JQuery Kya Hai ? जेक्वेरी का फायदा , उपयोग व अन्य जानकारी

4.5
(2)

इस पोस्ट में हम आपको JQuery Kya Hai से संबंधित आवश्यक जानकारी देने जा रहे हैं। वर्तमान में कंप्यूटर से संबंधित क्षेत्र में इसे काफी उपयोग में लाया जाता है और इस पोस्ट में हम आपको इसकी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं :-

Topic JQuery
Type Computer Toolkit
Invented By John Resig
Year of Invention 2006
Used As JavaScript library
Official Website JQuery.com

जेक्वेरी क्या है ? (What is JQuery in Hindi)

JQuery एक JavaScript टूलकिट है जिसको की बहुत सारे टास्क को कम कोड यूज़ करते हुए ज्यादा आसानी से डिज़ाइन करने के लिए काम मे लिए जाता है । jQuery को John Resig ने 2006 मे “कम लिखो और ज्यादा करो” के मोटिव के साथ डिज़ाइन किया था । वर्तमान यह अपने मोटिव मे कामयाब होते हुए दिख रही है।

साथ हीं यह HTML डॉक्यूमेंट मे आसानी से सेट होते हुए काम करती है। इसके आलावा इसे इवेंट हैंडलिंग एवं वेब डेवलपमेंट मे Ajax से interactions के लिए भी बहुत काम मे लिया जाता है। इस प्रकार jQuery एक lightweight, “कम लिखो और ज्यादा करो“, JavaScript लाइब्रेरी है।

JQuery Kya Hai ? जेक्वेरी का फायदा , उपयोग व अन्य जानकारी

Use of JQuery (जेक्वेरी का उपयोग)

जैसा पहले बताया गया की यह बहुत कॉम्पैक्ट एवं अच्छी तरह से लिखा गया JavaScript कोड है जो की डेवलपर की productivity को बढ़ाता है। डेवलपर छोटे छोटे कोड लिखते हुए critical UI functionality achieve कर सकते है ।

  • यह फ़ास्ट and Lightweight होता है ।
  • यह एप्लीकेशन की परफॉरमेंस को बढ़ाने मे हेल्प करता है।
  • Cross Browser Support : यह ज्यादातर ब्राउज़र के कम्पेटिबल वेब पेज डेवेलप करने मे हेल्प करता है।
  • यह UI रिलेटेड क्रिटिकल functionality को बहुत आसानी से बड़े बड़े कोड लिख्ने बिना अचीव करने मे हेल्प करता है।
  • Customized बिहेवियर को इम्प्लीमेंट करने मे हेल्प करता है।
  • jQuery पर काम करने के लिए नए syntax को सिखने की जरूरत नहीं होती बल्कि केवल सिंपल JavaScript syntax को जानना काफी होता है।
  • इसके लिखे हुए कोड बहुत सिंपल एंड इजी to अंडरस्टैंड होते है।
  • AJAX Support
  • Latest Technology − यह CSS3 selectors एवं बेसिक XPath सिंटेक्स को सपोर्ट करती है।

Features of JQuery in Hindi

JQuery में निम्नलिखित प्रमुख फीचर्स देखने को मिलते हैं :

  • HTML/DOM manipulation
  • CSS manipulation
  • HTML event methods
  • Effects and animations
  • AJAX
  • Utilities
JQuery Kya Hai ? जेक्वेरी का फायदा , उपयोग व अन्य जानकारी

इसके अलावा भी अन्य कई सुविधाओं के साथ JQuery अपने क्षेत्र में वर्षों से अपनी शाख बनाए हुए है। इसका प्रमुख कारण यह है कि तुलनात्मक रूप से बेहद कम काम करने पर भी यह एक बेहतरीन रिजल्ट देने में सक्षम है।

FAQ – JQuery Kya Hai

नीचे हमनें JQuery से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया है। इस क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को यह सब अवश्य जानना चाहिए।

jQuery पर काम करने से पहले आपको क्या आना चाहिए ?

jQuery पर काम करने से पहले आपको HTML , CSS और JavaScript की basic knowledge होनी चाहिए ।

कौनसी कम्पनीज अपने प्रोडक्ट मे jQuery को use करती है?

वर्तमान में Google ,Microsoft ,IBM व Netflix जैसी कंपनीज इसका उपयोग करती है।

उम्मीद है की आपको JQuery Kya Hai टॉपिक पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हीं शेयर करें , यदि कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में अवश्य बताएं।

यह भी पढें :- कंप्यूटर में लूप क्या होता है ?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Photo of Admin

Admin

Hindi Techy is a Technology Website which shares information about tech and science in Hindi language. Contact Us Here

Leave a Reply

Back to top button