What is VLAN : किसी network के एक या एक से ज्यादा LAN मे अगर computer networking devices configured हो ऐवम अलग अलग LAN network segment मे होने के बावजूद आपस मे इस प्रकार communicate कर सकती हो जैसे की सभी devices same wire से एक ही network मे connected हो तो इसको VLAN कहा जाता है | VLAN पूरी तरह से logical network segment होता है इसीलिए ये physical connections की तुलना मे बहुत ज्यादा flexible भी होता है |
VLAN मे सभी workstations, servers and network devices इस तरह से virtual network मे connected होते है की अलग अलग geographical distribution होने के बावजूद इस तरह behave करते है की ये सभी same LAN मे है | VLAN की help से security, scalability and ease of नेटवर्क मैनेजमेंट achieve किया जा सकता है | यदि आपके network मे किसी भी तरह के changes करने की जरुरत होती है तो easily and quickly बिना किसी physical network को change किया जा सकता है For Example – server या workstation node को relocation करना या फिर किसी नयी device को network मे जोड़ना | इस प्रकार VLAN use करने का एक purpose network की performance को increase ऐवम security features को बढ़ाना है |
VLAN कैसे काम करता है : सबसे पहले switch पर VLAN create किया जाता है उसके बाद create की गयी VLAN पर switch के ports को assign किया जाता है | जब switch पर VLAN create करते है तो इसका मतलब है हम switch पर अलग अलग network segment create कर रहे है ऐवम इनको logical groups मे divide कर रहे है जैसे की किसी school मे दो VLAN create किये – एक VLAN teachers के लिए ऐवम दूसरा students के लिए | यहाँ पर दो VLAN create करने का reason ये हो सकता है की हम चाहते है दोनों group आपस मे एक दूसरे से interact नहीं कर सके |
जब आप VLAN create करते है तो निचे दिए गए parameters set करते है –
•VLAN number
•VLAN name
•VLAN type
•VLAN state (active or suspended)
VLAN के फायदे :
- Network communication मे companies additional security apply कर सकती है |
- Network मे network devices को जोड़ना, हटाना या कुछ भी changes करना easy and fast होता है |
- Network को बहुत flexible बनाता है क्योकि software की help से Network professionals centralized environment को easily change कर सकते है चाहे वो किसी भी geographical location पर क्यों न हो |
- Network की performance increase होती है ऐवम latency and traffic load कम होता है |
VLANs also have some disadvantages and limitations as listed below:
- Network को risk ज्यादा होता है क्योकि एक port infect होने पर virus easily अलग अलग network segment मे फैल सकता है|
- Latency को control करने मे WAN से ज्यादा effective होता है लेकिन LAN से कम efficient होता है |
VLAN Trunk Kya hota hai : Trunk port वो port होती है जो की VLAN के network traffic को ले जाने के लिए बनायीं या असाइन की जाती है | इस प्रोसेस को trunking कहा जाता है | एक इंटरफ़ेस पर setup की गयी Trunk port पर एक से ज्यादा VLAN हो सकते है इसी वजह से यह एक से ज्यादा VLAN के ट्रैफिक को same time मे carry कर पाती है | किसी डिवाइस के सभी trunks पर सभी VLAN IDs के access करने की permission होती है |
Very nice