Concept of Virtual Machine
Computing मे Virtualization के आने के बाद Virtual machines का use बहुत common हो गया है एवं इसका उपयोग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है | Virtual machine एक software computer or software program है जो की न केवल एक physical computer की तरह काम करता है बल्कि एक physical machine की तरह बहुत सारे task भी perform कर सकता है such as running applications or programs as per demand etc |
Virtualization के software को use करते हुए physical machine पर Virtual machine को (जिसको की host भी कहा जाता है) install किया जाता है | VM को सबसे पहले resources provide किये जाते है जैसे की RAM, drive space, CPU etc एवं उसके बाद OS install किया जाता है | VM पर OS install हो जाने के बाद इसको कोई भी client user इसको एक physical machine की तरह ही अपने computer से access कर सकता है और जरुरत के मुताबिक software or applications install भी कर सकता है | Virtual Machine क्योकि software को use करते हुए host machine पर install की जाती है इसको guest machine भी कहा जाता है | किसी एक host machine पर Multiple virtual machines को create किया जा सकता है |
What is Domain Name (DNS) अच्छे डोमेन नाम कैसे और कहाँ से purchase करे
Advantages of VM –
- हर virtual machine मे एक virtual device होती है जो की physical hardware की functionality provide करने मे help करती है | इससे VM की portability, security and manageability बढ़ती है |
- VM को manage and maintain करना easy है |
- एक Physical Machine पर बहुत सारे अलग अलग OS की VM बनायीं जा सकती है |
- एक Physical machine pr, VM को create करने मे बहुत कम समय लगता है |
- यह application provisioning and disaster recovery provide करती है | आप अपनी VM का backup ले कर रख सकते है and जरुरत पड़ने पर कुछ ही minutes मे वापस से backup को use करके create किया जा सकता है |
जब एक VM बनती है तो उसके साथ कुछ files भी बनती है जो की Physical machine or storage device पर store होती है जैसे की config file, virtual disk file etc.
How do I remove write protection pendrive in Windows 10