बूटस्ट्रैप क्या है | What is Bootstrap used for examples templates
Bootstrap meaning in Hindi
Bootstrap एक free एंड ओपन source मोबाइल फर्स्ट फ्रंट एन्ड CSS फ्रेमवर्क टूल है जो की बहुत आसानी से आपको रेस्पॉन्सिव वेबसाइट डेवलेपमेंट मे हेल्प करता है। इसमें टाइपोग्राफी, फॉर्म्स, बटन्स, नेविगेशन एंड दूसरे interface कंपोनेंट्स के लिए CSS एंड ऑप्शन के रूप मे जावा स्क्रिप्ट use किया जा सकता है| आज की तारीख मे बूटस्ट्रैप front end developers के लिए एक बहुत important टूल है|
Why BootStrap – अब एक जो इम्पोर्टेन्ट प्रश्न उठा है वो ये है की बूटस्ट्रैप मे ऐसी क्या खास बाते है जो की बूटस्ट्रैप इतना पॉपुलर हो रहा है और इसको फ्रंट एन्ड वेब डेवलपमेंट के लिए use किया जाता है तो चलिए देखते है बूटस्ट्रैप की कुछ खास बाते –
- बूटस्ट्रैप एक फ्री front-end framework है जो की फ़ास्ट होने के साथ use करने मे भी बहुत easy है |
- बूटस्ट्रैप मे टाइपोग्राफी, फॉर्म्स, बटन्स, tables, नेविगेशन, modals, इमेज और बाकी दूसरी चीजों के लिए HTML and CSS based डिज़ाइन templates के साथ दूसरे optional JavaScript plugins use किये जाते है |
- बूटस्ट्रैप की help से आप आसानी से responsive designs वाली web site डेव्लोपे कर सकते है |
इसके आलावा बूटस्ट्रैप के कुछ और advantage है जो की निचे लिस्ट किये गए है –
1. बूटस्ट्रैप Responsive Grid : बूटस्ट्रैप मे खुद का grid सिस्टम है जिसको use करके आप अपना टाइम सेव कर सकते हो |
2. बूटस्ट्रैप Responsive Images : बूटस्ट्रैप का खुद का कोड होता है जिमसे की current screen size के according images resize होती है |
3. बूटस्ट्रैप Components : Bootstrap मे बहुत सारे अलग अलग components होते है जैसे की – नेविगेशन बार्स, ड्रापडाउन्स , Progress bars आदि | इस तरह से ready made functionality आपके पास हमेशा available होती है | अगर आपको जानना है की और कौनसे features और component बूटस्ट्रैप मे आपको मिलेंगे तो आपको उसके लिए पूरा document पढ़ना होगा |
4. बूटस्ट्रैप JavaScript : इन सभी के आलावा Bootstrap developers को JQuery plugins को use करने के लिए allow करता है | JQuery की वजह से बूटस्ट्रैप और भी ज्यादा अच्छे और rich feature provide करती है |
5. बूटस्ट्रैप Documentation : अगर बूटस्ट्रैप मे किसी भी तरह की problem होती है तो आप बूटस्ट्रैप documentation को use कर सकते है जिसमे की हर एक feature को बहुत अच्छी तरह से explain किया गया है|
इस प्रकार बूटस्ट्रैप reusable and ready code का एक बहुत अच्छा collection है, जो की HTML, CSS, and JavaScript मे लिखा गया है और एक front-end development framework है जिसकी help से developers & designers आसानी से और टाइम ख़राब किये बिना एक अच्छी fully responsive websites design कर सकते है |