What is a QWERTY Keyboard in Hindi | History of Keyboard

0
(0)

QWERTY Keyboard History

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि QWERTY keyboard layout को 1868 मे Sholes and Glidden typewriter ने design किया था जिसे बाद मे उन्होंने 1873 मे Remington को sell कर दिया था | Remington company ने जब इस keyboard layout को अपने typewriters के लिए adopt किया तो ये बहुत तेजी से popular हुआ और आज तो ये पूरी तरह से keyboard का standard बन गया है |

QWERTY Keyboard क्या है : 

QWERTY किसी भी typewriter, phone या computer के keyboard layout को कहा जाता है जिसमे की keys एक specific order मे arrange होती है और वो order है Q – W – E – R – T – Y (निचे image देखे) | ये Q-W-E-R-T-Y keys keyboard मे top लेफ्ट alphabetic line के first six characters होते है and इन keys के बाद मे दूसरी keys आती है | जैसा की आप इस post को read कर रहे है, आप अपने computer या mobile के keyboard को भी देखे |

आपके keyboard मे आपको केवल letters keys देखनी है जो की top left corner से start होती है | आप पाएंगे की ये Q – W – E – R – T – Y से start होते हुए आगे की दूसरी keys आती है | इस तरीके से अगर आप अपने mobile या tablet पर देखेंगे तो notice करेगे की उनमे कोई physical keyboard नहीं होता लेकिन जो software या virtual keyboard है वो भी same QWERTY layout का है means QWERTY keyboard है |

What is a QWERTY Keyboard in Hindi | History of Keyboard

WHY QWERTY and not ABCDE ? 

क्या आपने कभी सोचा है की एक keyboard ABCDE से क्यों start नहीं हो सकते | इसके पीछे एक कारण है की जब ये keyboard Shole ने design किया था तो उन्होंने केवल और केवल mechanical typewriters के बारे मे सोच कर किया था | क्योकि उस time पर mechanical typewriters ही use करना start किया था |

उन्होंने इसको design करने से पहले सभी तरह के keys combination try किये और पाया की QWERTY combination ही best है और बाकी दूसरे combination मे keys जब press की जाती है तो वो typewriter मे fast नहीं चलती and बार बार जाम हो जाती थी लेकिन इस combination मे उनको इस तरह की problem सबसे कम या न के बराबर आयी और speed भी fast and convenient थी | यहाँ पर एक बात पर ध्यान दिलाना जरुरी है की क्योकि ये combination mechanical के हिसाब से design किया गया था वो mechanical के हिसाब से तो सही था लेकिन आज mobile ya software keyboard होने की वजह से jaam जैसी कोई बात नहीं इसलिए आज के लिए ये कहना की ये सबसे best combination है सही नहीं होगा |

What is a QWERTY Keyboard in Hindi | History of Keyboard

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Photo of Admin

Admin

Hindi Techy is a Technology Website which shares information about tech and science in Hindi language. Contact Us Here

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button