मार्टफोन काफी सुंदर दिखता है , साथ ही इसके बैक में फिंगरप्रिंट के दाग भी नही पड़ते हैं।

SmartphoneVivi X80 Pro
BrandVivo
Ram12GB
Ram TypeN/A
Internal Storage256GB
Display6.78Inch , 120Hz AMOLED , QHD
Display Resolution3120 × 1440
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 1
Battery4700 mAh
Charging80W Fast Charging
Operating SystemFUNTOUCH OS on Android 12
SecurityIn Display Fingerprint Sensor
Price on Flipkart79,999Rs

Iphone 13 Series

पिछले साल आई Iphone 13 सीरीज अभी तक मार्केट में नए नए फ़ोन्स को भी कैमरा डिपार्टमेंट में एक अच्छा कम्पटीशन दे रही है। यदि आपका बजट लेटेस्ट iphone लेने का नही है तो आप इसे भी ले सकते हैं ।

Accha Camera Wala Mobile
Credit:-PhoneArena

Back Camera Details

Iphone 13 के Pro और Pro Max वैरिएंट में कुल 3 , जबकि इसके अलावा दो varients में 2 कैमरा देखने को मिलता है। यहां पर Pro Max की बात कर रहे हैं जिसमें 12MP के तीन cameras दिए गए हैं।

सबसे पहले 12MP का Telephoto कैमरा है , फिर 12MP का Wide और अंत मे 12Megapixel का ही एक ultrawide camera लगाया गया है। इसमें आपको 15X तक digital zoom कक ऑप्शन दिया गया है। Wide कैमरा में ƒ/1.8 अपर्चर का लेंस मिलता है जो लो लाइट में भी बढ़िया तस्वीरें निकालने में सक्षम है।

Selfie Camera Details

सेल्फी के मामले में Iphone 13 सीरीज का हर स्मार्टफोन बेहतरीन रिजल्ट्स देता है जिसके लिए इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस वाला selfie camera दिया गया है। इसके अलावा इसमें अन्य कई फिल्टर्स और रिकॉर्डिंग ऑप्शन मौजूद हैं जो आपके एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने का काम करते हैं।

Price and Overview

यदि आप सबसे अच्छा कैमरा फोन लेने के साथ साथ समाज मे अपनी धौंस भी जमाना चाहते हैं तो Iphone 13 Pro Max आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप अपने बजट के हिसाब से इसके Pro या Normal वैरिएंट को भी ले सकते हैं जिनका मूल्य इस से कम है। हालांकि इसका successor लगभग इसी दाम में मौजूद है ,तो हम रिकमेंड करेंगे कि आप इसे न लेकर iphone 14 को लें।

SmartphoneiPhone 13 Pro Max
BrandApple
RamN/A
Ram TypeN/A
Internal Storage512GB
Display6.7Inch , Super Retina XDR display
Display Resolution2778×1284
ProcessorA15 Bionic chip
BatteryN/A
Charging30W Fast Charging
Operating SystemIOS
SecurityFace Recognition
Price on Flipkart1,32,999Rs

Samsung S22 Ultra : Mast Camera Wala Phone

Android Mobiles के ग्रुप में पिछले पूरे साल तक Samsung S22 Ultra हर एक मामले में बेताज बादशाह बना हुआ था। वर्तमान में भी कैमरा परफॉरमेंस को लेकर यह सबसे मस्त कैमरा वाला फोन में से एक है और फिलहाल इसका दाम भी कम हुआ है।

Mast Camera Wala Phone

Back Camera Details

Samsung S22 Ultra में बैक साइड में कुल 4 cameras देखने को मिलता है जिसके अलावा एक अन्य होल सेंसर के लिए दिया गया है। सबसे पहले इसका मेन कैमरा 108MP का है जिस से बेहद शानदार वीडियोज और फोटोज ली जा सकती हैं। इसके अलावा 12MP का एक Ultra Wide और 10MP के अन्य दो टेलीफोटो कैमेराज दिए गए हैं।

पिछले वर्ष S22 अल्ट्रा के कैमरा को 100X ज़ूम के लिए खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी जो अब भी बरकरार है। इस से आप अंधेरे में भी अच्छी तस्वीरे निकाल पाएंगे जो एक बड़ा हाईलाइट है। इसके कैमरा में OIS भी देखने को मिलता है।

