Putty Software क्या होता है ?
यहाँ पर पुट्टी का कोई specific मीनिंग नहीं है | PuTTY एक फ्री एंड open-source टर्मिनल emulator, सीरियल कंसोल एंड नेटवर्क फाइल ट्रांसफर एप्लीकेशन है | यह नेटवर्क के बहुत सारे प्रोटोकॉल्स को सपोर्ट करता है जैसे की SCP, SSH, Telnet, rlogin and raw socket कनेक्शन | पुट्टी की सीरियल पोर्ट सबसे ज्यादा पॉपुलर है एंड नेटवर्किंग professionals सीरियल पोर्ट का use करके किसी रिमोट कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते है |
PuTTY को Microsoft विंडोज OS के लिए बनाया गया था लेकिन बाद मे इसके use को देखते हुए दूसरे OS लिए भी इसके अलग अलग versions develop किये गए | पुट्टी को सबसे पहले Simon Tatham ने बनाया था |
नेटवर्क ऐवम सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के लिए यह बहुत काम की एप्लीकेशन है | जैसे की ऊपर बताया गया है पुट्टी secure remote terminal के बहुत सारे variations को सपोर्ट करता है और SSH encryption key and protocol पर user को control प्रोवाइड करता है | यह xterm, VT102 or ECMA-48terminal emulation के control sequences को emulate (function को reproduce) कर सकता है ऐवम SSH के साथ local, remote, or dynamic port forwarding करना allows करता है | पुट्टी को local serial port कनेक्शन्स के लिए भी use किया जा सकता है |
आप Putty को फ्री मे डाउनलोड कर सकते है – Official website – http://www.chiark.greenend.org.uk/~sgtatham/putty/