शेयर्ड वेब होस्टिंग क्या है ? Shared Web Hosting In hindi

4.6
(9)

Shared Web Hosting in Hindi :- इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि शेयर्ड वेब होस्टिंग क्या होता है। यदि आप एक ब्लॉगर हैं अथवा इस फील्ड में आना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना अति आवश्यक है। सर्वप्रथम आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि होस्टिंग क्या होता है (What is Hosting)।

What is Web Hosting in Hindi (वेब होस्टिंग क्या है ?)

कोई भी इंटरनेट से आपकी वेबसाइट को access कर पाए उसके लिए website की files and databases को internet पर किसी server पर host करना होता है जिसे web hosting कहा जाता है । ये server जिस पर आपकी website files, database and software host होता है, internet से हमेशा connect रहता है एवं internet use करने वाले user कभी भी website को कहीं से भी access कर सकते है ।

जब आप अपनी site को server पर host करते है तो आपके पास सबसे कम budget का एवं popular option shared web hosting मिलता है । उदाहरण के लिए Hostinger , BlueHost आदि इस क्षेत्र में मार्केट लीडर हैं।

Shared web hosting क्या है ?

शेयर्ड वेब होस्टिंग (shared web hosting) उस तरीके के होस्टिंग को कहते हैं जिसमें एक हीं server के resource को एक से अधिक वेबसाइट्स उपयोग करती है। इस क्रम में websites उस server के resources जैसे की memory, storage, cpu, bandwidth आदि को share करती है ।

शेयर्ड वेब होस्टिंग क्या है ? Shared Web Hosting In hindi

यह web hosting मे सबसे popular और सबसे low budget hosting service होती है । इसमें आपके पास आपके hosting account का complete access होता है जिस पर आप ftp या hosting provider के software से account manage कर सकते है । Shared hosting plans की price कम होने का reason है की एक साथ बहुत सारी website एक single server पर host होती है और server के साथ internet bandwidth की cost सभी website owner के बिच share होती है ।

शेयर्ड वेब होस्टिंग किसके लिए है?

यह एक individual and small to medium size business जिन पर बहुत अधिक traffic नहीं होता एवं कम resources की जरूरत होती है के लिए best economical solution है । लेकिन अगर website का traffic increase होता है तो customers के पास VPS, dedicated hosting के option available होते है जिन पर वो switch कर सकते है लेकिन ये shared web hosting की तुलना मे महंगे होते है ।

हो सकता है की shared web hosting आपकी requirements मे fit नहीं होता हो लेकिन shared hosting फिर भी सबसे popular web hosting platform है । यह सभी hosting plans मे से सबसे ज्यादा affordable option है । ज्यादातर individuals, small-medium sized businesses जिनकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं होता है वो shared hosting environment को prefer करते हैं।

Shared Web Hosting का फायदा

नीचे हमनें शेयर्ड वेब होस्टिंग के प्रमुख फायदों के बारे में बताया है ।

  1. Price – यह सभी hosting plans मे से सबसे सस्ती hosting है जिसकी Monthly fees बहुत कम होती है ।
  2. Extendibility – सभी companies shared web hosting मे बहुत सारे plan and package offer करती है । आपकी requirement के according आप suitable package choose कर सकते है ।
  3. Features – आज की date मे competition ज्यादा होने की वजह से hosting provide कम price मे अच्छे features provide कर रहे है ।

Disadvantages of Shared Web Hosting in Hindi

शेयर्ड वेब होस्टिंग के नुकसान निम्नलिखित हैं :-

  1. Performance – अगर आपकी site ऐसी site के साथ host है जिसका traffic कभी भी unexpected बढ़ता घटता रहता है तो वो आपकी website के साथ दूसरी website की performance को भी हिट करता है ।
  2. File Restrictions – Server पर hosted सभी website को web hosting company की guideline or software पर depend होना होता है क्योकि ये shared environment होता है hosting company की security की वजह से आप सभी तरह के script or software install नहीं कर सकते ।
  3. Resource Restrictions –अगर आपकी site shared hosting पर है और popular हो जाती है तो आपकी website पर ज्यादा traffic होने की वजह से कभी भी down हो सकती है क्योकि हक़ीक़त मे resources shared and limited होते है । वेबसाइट down होने का कारण shared environment मे जरुरत के हिसाब से resources एंड bandwidth नहीं मिल पाना है ।
  4. Shared environment मे सभी website अगर normal traffic की हो तभी भी दूसरी website की कमी (poorly built or designed) की वजह से आपकी website की performance or working पर प्रभाव पड़ सकता है । हो सकता है की किसी वेबसाइट पर ऐसी कोई scripts and प्रोग्राम्स रन होते हो जिनको की ज्यादा system resource चाहिए हो तो इस केस मे तो आपकी website suffer करती है ।
  5. अगर shared hosting पर कोई website SPAM script run कर देता है तो आपकी website की security भी risk मे होती है । 

FAQ :- Shared Web Hosting Kya Hai

सबसे बेस्ट शेयर्ड वेब होस्टिंग कौन सी है?

Hostinger व BlueHost की शेयर्ड वेब होस्टिंग बेस्ट मानी जाती है।

शेयर्ड होस्टिंग कब लें ?

यदि आप बिगिनर हैं तो आप शेयर्ड होस्टिंग ले सकते हैं।

Shared web hosting कहाँ से खरीदें ?

Hotinger , Godaddy व BlueHost से शेयर्ड होस्टिंग खरीद सकते हैं।

उम्मीद है की आपको यह Shared Web Hosting Kya hai टॉपिक पर यह आर्टिकल पसंद आया होगा । यदि अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य हीं शेयर करें , यदि आई प्रश्न या सुझाव है तो कमैंट्स में बताएं। यह भी पढें :- Cloud Storage क्या होता है?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.6 / 5. Vote count: 9

No votes so far! Be the first to rate this post.

Photo of Admin

Admin

Hindi Techy is a Technology Website which shares information about tech and science in Hindi language. Contact Us Here

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button