कार या बाइक का VIP Number Plate कैसे मिलेगा ? जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

0
(0)

भारत व विश्व के अन्य क्षेत्रों में गाड़ियों के लिए वीआईपी नंबर प्लेट (VIP Number Plate) का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है। लोग अपने शौक के लिए व कई बार रौब और बाहुबल दिखाने के लिए भी इन नम्बरों को पाना चाहते हैं। आज हम आपको बतायेंगे की आप किस प्रकार खुद के लिए वीआईपी नंबर प्लेट पा सकते हैं।

क्या होता है वीआइपी नंबर प्लेट (VIP Number Plate)?

VIP Number Plate सामान्य नंबर प्लेट्स से थोड़े अलग होते हैं। आम तौर पर कार या अन्य गाड़ियों के नंबर प्लेट्स पर रैंडम नंबर्स होते हैं जबकि VIP Number Plates पर 1111, 2222, 007 , 786 इस प्रकार के खास नंबर्स या खास सीरीज में नंबर्स मौजूद होते हैं।

ध्यान दें कि इन नंबर्स से आधिकारिक रूप से या प्रशासनिक रूप से कोई फायदा नही होता है। यह शौक की चीज़ है व लोग इसे अपने शान या शो ऑफ के लिए लगवाते हैं।

कार या बाइक के VIP Number की कीमत क्या होती है ?

जो नंबर प्लेट जितना अधिक रेयर होता है उसकी कीमत उतनी अधिक होती है। सामान्यतः यह जनरल वाहन नंबर से दस गुना से सौ गुना तक महंगी होती है, हालांकि इसकी कोई लिमिट नही होती।

वीआईपी वाहन संख्या का मूल्य बाइक या चार पहिया वाहन के हिसाब से बदल सकता है। VIP Number Plate के लिए आपको इसकी नीलामी में भाग लेना पड़ता है जिसमें सर्वाधिक बोली लगाने वाले को यह नंबर आलॉट किया जाता है।

VIP Number Plate कैसे मिलेगा ?

इसके लिए आपको सर्वप्रथम अपने राज्य (state) के परिवहन विभाग में आवेदन करना होगा। यह आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन किया जा सकती है। वीआईपी नंबर प्लेट पाने के निम्न चरण हैं :

  1. राज्य परिवहन विभाग में आवेदन करें
  2. आवेदन शुल्क भर दें
  3. VIP Number की नीलामी में भाग लें
  4. इक्षुक नंबर पर सर्वाधिक बोली लगाएं
  5. नीलामी जितने पर वह नंबर आपको अलॉट कर दिया जाएगा।

उपर्युक्त विधि द्वारा आप अपने कार , मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहन के लिए वीआईपी नंबर पा सकते हैं।

FAQ – VIP Number Plate

सिंगल डिजिट नंबर ‘1’ वर्तमान में उपलब्ध नही है। हालांकि इसकी कीमत विश्व भर में करोड़ो में है।

9999 नम्बर प्लेट के लिए आपको न्यूनतम 1 लाख रुपये देने पड़ सकते हैं। यह मूल्य नीलामी के हिसाब से बढ़ सकता है।

वीआईपी नंबर परिवहन विभाग में आवेदन कर के नीलामी मे भाग लेकर खरीदे जाते हैं।

सबसे महंगी नंबर प्लेट P7 है जिसे दुबई में 122.6 करोड़ रुपये (लगभग) में खरीदा गया था।

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य सांझा करें। अपना समय देकर हमारा पेज विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version