What is social bookmarking in SEO in hindi and how does it work
Understand definition of Social Bookmarking in SEO
Social Bookmarking kya hai : किसी भी website की web presense increase करने ऐवम website को promote करने के लिए Social bookmarking एक बहुत ही important tool है क्योकि SEO के लिए बहुत लोग इसको backlinks के लिए अच्छा तरीका मानते है |
Internet users के लिए Social bookmarking एक ऐसा method है जिसकी help से users internet पर web pages के bookmark को store, organize, search, and manage कर सकते है | एक बार अगर आपने किसी website को किसी popular bookmark website पर bookmark कर दिया or save या store कर दिया तो आप internet की help से कही से भी किसी भी computer से कभी भी उसको access कर सकते है | ये bookmarks public or private दोनों हो सकते है अगर public है तो आपके किये हुए bookmark सभी को visible or accessible होंगे but अगर private होंगे तो केवल आपको visible होंगे |
Social Bookmarking की जरुरत कैसे पड़ी : Internet surf करते वक़्त user किसी अच्छी लगने वाली website को बाद मे पढ़ने के लिए या वापस से refer करने ले लिए कुछ website को browser पर bookmark कर लेते है जिससे की उनको बाद मे पढ़ा या refer किया जा सके लेकिन अगर browser crash हो जाये, आपके computer मे कोई problem आ जाये या फिर आपको बाद ये computer accessible ना हो तो बाद मे आप website को नहीं देख पाएंगे इसका एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन bookmark | आप उस website को internet पर bookmark service provide करने वाली website पर bookmark कर सकते है | इसी purpose के साथ social bookmarking start हुआ था लेकिन बाद मे SEO के लिए भी इसको अच्छा tool माना जाने लगा |
Social bookmarking sites पर bookmark की गयी websites quality backlink के लिए अच्छे source considered की जाती है और ये तो आप सब जानते ही होंगे की quality backlinks website की traffic and Google Page Rank को increase करने मे help करते है | यही reason है की SEO professionals के लिए Social Bookmarking important practice है |
इस प्रकार social bookmarking एक ऐसा system है जिसकी help से किसी website का bookmark save करने के साथ साथ उनको important keywords के साथ tag किया जाता है | ये social bookmarking sites बिलकुल free है लेकिन इन पर एक बार free register करना पड़ता है | एक बार register करने के बाद आप bookmarking start कर सकते है and webpages को save and share कर सकते है | हम यहाँ पर कुछ website को list कर रहे है जिन को की most popular free bookmarking sites consider किया जाता है –
Google+, facebook, Pinterest, twitter, linkedin, Xing.com, Scoop.it, Reddit, Digg, Delicious, Stumbleupon, Metafilter