क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन के कैमरे के पास छेद क्यों होता है ? ये है असली कारण !

0
(0)

आपने शायद गौर किया होगा कि महँगे मोबाइल्स में और ज्यादातर Iphones में मोबाइल के कैमरे के नजदीक एक छोटा सा होल होता है। अधिकांश लोग इस होल (छेद) को कैमरा के पास क्यों दिया जाता है इसके पीछे का कारण नही जानते।

इस पोस्ट में हम आपके साथ यही जानकारी सांझा करने जा रहे हैं। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि यह किस तरह आपके मोबाइल फ़ोन को उयोग करने के अनुभव को बेहतर बनाता है।

कैमरा से संबंधित नही होता यह होल !

स्मार्टफोन के रियर कैमरा के पास दोये जाने वाला यह होल दरअसल कैमरा से ज्यादा संबंधित नही है। दरअसल यह मुख्य रूप से नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन तक आवाज़ पहुंचाने के लिए दिया गया छेद होता है। इसके नीचे माइक्रोफोन लगा होता है जो आस पास के अनावश्यक आवाज़ को सिस्टम माइक्रोफोंसे पृथक करता है।

सामान्य शब्दों में समझा जाये तो यह आपके आवाज़ को क्लियर करता है और इसकी अनुपस्थिति में यदि आप आवाज़ रिकॉर्ड करें या किसी से कॉल पर बात करें तो अत्यधिक अनावश्यक आवाज़ को भी मेन माइक्रोफोन रिकॉर्ड कर लेगा।

हर तरह की रिकॉर्डिंग को बनाता है बेहतर !

इस छेद की मदद से हीं नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन काम कर पाता है। अतः यदि आप आवाज़ रिकॉर्ड करते हैं तो उसकी क्वालिटी भी बेहतर आती है। इसके अलावा यह कैमरा से भी कुछ हद तक संबंधित है , लेकिन बेहद कम।

दरअसल कैमरा का काम वीडियो अथवा फ़ोटो रिकॉर्ड करना है लेकिन वीडियो अधूरा है आवाज़ के बिना। इसलिए वीडियो की आवाज़ को बेहतर बनाने में भी यह छेद मदद करता है। इस प्रकार कैमरा से संबंधित न होकर भी यह कुछ हद तक उस से सम्बंधित हो जाता है।

यह छेद कैमरा के पास न होकर अन्य स्थानों पर भी हो सकता है। यह मोबाइल के डिज़ाइन पर निर्भर करता है। अनुमान है आपको यह जानकरी पसन्द आयी होगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Exit mobile version