What is ISP definition (Internet service provider) | ISP क्या है
ISP definition (Internet service provider)
ISP definition : ISP एक आर्गेनाइजेशन होती है जो की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करती है | ISP इंटरनेट एक्सेस, Internet transit, domain name registration, web hosting एवं किसी भी दूसरी तरह की इंटरनेट सर्विस भी प्रोवाइड करती है |
ISP इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने के लिए अलग अलग तरह की टेक्नोलॉजी को use करती है| ये Technologies कंप्यूटर modem via टेलीफोन लाइन्स, टेलीविज़न केबल, Wi-Fi Ethernet, फाइबर ऑप्टिक्स हो सकती है|
ये अलग अलग technologies customer की डिमांड के according use की जाती है – जैसे की users or small बिज़नेस can use कॉपर वायर्स via डायल up, DSL,cable modem or ISDN आदी|
ज्यादा डिमांड वाला users or big business हायर स्पीड DSL, Ethernet, metropolitan Ethernet, gigabit Ethernet, Frame Relay, ISDN Primary Rate Interface, ATM (Asynchronous Transfer Mode) and synchronous optical networking (SONET) technologies को use कर सकते है|
ISP को IAPs (Internet Access Providers) भी कहा जा सकता है|