क्लाउड स्टोरेज क्या है ? Cloud Storage in Hindi

4.8
(4)

नमस्कार दोस्तों , इस आर्टिकल में हम आपको क्लाउड स्टोरेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल के आवश्यक डेटा को सुरक्षित रूप से सेव कर सकते हैं । यह सभी डेटा internet पर आपके एकाउंट में मौजूद होता है जिसे केवल आप देख सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं :-

What is Cloud Storage : क्लाउड स्टोरेज क्या है?

Cloud storage एक क्लाउड कंप्यूटिंग मॉडल है जिसमे की फाइल्स एंड डाटा को रिमोट लोकेशन के सर्वर्स पर स्टोर किया जाता है एवं जरूरत होने पर उनको कही से भी इंटरनेट की हेल्प से एक्सेस किया जा सकता है । रिमोट सर्वर्स को क्लाउड स्टोरेज कंपनी maintain, operate एंड मैनेज करती है और इसके बदले वो कस्टमर्स से फीस चार्ज करती है ।

कंपनी डाटा स्टोर एवं रिमोट मशीन एक्सेस देने के लिए virtualization टेक्निक्स को यूज़ करती है । इसका मतलब जब भी आप cloud storage की बात करते है तो आप अपनी फाइल्स को अपने लोकल मशीन पर स्टोर करने की जगह पर रिमोट लोकेशन के किसी सर्वर पर ऑनलाइन स्टोर करने की बात करते है जिसको access करने के लिए इंटरनेट होना जरुरी है ।

क्लाउड स्टोरेज क्या है ? Cloud Storage in Hindi
_upscale

क्लाउड स्टोरेज की क्या जरूरत है ?

क्लाउड स्टोरेज सर्विस को यूज़ करने के बहुत सारे कारण हो सकते है जैसे की आपके पास लोकल हार्ड ड्राइव पर स्पेस कम होना, कही से भी फाइल्स को एक्सेस करने की आज़ादी चाहना, डाटा सिक्योरिटी और किसी दूसरे को कही पर से अपने डाटा की एक्सेस देना हो सकता है ।

Cloud storage को यूज़ करने के पीछे एक कारण ये भी हो सकता है की आप अपने डाटा को एक सिक्योर जगह पर रखना चाहते है जिसको access करने के लिए यूजरनाम एंड पासवर्ड की जरूरत हो एंड किसी दूसरे को पता भी नहीं हो की आपका डाटा कहा पर सेव है |

Cloud Storage कैसे काम करता है ?

सबसे पहले आप अपनी जरूरत के अनुसार मार्किट मे उपलब्ध कम्पनीज के अलग अलग प्लान को एक्स्प्लोरर करते है और जब आपको लगता है की कोई प्लान आपकी जरूरत को पूरी कर सकता है तो उस प्लान को आप सब्सक्राइब कर लेते है। जब आप किसी कंपनी की online service को hire करते है और अपना डाटा उस वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करते है तो वो फाइल जब तक आप चाहे वहाँ पर रहेगी एंड क्लाउड सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी आपके डाटा को सिक्योर रखेगी। शार्ट मे कहा जाये तो cloud storage केवल डाटा बैकअप करने के आलावा डाटा को सिक्योर रखने और कही से भी एक्सेस करने की facility को कहते है।

क्लाउड स्टोरेज क्या है ? Cloud Storage in Hindi

Best Cloud Storage in India

भारत में अनेकों क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज देने वाली कंपनियां कार्यरत हैं जिनमे से कई सीमित रूप से फ्री में भी यह सुविधाएं प्रदान करती है। हालांकि अधिक storage की आवश्यकता पड़ने पर आपको इनका कोई प्लान लेना पड़ता है। ये रही Best Cloud Storage in India की लिस्ट :-

  1. Google Drive
  2. ICloud
  3. Mega
  4. Sync
  5. Dropbox
  6. Microsoft One Drive
  7. pCloud
  8. Amazon Drive
क्लाउड स्टोरेज क्या है ? Cloud Storage in Hindi

FAQ – Cloud Storage से संबंधित प्रश्न

नीचे हमने क्लाउड स्टोरेज के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर दिया है जो आपके काम की हो सकती है। इसके अलावा कोई अन्य प्रश्न हो तो कमैंट्स में लिखकर हमें अवगत कराएं :-

क्लाउड स्टोरेज क्या है ?

Cloud storage एक क्लाउड कंप्यूटिंग मॉडल है जिसमे डाटा को रिमोट लोकेशन के सर्वर्स पर स्टोर करके रखा जाता है।

क्लाउड स्टोरेज कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्य रूप से क्लाउड स्टोरेज चार प्रकार के होते हैं – पर्सनल , प्राइवेट , पब्लिक और हाइब्रिड।

क्लाउड स्टोरेज का उदाहरण क्या है?

Google Drive व Icloud आदि क्लाउड स्टोरेज के उदाहरण हैं।

क्लाउड स्टोरेज के फायदे क्या है?

इसमें आपको अपने डिवाइस की स्पेस को उपयोग में नही लाना पड़ता है जो क्लाउड स्टोरेज सबसे बड़ा फायदा है।

क्या क्लाउड सर्विस फ्री है?

आप सीमित रूप से क्लाउड स्टोरेज को फ्री में उपयोग में ला सकते हैं , परंतु यह पूर्ण रूप से फ्री नही होती है।

उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हीं शेयर करें , यदि आई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में बताएं। यह भी पढें :- Dedicated Web Hosting क्या है?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

Photo of Admin

Admin

Hindi Techy is a Technology Website which shares information about tech and science in Hindi language. Contact Us Here

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button