What is Dedicated web hosting in Hindi | Difference between VPS vs Dedicated Web Hosting
Dedicated web hosting kyo choose kare ? Technologies एंड इंटरनेट का use बहुत तेजी से बढ़ रहा है जो की आपको unique create करने का chance देती है और अगर आपका web product unique है तो बहुत तेजी से popular भी हो जाता है | इंटरनेट पर वेबसाइट हो host करने के लिए अलग अलग टेक्नोलॉजीज एंड रूल्स है जिनको use करके growing वेबसाइट को Internet पर maintain किया जाता है | जब आपका वेब product तेजी से grow करना start होता है तो आपके product को higher quality standard maintain करने पड़ते है जिसमे सही hosting package choose करना सबसे important है |
अगर आपके पास एक अच्छी website shared server पर host है जो की visitors को attract कर रही है और number of visitors बहुत तेजी से grow कर रहें है तो आपको अपनी website के hosting plan को upgrade करने के बारे मे सोचना पड़ेगा | जब आपकी website shared hosting पर है and आप web hosting upgrade करने की सोच रहे है तो आपके पास दो popular option available होते है – VPS and dedicated hosting |
What is Dedicated Hosting?
Dedicated hosting सर्विस, जिसमे वेबसाइट यूजर या बिज़नेस organization एक पुरे physical server को लीज (or rent) पर लेते है एवं वो सर्वर किसी के साथ भी शेयर नहीं किया जाता | यह shared होस्टिंग की तुलना मे ज्यादा flexible होता है क्योकि सर्वर के हार्डवेयर, OS आदि पर client का फुल control होता है | ये Dedicated servers, data सेंटर्स मे रखे जाते है जो की एक सिक्योर और reliable एनवीरोमेंट होता है | dedicated सर्वर का ओनर हमेशा प्रोवाइडर ही रहता है, client तो सर्वर का monthly और yearly रेंट pay करता है और उसकी सर्विसेज एंड resources use करता है | डेडिकेटेड होस्टिंग सर्वर choose करने के कुछ फायदे मिलते है जो है – हाई performance, सिक्योरिटी, ईमेल स्टेबिलिटी and फुल control |
Dedicated server को control करने के सभी rights client के पास होते है और client, hosting environment को जैसे चाहे वैसे configure कर सकता है लेकिन ये जानना बहुत जरुरी है की कब आपको dedicate server लेना चाहिए, क्योकि अगर आपकी website पर बहुत कम traffic है तो आप shared hosting से और कुछ ज्यादा है जो की शेयर्ड होस्टिंग से मैनेज नहीं कर पा रहें तो VPS होस्टिंग ले सकते है लेकिन अगर VPS होस्टिंग से भी मैनेज नहीं कर सकते तो dedicated server next option हो सकता है | Dedicated web hosting लेने से पहले website and website की requirements को अच्छी तरह से review कर लेना चाहिए क्योकि dedicated hosting environment बहुत expensive होता है एवं technical skill मांगता है लेकिन अगर आपकी company dedicated hosting के जितना revenue generate कर रही है एवं VPS मे आपकी website का traffic manage नहीं हो रहा तो Dedicated hosing is best choice |
VPS and Dedicated hosting के अपने फायदें and नुक्सान है इसलिए hosting choose करने से पहले आपको इनके बारे मे पता होना जरुरी है |
Dedicated hosting Servers क्यों choose करू?
बिना किसी doubt के हम कह सकते है की Dedicated hosting सभी hosting environment मे सबसे high value and rich feature की hosing service है | अगर आप अपनी website के लिए सबसे secure, speedy, best performer, great customization, एवं high traffic को manage करने वाली hosting search कर रहे है तो dedicated solution best option है | Dedicated hosing मे आपको एक पूरा server दिया जाता है जिससे की आप अपनी website को मन मुताबिक manage कर सके | अगर आप चाहते है की hosting provider ही server manage करे तो extra fees देकर Managed Dedicated solutions purchase कर सकते है |
Dedicated hosting लेने का मतलब है high resources की hosting purchase करना जैसे की मन मर्ज़ी का OS, hardware and customer support se special treatment | VPS and shared hosting की तरह, डेडिकेटेड होस्टिंग मे आपके server को कोई share नहीं करता एवं आपकी website का कोई neighbors नहीं होता इसलिए शेयर्ड and VPS की तुलना मे किसी भी प्रकार के वायरस, malware, सर्वर रिबूट and website crash होने के chance बहुत कम हो जाते है |
Dedicated hosting का सबसे बड़ा disadvantage इसकी price है क्योकि अगर आप अपनी requirement VPS से पूरी कर सकते है तो वो dedicated की तुलना मे just half price पर मिल जाएगी |
VPS vs Dedicated?
आपको VPS और dedicated web hosting मे से कौनसी सर्विस लेनी है ये आप अपनी वेबसाइट को रिव्यु करके choose कर सकते है –
- सबसे पहले आपको आपकी website का traffic, performance and resources देखने है | अगर सब कुछ normal है तो dedicated hosting की जरुरत नहीं लेकिन अगर traffic जयदा है और VPS के resources आपकी website के लिए कम पड़ रहें है जिससे website की performance slow हो रही है तो आपको dedicated hosting के बारे मे सोचना शुरू कर देना चाहिए |
- दूसरी बात आपको आपके business की income देखनी है क्योकि dedicated hosting, VPS से महंगी होती है तो आपको ये देखना है की जो cost आप VPS पर spend कर रहे है – क्या उससे ज्यादा dedicated पर host करना आपके लिए reasonable है |
- Dedicated पर host करने से पहले आपको आपकी और आपकी team की technical skills भी देखनी होगी क्योकि dedicated hosting को manage करने के लिए VPS की तुलना मे थोड़ा ज्यादा technical होना चाहिए |
One Comment