Sabse Pass Ki Dava Ki Dukaan Kahan Hai :- अक्सर लोग गूगल पर पूछते हैं कि सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है । इस आर्टिकल में हम आपको इस प्रश्न का उत्तर बताने जा रहे हैं ताकि आपको भविष्य में दूसरे शहर जाने पर भी दिक्कत न हो। फिलहाल हम आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम की जानकारी देंगे , इस तरीके से आप घर बैठे भी दवा मंगवा सकते हैं।
वर्तमान में अनजान जगहों पर जाने के बाद सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है यह ढूंढना बेहद मुश्किल हो जाता है । यदि आप इस झंझट से बचना चाहते हैं तो आवश्यक है कि आप यह हमारे द्वारा बताए गए तरीके को याद रखें। तो आइए जानते हैं कि वो उपाय क्या है :
Store Type | Dawa Ki Dukaan (Medical Shop) |
Location | Near Me |
Distance | 200-700 metres |
Service App | Google Maps , JustDial |
Timing | 7AM-9PM (Usually) |
सबसे पास की दवा की दुकान
दवा की दुकान का रास्ता खोजने से पहले आवश्यक है कि आप यह जान लें कि उस सबसे पास की दवा दुकान कौन सी है। यह जानकारी मिलने के बाद आपके पास एक से अधिक विकल्प होंगे जिस से आप दवा खरीद पाएंगे। यह पता करना ज्यादा मुश्किल नही है , इसके लिए आपको केवल गूगल पर सबसे पास की दवा की दुकान सर्च करना होगा।
यह सर्च करने के बाद रिजल्ट्स में आपको उस मेडिकल स्टोर का नाम पता चल जाएगा। अब यदि रास्ता नही मिलता है तो आप दुबारा Google पर उस medical store का नाम सर्च करें जिस से आपको उसके मैप के साथ नंबर का भी पता चल जाएगा। इसके बाद आप दवा की दुकान के मालिक से बात भी कर सकते हैं।
Note :- इसके लिए पहले फ़ोन में Location ऑन करना अनिवार्य है।
सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है
यदि ऊपर की प्रक्रिया आपको मुश्किल लग रही है तो सबसे पास की दवा की दुकान कहाँ है खोजने के लिए निम्नलिखत steps फॉलो करें :
- अपने mobile में location को ऑन कर दें
- अब गूगल पर Medical Store Near Me सर्च करें ,
- रिजल्ट्स में सबसे ऊपर Google Map दिखेगा ,
- गूगल मैप के रिजल्ट्स में More Places पर क्लिक करें।
- अब आपको लेफ्ट साइड में direction पर क्लिक करना है
- अब गूगल मैप पर रास्ता दिखने लगेगा।
तो ऊपर बताये गए steps को follow करने के बाद आप बड़ी आसानी से अपने पास के दवा शॉप तक पहुंच सकते हैं। वैसे अगर आप वैसे क्षेत्र में हैं जहाँ ऑनलाइन सुविधाओं का प्रचलन बेहद कम है , तब आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
गाँव में दवा की दुकान कैसे खोजें ?
वर्तमान में Google की services अधिकतर गाँव तक भी पहुंच चुकी है लेकिन कुछ जगहों पर स्थिति ऐसी नही है। हालांकि बेहद चांस है कि आप ऊपर बताये गए तरीके से गाँव में भी medical shop खोज पाएंगे , लेकिन ओल्ड इस गोल्ड होता है।
दोस्तों , यदि ऊपर दिया गया तरीका काम नही करता है तब आपके पास आसपास के स्थानीय लोगों से पूछ लेना हीं सबसे बेहतर विकल्प बचता है। सामान्य स्थिति में Google Map का सिस्टम आपके लिए उपयुक्त है तो उसका उपयोग कर के देखें।
JustDial पर दवा दुकान जाने का रास्ता
गूगल मैप के अलावा JustDial नामक वेबसाइट पर भी आप पास की दवा दुकान खोज सकते हैं। शहरी क्षेत्रों में यह बेहद काम का साबित हो सकता है। Just dial पर Medical Shop find करने का तरीका :-
- मोबाइल ब्राउज़र में justdial.com ओपन करें ,
- left side box में अपने शहर का नाम टाइप कर दें ,
- सर्च बॉक्स में medical shops टाइप कर search करें ,
- आपको पास की दवा की दुकान से संबंधित जानकारी मिल जाएगी।
इस तरीके से आप Justdial की मदद से रास्ता के साथ साथ सबसे पास की दवा की दुकान कब तक खुली रहेगी यह भी जान पाएंगे। गूगल मैप की तुलना में यह कम क्षेत्रों की जानकारी दे पाता है , लेकिन इसमें किसी मेडिकल शॉप के बारे में ज्यादा जानकारी दी रहती है।
ऑनलाइन दवा कैसे मंगाए ?
वर्तमान में यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं और घर से बाहर जाने में सक्षम नही हैं तो आपके पास एक शानदार ऑनलाइन विकल्प भी मौजूद है। अभी कई ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट्स व apps मौजूद हैं जो दवा की होम डिलीवरी करते हैं। इनमें से प्रमुख ऑनलाइन दवा विक्रेता के नाम निम्नलिखित हैं :-
उपर्युक्त वेबसाइट्स भारत के सर्वाधिक प्रचलित ऑनलाइन दवा विक्रेताओं के ऑफिसियल ऑनलाइन स्टोर्स हैं। जिसमे स्वयं टाटा व फ्लिपकार्ट जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल हैं। अतः आप चाहें तो यहां से भी मार्केट से सस्ते दामों में दवा खरीद सकते हैं।
FAQ – सबसे पास की किराना दुकान
सबसे पास की दवा की दुकान का नाम क्या है?
पास के दवा की दुकान का नाम आप Google पर मिल जाएगा।
Medical Store पर क्या मिलता है ?
यहां सामान्य तौर पर दवाइयाँ व मेडिकल किट मिलता है।
दवाई कहां सस्ता मिलता है
आपको होलसेल शॉप में दवा व मेडिकल समान सस्ता मिलेगा।
सबसे पास की दवा की दुकान कब तक खुलेगी
सामान्यतः सुबह के 7 बजे के बाद।
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसन्द आयी होगी। यदि हाँ तो इसे अपने रिलेटिव्स के साथ अवश्य शेयर करें। हमारा पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।