ABS (Anti Lock Braking System) क्या है ? एबीएस का फायदा व नुकसान

4.7
(3)

ABS Kya Hota Hai ? :- नमस्कार दोस्तों , इस पोस्ट में हम आपको एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। वर्तमान में यह हमारे निजी जीवन का हिस्सा बन चुका है इसलिए आवश्यक है कि हम इसके इतिहास से अवगत रहें। तो चलिए शुरू करते हैं :-

What is Anti Lock Braking System in Hindi (एबीएस क्या है ?)

गाड़ियों में ABS को anti-lock braking system or anti-skid braking system के नाम से जाना जाता है । ABS का purpose vehicle की safe driving को ensure करने के साथ साथ better control maintain करना ऐवम dry and slippery surface पर stopping distances को decreases करना है ।

ABS की ख़ास बात है की ये अचानक break लगने पर driver input के अनुसार vehicle के wheels को road surface से ट्रक्टिव contact बनाये रखने मे help करता है । यह wheels को lock (ceasing rotation) होने से prevent करता है व् uncontrolled skidding को भी avoid करता है । 

ABS (Anti Lock Braking System) क्या है ? एबीएस का फायदा व नुकसान
Credit :- My Car Does What

एबीएस की खोज कब हुई ?

ABS को 1929 मे aircraft के लिए design किया गया था लेकिन ये four wheel drive car मे सबसे पहले 1966 मे use किया गया । धीरे धीरे 1980 के बाद से ABS को car मे लगाया जाने लगा और आज के वक़्त मे यह system इतना popular है की हर नयी car मे यह system मिल जाएगा । 

एबीएस के प्रकार (Types of Anti Lock Braking System)

Channels और Sensors की संख्या के हिसाब से एबीएस कुल मिलाकर तीन प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं :-

  1. One Channel, One Sensor
  2. Three Channel , Three Sensor
  3. Four Channel, Four Sensor

One Channel One Sensor

इस प्रकार के एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) में एक सेंसर के द्वारा हीं चारों व्हील्स को मॉनिटर किया जाता है । One Channel One Sensor ABS गाड़ियों के रियर एक्सील में स्थित होते हैं और मुख्य रूप से Pick Up जैसी गाड़ियों में इनका उपयोग होता है।

Three Channel , Three Sensor

थ्री चैनल , थ्री सेंसर एबीएस में 3 channel और तीन sensor लगे होते हैं। इसमें आगे वाले दोनों पहियों के लिए अलग-अलग स्पीड सेंसर लगे होते हैं जबकि पीछेक दोनों पहियों के नियंत्रण के लिये अलग से एक हीं सेंसर installed किया जाता है। यह तुलनात्मक रूप से पुरानी और सस्ती तकनीक है।

Four Channel, Four Sensor

फोर चैनल , फोर सेंसर वाले एबीएस को सबसे अच्छे प्रकार का ABS (Anti Lock Braking System) माना जाता है। इसमें गाड़ी के प्रत्येक पहियों के लिए अलग-अलग सेंसर लगाए जाते हैं । एबीएस की यह तकनीक सर्वाधिक महंगी और बेहतर होती है।

ABS कैसे काम करता है ? Working of ABS in Hindi

Anti-lock Braking System लॉकिंग को डिटेक्ट करने के लिए हर व्हील की स्पीड को मॉनिटर करता रहता है । जैसे ही इसको एकाएक ब्रैकिंग डिटेक्ट होती है तो यह गाड़ी के hydraulic system को pressurizes करता है ऐवम फलस्वरूप brake pads discs के विरुद्ध squeeze करते है जिससे car slow down हो जाती है ।

अगर ABS system को लगता है की एक wheel बाकि के wheels की तुलना मे ज्यादा तेज slow down हो रहा है तो यह automatically hydraulic system के pressure release valve को open करके इस wheel पर brake pressure को reduces कर देता है । ABS में यह ability भी होती है की वापस से hydraulic motor के द्वारा pressure build किया जा सके । यह system बहुत fast react करता है ऐवम यह process per second मे बहुत बार repeat होता है जिससे गाड़ी balance maintain करते हुए stop हो जाती है ।

एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फायदा (Benefits Of ABS in Hindi)

आपने अगर ये सुना है की बिना ABS आपकी कार ज्यादा जल्दी स्लो हो जाती है तो इसमे कुछ सच्चाई लगती है लेकिन in practical terms ABS का फायदा longer braking distances मे देखने को मिलता है ।

ABS kya hai
91Wheels

सड़क पर गाड़ी चलते समय ABS बहुत जरुरी है क्योकि रास्ते मे आये अचानक किसी चीज से टकराने की बजाये यह आपको गाड़ी का बैलेंस बनाये रखते हुए ब्रेक लगाने मे हेल्प करता है जबकि without ABS ये देखा गया है की इस तरह की कंडीशन मे गाडी सामने आयी चीज से टकरा सकती है।

Components of Anti Lock Braking System

ABS system मे नीचे दिए गए कंपोनेंट्स होते है –

  1. कुछ wheel स्पीड सेंसर्स
  2. ब्रेक calipers
  3. hydraulic मोटर
  4. कुछ प्रेशर release वाल्वस
  5. Control module जो की पुरे प्रोसेस से coordinates करता है
Anti Lock Braking System kya hai
Credit :- AutoPortal

FAQ :- एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

Tool Name ABS (Anti Lock Braking System)
Common Name ABS
Full Form Anti Lock Braking System
Used In Vehicles
Year of Invention 1929
Invented By N/A
Number of Types 3
Other Word Anti-skid braking system
एबीएस का मतलब क्या है ?

एबीएस का मतलब एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होता है ।

ABS ka Full Form Kya Hota hai ?

ABS का full form Anti Lock Braking system होता है।

ABS की खोज कब हुई थी ?

वर्ष 1929 में

एबीएस का क्या फायदा है?

यह आपकी गाड़ी के ब्रेक्स को बेहतर गृप देकर आपको सुरक्षा प्रदान करता है।

क्या bikes में भी ABS का उपयोग होता है?

बेशक , वर्तमान में अनेकों bikes में ABS को उपयोग में लाया जाता है।

ABS Kitne Type Ka Hota hai?

ABS कुल मिलाकर तीन प्रकार के होते हैं।

एबीएस के प्रकार क्या है ?

1. Four Channel, Four Sensor
2. Three Channel, Three Sensor
3. One Channel, One Sensor

सबसे अच्छा ABS कौन सा होता है?

सबसे अच्छा ABS Four Channel , Four Sensor वाला होता है।

उम्मीद है की आपको यह Anti lock Braking System In Hindi टॉपिक पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हीं शेयर करें , यदि आई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में बताएं। यह भी पढें :- सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Photo of Admin

Admin

Hindi Techy is a Technology Website which shares information about tech and science in Hindi language. Contact Us Here

Leave a Reply

Back to top button