Selfie Camera Details

सेल्फी के मामले में Samsung थोड़ी सी दिक्कत करते आया है , हालांकि S22 Ultra में 40 MP का selfie camera दिया गया है जो अच्छी फोटोज ले लेता है। हालांकि यदि आप केवल सेल्फी के लिए इसे लेना चाहें तो आपके लिए यह सबसे बेहतर विकल्प नही है।

Price and Overview

Samsung का यह फ़ोन करीब 1 साल पुराना हो चुका है और साथ ही इसका successor भी इंडिया में launch हो चुका है जिस कारण इसके दाम में आपको कुछ गिरावट देखने को मिलेगी। अगर एक प्रीमियम फोन की तलाश में हैं तो आपको Samsung S22 Ultra ज़रा भी निराश नही करेगा। Amazon पर इसके 12/256 वैरिएंट की कीमत फिलहाल 1,09,999 रुपये है।

SmartphoneSamsung S22 Ultra
BrandSamsung
Ram12
Ram TypeLPDDR5
Internal Storage512GB
Display6.8 Inch , Dynamic AMOLED 2x Display
Display Resolution1440×3088
ProcessorSnapdragon 8 Gen 1
Battery5000 mAh
Charging45W Fast Charging
Operating SystemOneUI on Android 12
SecurityIn Display Fingerprint Sensor
Price on Amazon1,09,999Rs

Iphone 14 Pro Max

Iphone शुरू से हीं camera के क्षेत्र में market leader रहा है। वर्तमान में भी Iphone 14 Pro Max को आप फिलहाल मौजूद sabse accha camera wala phone में से एक मान सकते हैं । हालांकि अधिकतर reviewers द्वारा एक अन्य फ़ोन को 1st पर रखा गया है ।

Mast Camera Wala Phone

Back Camera Details

बैक कैमरा की बात करें तो Iphone 14 Pro Max में कुल 3 cameras देखने को मिलते हैं जिसमे सबसे पहले 48MP का एक मेन कैमरा दिखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें 12MP+12MP के Ultrawide और Telephhoto कैमेराज भी दिए गए हैं। इस बार इसमें 3X Zoom का फीचर भी मौजूद है।

कैमरा डिपार्टमेंट में आपको किसी भी तरह की दिक्कत शायद हीं देखने को मिले , क्योंकि इस क्षेत्र में हमेशा से Apple डोमिनेट करते आया है। यदि आप रील्स या vlog बनाते हैं तो Iphone 14 Pro Max आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

Selfie Camera Details

Iphone 14 Pro Max में पहली बार dynamic island देखने को मिलता है जिसमें छुपा हुआ है 12 Megapixels का एक सेल्फी कैमरा जो Auto Focus के साथ आता है। इससे आप ग्रुप में अभी शानदार सेल्फीज निकाल सकते हैं ।

इसके साथ हीं Iphone13 की तरह हीं इसमें भी कई सारे फिल्टर्स का ऑप्शन देखने को मिलता है जो आपके इसके साथ के अनुभव को बेहतर करेगा। इसके अलावा इस बार नए आईफोन में कैमरा से रिलेटेड अन्य कई फीचर्स भी बढ़ाये हुए हैं।

Price and Overview

सर्वविदित है कि Iphones दुनिया मे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फ़ोन्स हैं। यदि आपके पास अच्छा खासा बजट है और आप ऐसा फोन चाहते हैं जो आपके स्टेटस में चार चांद लगा दे तो Iphone आपके लिए हीं है। अगर आप IOS के साथ कंफर्टेबल न हों तो आगे एक और फोन आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। बरहाल आप आईफोन 14 प्रो मैक्स को Flipkart और Amazon दोनों पर 1,27,999 Rs में खरीद सकते हैं।

SmartphoneIphone 14 Pro Max
BrandApple
Ram6GB
Ram TypeN/A
Internal Storage128 GB
Display6.7 Inch , Super Retina XDR Display
Display Resolution2796×1290 pixels
ProcessorA16 Bionic chip
Battery4323 mAh
Charging27W Fast Charging
Operating SystemIOS
SecurityFace Recognition
Price on Amazon1,09,999Rs

