सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ

4.4
(21)

अक्सर लोग गूगल पर पूछते हैं कि सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ । इस आर्टिकल में हम आपको इस प्रश्न का उत्तर बताने जा रहे हैं ताकि आपको भविष्य में दूसरे शहर जाने पर भी दिक्कत न हो। फिलहाल हम आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम की जानकारी देंगे , इस तरीके से आप घर बैठे भी समान मंगवा सकते हैं।

वर्तमान में अनजान जगहों पर जाने के बाद sabse pas ki kirana dukaan ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है । यदि आप इस झंझट से बचना चाहते हैं तो आवश्यक है कि आप यह हमारे द्वारा बताए गए तरीके को याद रखें। तो आइए जानते हैं कि वो उपाय क्या है :

Store Type Kirana (Grocery)
Location Near Me
Distance 200-700 metres
Service App Google Maps , JustDial
Timing 6AM-8PM

सबसे पास की किराना दुकान

किराना दुकान का रास्ता खोजने से पहले आवश्यक है कि आप यह जान लें कि उस सबसे पास की किराना दुकान कौन सी है। यह जानकारी मिलने के बाद आपके पास एक से अधिक विकल्प होंगे जिस से आप समान खरीद पाएंगे। यह पता करना ज्यादा मुश्किल नही है , इसके लिए आपको केवल गूगल पर सबसे पास की किराना दुकान सर्च करना होगा।

यह सर्च करने के बाद रिजल्ट्स में आपको उस स्टोर का नाम पता चल जाएगा। अब यदि रास्ता नही मिलता है तो आप दुबारा Google पर उस store का नाम सर्च करें जिस से आपको उसके मैप के साथ नंबर का भी पता चल जाएगा। इसके बाद आप दुकान के मालिक से बात भी कर सकते हैं।

Note :- इसके लिए पहले फ़ोन में Location ऑन करना अनिवार्य है।

सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ

यदि ऊपर की प्रक्रिया आपको मुश्किल लग रही है तो सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता खोजने के लिए निम्नलिखत steps फॉलो करें :

  1. अपने mobile में location को ऑन कर दें
  2. अब गूगल पर Kirana Store Near Me सर्च करें ,
  3. रिजल्ट्स में सबसे ऊपर Google Map दिखेगा ,
  4. गूगल मैप के रिजल्ट्स में More Places पर क्लिक करें।
  5. अब आपको लेफ्ट साइड में direction पर क्लिक करना है
  6. अब गूगल मैप पर रास्ता दिखने लगेगा।

तो ऊपर बताये गए steps को follow करने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने पास के किराना शॉप तक पहुंच सकते हैं। वैसे अगर आप वैसे क्षेत्र में हैं जहाँ ऑनलाइन सुविधाओं का प्रचलन बेहद कम है , तब आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

गाँव में किराना दुकान कैसे खोजें ?

वर्तमान में Google की services अधिकतर गाँव तक भी पहुंच चुकी है लेकिन कुछ जगहों पर स्थिति ऐसी नही है। हालांकि बेहद चांस है कि आप ऊपर बताये गए तरीके से गाँव में भी kirana shop खोज पाएंगे , लेकिन ओल्ड इस गोल्ड होता है।

दोस्तों , यदि ऊपर दिया गया तरीका काम नही करता है तब आपके पास आसपास के स्थानीय लोगों से पूछ लेना हीं सबसे बेहतर विकल्प बचता है। सामान्य स्थिति में Google Map का सिस्टम आपके लिए उपयुक्त है तो उसका उपयोग कर के देखें।

JustDial पर किराना दुकान का रास्ता

गूगल मैप के अलावा JustDial नामक वेबसाइट पर भी आप पास की किराना दुकान खोज सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में यह बेहद काम का साबित हो सकता है। Just dial पर Kirana Shop find करने का तरीका :-

  1. मोबाइल ब्राउज़र में justdial.com ओपन करें ,
  2. left side box में अपने शहर का नाम टाइप कर दें ,
  3. सर्च बॉक्स में Kirana Store टाइप कर search करें ,
  4. आपको पास की किराना दुकान से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
सबसे पास की किराना दुकान तक जाने का रास्ता बताओ

इस तरीके से आप Justdial की मदद से रास्ता के साथ साथ सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी यह भी जान पाएंगे। गूगल मैप की तुलना में यह कम क्षेत्रों की जानकारी दे पाता है , लेकिन इसमें किसी शॉप के बारे में ज्यादा जानकारी दी रहती है।

FAQ – सबसे पास की किराना दुकान

सबसे पास की किराना दुकान का नाम क्या है?

पास के किराना दुकान का नाम आप Google पर मिल जाएगा।

Kirana Store पर क्या मिलता है ?

यहां सामान्य तौर पर घरेलू सामान मिलता है।

किराना सामान कहां सस्ता मिलता है

आपको होलसेल मार्केट में किराना समान सस्ता मिलेगा।

सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुलेगी

सामान्यतः सुबह के 7 बजे के बाद।

उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारे द्वारा बताया गया तरीका पसंद आया होगा। यदि यह काम का लगा हो तो इसे अपने दोस्तों व परिवार वालों के साथ अवश्य शेयर करें। यदि आई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में बताएं। यह भी पढें :- Sabse Accha Camera Wala Phone

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.4 / 5. Vote count: 21

No votes so far! Be the first to rate this post.

Photo of Admin

Admin

Hindi Techy is a Technology Website which shares information about tech and science in Hindi language. Contact Us Here

Leave a Reply

Back to top button