Top 10 English Sikhane Wala App डाउनलोड करें

4.8
(4)

नामस्कर दोस्तों , इस आर्टिकल में हम आपको टॉप 10 English Sikhane Wala App के बारे में बताने जा रहे हैं। यह सभी आप आपको फ्री में Playstore पर मिल जाएंगे , हालांकि इनके pro version के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है। तो चलिए शुरू करते हैं इस लिस्ट को :-

Duolingo : इंग्लिश सीखने वाला एप्प

यदि आप मोबाइल के माध्यम से इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो Duolingo App आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह बेहद साधारण इंटरफ़ेस के साथ आता है जिसमें प्रतिदिन कुछ मज़ेदार टास्क के साथ साथ इंग्लिश सीखने में सहायता मिलती है। यहां पर आप बेसिक लेवल से लेकर एकदम फ़्लूएंट इंग्लिश तक सिख सकते हैं। बता दें कि इस english sikhane wala app को अब तक करीब 100 million से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

App NameDuolingo
Number of Downloads100 Million+
User Rating4.6 Stars
APK Size25MB
Available OnPlay Store

Enguru : फोन पर अंग्रेजी सीखें

Enguru भी एक इंग्लिश सिखाने वाला एप्प है जिसपर English Learning का पूरा कोर्स फ्री में मौजूद है। Ads Free होने के साथ हीं यह एप्प अन्य कई कारणों से स्टूडेंट्स द्वारा पसंद किया जाता है । उदाहरण के लिए इसमें Dictionary , Grammer आदि से संबंधित फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपके किये काफी मददगार हो सकते हैं।

App NameEnguru
Number of Downloads10 Million+
User Rating4.5 Stars
APK Size93MB
Available OnPlay Store

Cake – Learn English

भारत में सर्वाधिक प्रचलित इंग्लिश सिखाने वाले एप्प में एक यह भी है जिसका Advertisement भी आपने कई बार Youtube आदि पर देखा होगा। Cake App में कई स्टेप्स और तरीकों के तहत अंग्रेजी सिखाई जाती है जिसके वीडियोज और क्विज आपको सर्वाधिक आकर्षित करेंगे। वैसे आप इसे सीमित रूप से फ्री में भी उपयोग कर सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से यह एक Paid English Learning App है।

Playstore पर Cake English App को Editors द्वारा चयनित किया गया है साथ हीं इसे यूज़र्स द्वारा भी 4.8 को शानदार रेटिंग प्राप्त है जो इस लिस्ट में सर्वाधिक है। बता दें कि करीब 100 मिलियन लोगों ने इसे डाउनलोड कर रखा है जो इसकी सहायता से इंग्लिश सीखते हैं।

App NameCake
Number of Downloads100 Million+
User Rating4.8 Stars
APK Size15MB
Available OnPlay Store

Busuu : Learn Languages

Basic English Learning apps की बात करें तो Busuu की सहायता से आप बिना Internet के भी ऑफलाइन अंग्रेजी सीख सकते हैं। यह एप्प प्लेस्टोर पर केवल 36 MB में उपलब्ध है जिसे अब तक करीब 10 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। खास बात है ऑफलाइन और इतने कम फ़ाइल साइज का होने के बाद भी Busuu App में एक से अन्य भाषाओं के ऑप्शन मिलते हैं जो बेहद काम के हैं।

App NameBusuu
Number of Downloads10 Million+
User Rating4.6 Stars
APK Size35MB
Available OnPlay Store

Namaste English

Games खेलते-खेलते इंग्लिश सीखने की चाहत है तो आपको Namaste English App को try करना चाहिए। इसमें आपको Beginner , Intermediate और Advance नामक तीन लेवल्स में अंग्रेजी सिखाई जाती है जिसमें विभिन्न प्रकार के मोबाइल गेम्स को उपयोग में लाया जाता है।

English Sikhane Wala Apps सब मे Namaste English को एक बेहद मज़ेदार विकल्प माना जाता है। इसका मुख्य कारण इसके शानदार गेम्स को माना जाता है। बता दें कि अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा लोग इस एप्प को डाउनलोड कर चुके हैं।

App NameNamaste English
Number of Downloads1 Million+
User Rating4.1 Stars
APK Size25MB
Available OnPlay Store

Cambly : इंग्लिश बोलने वाला ऐप

मोबाइल एप्प के माध्यम से अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए आपको एक बार Cambly App भी अवश्य हीं try करना चाहिए। इस एप्लीकेशन में मुख्य रूप से लाइव अथवा उपलोडेड वीडियोज के माध्यम से ट्यूटर्स के द्वारा इंग्लिश सिखाया जाता है। इसमें आपको इंग्लिश बोलने वाले ट्यूटर्स को message करने का ऑप्शन मिलता है जिसके बाद आप उनसे इंग्लिश सीख पाते हैं।

यदि आप थोड़ी बहुत इंग्लिश जानते हैं और आपको मुख्य रूप से अपनी झिझक मिटाते हुए फ्लुएंटली इंग्लिश बोलने का अभ्यास करना है तो इस कार्य मे लिए Cambly App आपके बेहद काम की साबित होने वाली है। हालांकि basic english के लिए हमने कुछ अन्य एप्प्स भी बताए हैं तो उन्हें भी देखें।

