टॉप 10 एक्सेल फार्मूला लिस्ट (Top 10 Ms Excel Formula) जो की आज हम आपको इस post मे बता रहे है ये सभी लोगो के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है । अगर आप नीचे दिए गए formulas को अच्छी तरह से जान लेंगे तो आपके लिए excel मे काम करना बहुत आसान हो सकता है इसलिए एक बार इन formulas को अच्छी तरह से देख ले।
1. SUM Formula:
SUM formula जैसे की नाम से पता चलता है यह numbers को add करने के काम मे आता है| इसकी help से आप 2 या ज्यादा cell मे दिए गए numbers को add कर सकते है | Example :
=SUM(7, 7)
=SUM(A1, B1)
=SUM(A2:B6)
2. COUNT
इस formula की help से यह एक range मे total numbers को काउंट करता है जिसमे केवल numbers हो | Example :
Formula: =COUNT(A5:A10)
3. COUNTA
यह एक रेंज मे जितनी भी Non empty cells होती है उनको count करता है| किसी भी cell मे अगर कोई number हो या character ये सभी को काउंट करता है मतलब ये सभी डाटा टाइप के लिए वर्क करता है –
Formula: =COUNTA(A1:A10)
4. LEN
ये formula किसी भी cell मे number of characters को काउंट करता है फिर चाहे वो स्पेस ही क्यों ना हो| Example –
Formula: =LEN(B1)
5. TRIM
इस formula की help से किसी भी cell मे दी गयी किसी भी स्ट्रिंग or words से पहले के स्पेस को remove ki ja sakti है| यहाँ पर यह ध्यान रखना जरुरी है की ये किसी words के बिच के स्पेस को नहीं trim करता|
Formula: =TRIM(A1)
6. RIGHT, LEFT, MID
इन तीन commands की help से किसी भी cell के किसी भी text या sentences मे से left, right या mid से जितने चाहे character pull किये जा सकते है |
Formulas: = RIGHT(text, number of characters), =LEFT(text, number of characters), =MID(text, start number, number of characters).
7. AVERAGE : AVERAGE
इस formula की हेल्प से किसी भी रेंज of cell के numbers की एवरेज कैलकुलेट की जा सकती है|
8. CONCATENATE
इस function की हेल्प से आप two strings को आपस मे combine कर सकते हो| जैसे की आप इसको use करके किसी user का फर्स्ट नाम and लास्ट नाम को कंबाइन करके शो कर सकते है |
9 . IF STATEMENTS
यह बहुत सारी situations मे useful होता है एवं इसकी help से आप किसी भी case के true और false होने के बाद क्या action perform करना है वो decide कर सकते है | जैसे की आप लिख सकते है =IF(A1>A2, “GOOD”, “BAD”), इसमें अगर A1 is greater then A2 to condition true होगी एवं “Good” output मे प्रिंट हो जायेगा नहीं तो BAD प्रिंट होगा |
10. =VLOOKUP
तो ये वो 10 सबसे महत्वपूर्ण MS Excel Formulas हैं जो प्रायः आपके काम आएंगे और आपके काम को बेहद आसान बना देंगे। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी। यह भी पढ़ें :-