What is loop in c programming in hindi
Loop definition in hindi: जब भी आप C programming की बात करते है तो इसमें लूप एक बहुत इम्पोर्टेन्ट कांसेप्ट होता है| लूप, c programming मे ही नहीं बल्कि सभी तरह की प्रोग्रामिंग मे important concept है जिसको programming का बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट माना जाता है| यहाँ पर हम C programming के loop को define कर रहे है|
लूप को प्रोग्रामिंग मे किसी specific set of code or block को बार बार मे (repeat) execute करवाने के लिए use किया जाता है| इसका मतलब है यह है की अगर आप चाहते है की कोई भी कंडीशन जब नहीं पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी टास्क को perform करे और condition पूरी होने पर लूप के बाहर आ जाये or exit करे|
इसका बहुत सिंपल example लेते है की मान लो हमको 1 से 100 तक counting प्रिंट करनी है तो बिना लूप use किये तो हमको 100 times – print स्टेटमेंट, 100 lines मे use करना होगा लेकिन अगर हम लूप use करते है तो हम loop मे एक कंडीशन लगाएंगे की जब तक एक variable की वैल्यू 1 से बढ़ते हुए 100 तक नहीं हो जाती उसकी value को प्रिंट statement से print करे और जैसे ही वैल्यू 100 से ऊपर हो जाए तो लूप से बाहर आ जाये| इसमें हमने वही किया जो हमने लूप की definition मे बताया था की एक कंडीशन मीट आउट होने तक ब्लॉक of कोड execute कराया जाए| यहाँ पर लूप use करने का एक फायदा हुआ की हमको 100 times प्रिंट statement नहीं लिखना पड़ा और लूप की हेल्प से एक बार print statement लिख कर ही 100 times variable की वैल्यू प्रिंट करवा ली|
इसलिए कहा जा सकता है की programming मे लूप किसी कंडीशन मीट आउट होने तक specific ब्लॉक को repeat करने के लिए use किया जा सकता है| Understand loop from below flow chart –
C Programming मे तीन लूप होते है –
- while loop : लूप बॉडी मे जाने से पहले इस लूप की कंडीशन चेक होती है एवं condition true होने पर ही लूप के स्टेटमेंट execute होते है|
- do…while loop : इस लूप मे लूप बॉडी statements कम से कम एक बार execute होते ही है (चाहे condition true हो या false) क्योकि इसमें सबसे पहले लूप के statement execute होते है फिर लास्ट मे condition चेक होती है|
- For loop : यह While लूप की जैसे ही होता है लेकिन इसके फॉर स्टेटमेंट के साथ condition check होने के साथ और भी एक्शन परफॉर्म किये जा सकते है।
Nested Loop : Actually इसको टाइप ऑफ़ लूप नहीं माना जाता क्योकि इस लूप मे for, while or do..while लूप ही execute किये जाते है। जैसे की नाम से पता लग रहा है इसमें एक लूप के अंदर दूसरे लूप को execute किया जा सकता है|
यह भी पढें :- कंप्यूटर क्या होता है ?