App NameCambly
Number of Downloads10 Million+
User Rating4.0 Stars
APK Size47MB
Available OnPlay Store , Apple Store

Babbel : इंग्लिश सीखने वाला ऐप डाउनलोड

इंग्लिश सिखाने वाले एप्प के क्रम में Babbel English Learning App भी बेहद शानदार विकल्प है। इसमें आपको इंग्लिश के अलावा भी कुछ अन्य भाषाएं जैसे Spanish और italian आदि भी सिखाया जाता है। Babbel एक Language Training Program को चलता है जिसमें यह अपने कोर्स के द्वारा आपकी अंग्रेजी सीखने में मदद करता है।

इसमें आपको Paid Program मिलता है जिसमे एनरोल करने के बाद आपको शुरू से एकदम बेसिक लेवल से इंग्लिश सिखाया जाएगा। यह 2012 से कार्यरत application है जिसे वर्तमान में करीब 50 Million से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। बता दें की Babbel को Playstore पर Editor’s Choice का टैग प्राप्त है।

App NameBabbel
Number of Downloads50 Million+
User Rating4.6 Stars
APK Size28MB
Available OnPlay Store

Elsa Speak

यदि आप कुछ रुपये खर्च कर के मोबाइल पर अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो Elsa Speak आपके लिए एक अच्छा टूल हो सकता है। हालांकि यह App मुफ्त में भी उपलब्ध है लेकिन उसमें काफी कम फीचर्स मिलते हैं तो इसका premium version तुलनात्मक रूप से ज्यादा काम का है।

इसमें आपको पढ़ने के साथ साथ अंग्रेजी बोलने का भी ऑप्शन मिलता है जिसमें AI की सहायता से आपके आवाज़ को कैप्चर कर के उसमें त्रुटियों को ठीक करने का उपाय बताया जाता है। यदि आप hesitation का सामना करते हैं तो Elsa Speak App आपके बेहद काम आ सकती है।

App NameElsa Speak
Number of Downloads10 Million+
User Rating4.7 Stars
APK Size30MB
Available OnPlay Store

Hello English

PlayStore पर उपलब्ध Hello English नामक यह english learning mobile app बेहद हीं प्रचलित है और करीब 9 लाख लोगों द्वारा इसे 4.5 की rating प्राप्त है। इसमें आप गुजराती , उर्दू , हिंदी , नेपाली जैसी 22 भाषाओं से इंग्लिश सीख सकते हैं।

Hello English App पर visual और audio दोनों माध्यम में अंग्रेजी सीखने की सुविधा मौजूद है साथ हीं इसमें voice recognition का फीचर भी दिया गया है। आसान शब्दों में कहा जाए तो इस एक एप्प में इंग्लिश सीखने से संबंधित सभी टूल्स डाले गए हैं जो आपके अध्ययन को आसान करेगा।

App NameHello English
Number of Downloads50 Million+
User Rating4.5 Stars
APK Size44MB
Available OnPlay Store

Sentence Master : इंग्लिश सीखने का एप्प

यदि आपकी grammar कमज़ोर है तो Sentence Master आपके लिए एक शानदार अंग्रेजी सीखने वाला एप्प हो सकता है। दरअसल इस App में सेंटेंस सिलेक्शन के आधार पर आपके अंग्रेजी को मजबूत किया जाता है क्योंकि सबसे मुश्किल सही सेंटेंस का चयन ही होता है। उदाहरण के लिए “नाम मेरा राम है” और “मेरा नाम राम है” में दूसरा वाक्य बोलचाल की भाषा मे सही माना जायेगा न कि पहला वाला।

स्पष्ट कर दें कि Sentence Master App आपके लिए तभी काम की हो सकती है जब आपको इंग्लिश का थोड़ा बहुत ज्ञान पहले से हीं हो। यदि बेसिक से शुरू करना हो तो हमने ऊपर अन्य एप्लीकेशन के नाम बता रखे हैं जिनमें आपको शुरू से अंग्रेजी सिखाई जाती है।

App NameLearn English Sentence Master
Number of Downloads1 Million+
User Rating4.4 Stars
APK Size27MB
Available OnPlay Store

FAQ :-

नीचे हमनें English Sikhane wale Apps के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रचलित सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है जो आपके जानकारी के लिए आवश्यक है। इसके अलावा कोई अन्य प्रश्न जो तो आप हमसे कमैंट्स में पूछ सकते हैं ।

इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

इंग्लिश सीखने के लिए Duolingo सबसे अच्छा App माना जाता है।

इंग्लिश सीखने के लिए क्या करें ?

इंग्लिश सीखने के लिए आप ऊपर बताये गए एप्प्स डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अलावा आप कोचिंग भी जा सकते हैं।

क्या मैं इंग्लिश सीख सकता हूं ?

यदि आप इक्षुक हों और मेहनत करने को तैयार हो तो आप इंग्लिश सीख सकते हैं।

मोबाइल से इंग्लिश कैसे सीखे ?

मोबाइल पर ऑनलाइन एप्प और वीडियो से इंग्लिश सीखा जा सकता है।

1 महीने में इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखे?

किसी अच्छे कोचिंग अथवा ऑनलाइन सर्विस की सहायता लेकर 1 महीने में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं।

उम्मीद है की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हीं शेयर करें , यदि आई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में बताएं। यह भी पढें :- इंग्लिश में ट्रांसलेशन कैसे करें ?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 4

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version