What does sleep mode do, Explain What is Sleep mode in Laptop or Sleep Mode in Windows
Sleep Mode windows computer की एक power saving स्टेट होती है जो कंप्यूटर की लो पावर स्टेट मे आपके ओपन प्रोग्राम्स एंड फाइल्स को उसी स्टेट मे save करती है | Sleep mode मे कंप्यूटर की current running स्टेट को मेमोरी मे रखने की लिए low power काम मे आती है जबकि आपके कंप्यूटर की किसी भी पार्ट को पावर की जरुरत नहीं होती एवं वो पूरी तरह से turn off हो जाते है | जब वापस आप अपने कंप्यूटर को turn on करते है तो ये कुछ सेकण्ड्स मे ही वापस अपनी पुरानी running state मे आ जाती है | इस स्टेट मे कंप्यूटर को shut down या hibernate करने की तुलना मे ज्यादा पावर की जरुरत होती है |
Sleep mode option तब काम मे लेना चाहिए जब आप बहुत short time के लिए कंप्यूटर से दूर जा रहे है या काम नहीं कर रहे है | इस शार्ट टाइम मे स्लीप मोड आपके लैपटॉप बैटरी or इलेक्ट्रिसिटी save करती है एवं जब आप वापस आ कर स्लीप मोड से रनिंग मोड मे आते है तो आपका कंप्यूटर हमेशा उसी स्टेट मे मिलता है जहा आप उसको छोड़ कर गए थे इसलिए ये टाइम सेविंग मोड भी कहलाती है |
स्लीप मोड से वापस कंप्यूटर को रनिंग स्टेट मे लाने के लिए power button, mouse or keyboard keys press की जा सकती है |