Samsung S23 Ultra : बेस्ट कैमरा फोन

अंत में Sabse Accha Camera Wala Phone के लिस्ट में पहले नंबर पर आता है Samsung S23 Ultra जिसे अनेकों reviewers ने पहला स्थान दिया है। इसे इसी वर्ष भारत में लॉंच किया गया है जो फिलहाल सबसे महँगे फोन्स में से एक भी है।

बेस्ट कैमरा फोन

Back Camera Details

Samsung S23 Ultra में कुल 4 कैमरे मौजूद हैं जो किसी भी एंड्राइड फ़ोन में से सबसे बेहतर माने गए हैं। इसके अलावा एक अन्य सेंसर भी है जो कैमरा जैसा हीं देखने मे लगता है परंतु वह लेजर फोकस के काम आता है। इसमें main camera में एक 200MP का sensor दिया गया है जो हर परिस्थिति में शानदार फोटोज निकाल कर देता है। इसके साथ 10MP का periscope , 10MP का telephoto और 12MP का Ultrawide cameras भी मौजूद है।

इस बार भी Samsung S23 में 100X zoom का ऑप्शन मिलता है जो पिछली बार से ज्यादा बेहतर और क्लियर है। इसके अलावा कैमरे से 8K recording भी की जा सकती है , साथ मे Auto Focus को और एक्यूरेट किया गया है।

Selfie Camera Details

इस बार samsung company ने सेल्फी के मामले में शानदार काम किया है। फोटोज काफी शार्प देखने को मिलते हैं जिसका श्रेय इसके 12MP के f/2.2 अपर्चर वाले selfie camrera को जाता है। बता दें कि आप S23 Ultra के फ्रंट कैमरे से 4K में 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।

S23 Ultra में आपको एक S-Pen भी देखने को मिलता है जिस से आप लिखने के साथ साथ अपने फ़ोन में कैमरा के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं जो आपके एक्सपेरिंस को अलग लेवल पर ले जाने वाली है। कुल मिलाकर इस फोन का कैमरा आपको बेहद पसंद आने वाला है।

Price and Overview

हमारे इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर Samsung S23 Ultra को हीं रखा है। अपने अनुभव से हमने पाया कि यह फोन न केवल कैमरा डिपार्टमेंट , बल्कि अन्य मामलों में भी एक बेहतरीन परफॉरमेंस देता है जो किसी भी यूजर के लिए सबसे आवश्यक है। हालांकि यह हमारा निजी मत है। आप इस मोबाइल के 256GB वैरिएंट को 1,24,999 रुपये में Amazon अथवा Flipkart से purchase कर सकते हैं।

SmartphoneSamsung S23 Ultra
BrandSamsung
Ram12
Ram TypeLPDDR5X
Internal Storage256GB
Display6.8 Inch , Dynamic AMOLED 2x Display
Display Resolution1440×3088
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2
Battery5000 mAh
Charging45W Fast Charging
Operating SystemAndroid 13, One UI 5.1
SecurityIn Display Fingerprint Sensor
Price on Amazon1,24,999Rs

FAQ – Sabse Accha Camera Wala Phone

सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन कौन सा है 

Samsung S23 सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन है।

भारत का नंबर वन मोबाइल कौन सा है?

फिलहाल भारत जा नम्बर वन मोबाइल Iphone 14 Pro Max है।

1 दिन में कितने घंटे मोबाइल चलाना चाहिए?

आमतौर पर एक दिन में 2-3 घंटे हीं मोबाइल चलाना चाहिए वरना यह आंखों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

कौन सा मोबाइल का कैमरा बहुत अच्छा है?

Samsung S23 Ultra , iPhone 14 Pro Max , Vivo X80 Pro का कैमरा बहुत अच्छा है।

सबसे अच्छा कैमरा कितने मेगापिक्सल का होता है?

मेगापिक्सल के आधार पर कैमरा को अच्छा या खराब नही कहा जा सकता है। हालांकि 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी काफी अच्छा होता है।

108 मेगापिक्सल कैमरा फोन

Samsung S22 Ultra 108 मेगापिक्सल का कैमरा फोन है।

उम्मीद है की आपको यह sabse accha camera wala phone की लिस्ट पसंद आई होगा । यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हीं शेयर करें , यदि आई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में बताएं। यह भी पढें :- टॉप 10 इंग्लिश सिखाने वाले एप्प

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

Admin

Hindi Techy is a Technology Website which shares information about tech and science in Hindi language. Contact Us Here
Back to top button