हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन कैसे करे | Free online Hindi To English Sentence Translation Tool
Hindi to english sentence translation tool
दोस्तों हमने पहले अपने post मे बताया था की अगर आपको हिंदी typing नहीं आती है लेकिन आप इंग्लिश typing की help से कंप्यूटर मे कुछ लिखना चाहते है तो कैसे करेंगे | लेकिन आज हम आपको बता रहे है की किसी भी हिंदी language को आप इंग्लिश मे grammatically कैसे translate or convert कर सकते है | यहाँ पर आपको ये जानना जरुरी है की इसके लिए आपको internet की जरुरत होगी क्योकि ये translation online होता है | इसके लिए बहुत सारी अलग अलग websites, services provide करती है लेकिन यहाँ पर हम सबसे भरोसेमंद एंड अच्छा टूल Google translation use करेंगे |
अलग अलग languages को अलग अलग language मे translation के लिए google free online translation service प्रोवाइड करता है जिसकी help से आप 100 से ज्यादा languages को translate कर सकते है | आइए देखते है हिंदी को इंग्लिश language मे कैसे translate करेंगे |
Step 1 – सबसे पहले आपके computer का Browser open करे और उसमे Google का URL type या copy करे – https://translate.google.com/
Step 2 – Google translation की website open करने के बाद आप देख्नेगे की आपके सामने दो boxes है ( left and right side box). आपको Left side box मे Language मे – Hindi पर click करना है and right side के box मे English पर click करके select करना होगा | Left side के box मे जब आप कुछ हिंदी मे type करेंगे तो google हिंदी के उस sentence को grammatically English मे translate कर देगा जो की आप right side के box मे English मे देख पाएंगे | जैसे की left side के box मे आपने type किया – ‘आप कौन है’ तो राईट side के box मे यह English मे translate होगा ‘who are you’ |
ऊपर image को देखिये – इस image मे अभी Hindi to English translation किया गया है इसके लिए Left box मे hindi को and right box मे English को select किया गया है | आप इस tool का use करके English to Hindi या दूसरी 100 languages मे translation कर सकते है | इस tool मे आप बोल कर भी hindi/english या किसी और language मे translation कर सकते है लेकिन उसके लिए आपके computer मे Mic होना चाहिए |