Computer uses upyogita and importance in our life
Computer uses, कंप्यूटर की उपयोगिता or computer importance in our life जानने से पहले आपको ये जाने जरुरी है की कंप्यूटर क्या होता है | कंप्यूटर के बारे मे जानने के लिए आप इस लिंक पर जाये और पढ़े – What is computer | आज के समय मे हमारी लाइफ मे कंप्यूटर की उपयोगिता बहुत ज्यादा बढ़ गयी है और हम कंप्यूटर पर बहुत ज्यादा depended भी हो गए है|| आज से कुछ सालो पहले भारत मे जहाँ पर कंप्यूटर का उपयोग limited था वही अब यह हर field मे compulsory हो गया है| कंप्यूटर के बिना अब किसी भी तरह का automation task possible नहीं है| Read Also – What is Software
कंप्यूटर एक electronic device है जो की हमारी लाइफ मे एक मैजिकल डिवाइस की तरह से काम करता है| आज जब चाहे घर बैठे बैठे किसी भी travel के लिए टिकट बुक करा सकते है, bank से पैसे transfer कर सकते है, online purchasing कर सकते है, किसी भी तरह की tough calculation करनी हो या office का कोई भी काम, सभी कंप्यूटर की help से बड़ी आसानी से किये जा सकते है| आज की date मे computer एक option न रहकर लाइफ का mandatory पार्ट हो गया है| आज इस दुनिया मे यह लगभग इम्पॉसिबल है की कोई भी कंप्यूटर के बिना अपनी लाइफ easily चला सकता है| कंप्यूटर केवल एक हार्डवेयर डिवाइस नहीं यह सॉफ्टवेयर के कॉम्बिनेशन से चलता है और जब भी कंप्यूटर पर कोई टास्क परफॉर्म करना हो तो उसके लिए दोनों का कॉम्बिनेशन होना जरुरी है| हर किसी specific काम के लिए अलग अलग technology को use करते हुए सॉफ्टवेयर बनाये जाते है और कंप्यूटर पर install किये जाते है जिससे की वो काम किया जा सके | आज कल तो mobile app बहुत पॉपुलर हो गयी है और mobile app use करके बहुत सारे टास्क perform किये जाते है| आइये देखते है की कंप्यूटर को use करके क्या क्या काम किया जा सकता है – Important computer uses :-
computer uses in different fields-
1) E-Commerce and online marketing (ऑनलाइन खरीद-फरोख्त)- कंप्यूटर के आने के बाद e-commerce or ऑनलाइन मार्केटिंग मे बहुत बड़ा बूम आया| आज से कुछ सालो पहले तक हम सोच भी नहीं सकते थे की हम घर बैठे बैठे किसी भी तरह का सामन purchase कर सकते है लेकिन आज घर का छोटे से छोटे सामान से लेकर बड़ी सी बड़ी जरूरत के सामान को हम कंप्यूटर से ऑनलाइन शॉपिंग करके परचेस कर सकते है| एक survey के अनुसार ऑनलाइन शॉपिंग industry 20-25% ग्रोथ के साथ हर साल बढ़ रही है| ऑनलाइन शॉपिंग मे electronic बैंकिंग बहुत बड़ा role play कर रही है| आप घर बैठे बैठे कोई भी सामान परचेस करने के साथ साथ ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है और यह सब संभव हुआ है कंप्यूटर की वजह से|
Read Also –
2) Education field (शिक्षा क्षेत्र)- अब जब computer सभी जगह एक बड़ा role play कर रहा है तो सबके लिए कंप्यूटर सीखना भी जरुरी हो गया है| इसलिए ही अब सभी schools व् colleges मे कंप्यूटर सिखाया जाता है एवं कंप्यूटर को use करते हुए अलग अलग technologies भी सिखाई जाती है । Computer की help से छोटे से बच्चे को चाहे paint brush or poem सीखनी हो या college के स्टूडेंट को animation course सीखना हो, कंप्यूटर बहुत हेल्प करता है। एजुकेशन मे कंप्यूटर का उपयोग केवल कंप्यूटर सिखाने तक ही सिमित न हो कर बल्कि इसका उपयोग सभी तरह की education टीचिंग मे बढ़ रहा है। चाहे इलेक्ट्रिकल साइंस हो या ऑटोमोबाइल, चाहे स्पेस रिसर्च हो या सॉफ्टवेयर कोर्स किसी भी फील्ड मे अलग अलग technologies को सीखने के लिए कंप्यूटर और नए नए सॉफ्टवेयर use किये जा रहे है कंप्यूटर का उपयोग करते हुए सिखाने से स्टूडेंट्स creatively with visualization के साथ चीजों को सिख सकते है। जब क्लासरूम मे कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है तो स्टूडेंट्स के mind मे creativity एंड imagination बढ़ती है। Teaching के लिए अलग अलग तरह के ड्राइंग टूल्स सॉफ्टवेयर, स्प्रेडशीट, ऑडियो, वीडियो एवं पावर पॉइंट presentations काम मे लिए जाते है। इससे स्टूडेंट्स सब्जेक्ट को deeply and accurately सिख सकते है ।
3) Business (व्यापार क्षेत्र) – आज की तारीख मे कोई भी व्यापार बिना कंप्यूटर के सोचा भी नहीं जा सकता| शुरू मे जब computer का उपयोग start हुआ तो कंप्यूटर को व्यापार के लिए केवल support सिस्टम माना जाता था लेकिन अब कंप्यूटर के बिना business operation perform ही नहीं किया जा सकते| आज पूरा व्यापार computer से ही manage and control होता है| Businesses and companies कंप्यूटर की हेल्प से मार्केटिंग, व्यापार प्लानिंग, कस्टमर डाटा स्टोरेज, इन्वेंटरी, एकाउंटिंग, कम्युनिकेशन, बैंकिंग, ट्रांसक्शन आदि सभी काम करते है| व्यापार, एम्प्लाइज को hire करने के लिए and उनको मैनेज करने के लिए भी computer and internet का उपयोग करते है|
4) हॉस्पिटल्स एंड हेल्थ मैनेजमेंट क्षेत्र: दूसरे क्षेत्र के साथ साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र मे भी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है एवं हेल्थ केयर के लिए नए नए टूल्स एंड सॉफ्टवेयर बनाये जा रहे है| आज ज्यादातर सभी तरह की मेडिकल इनफार्मेशन digitized हो गयी है| कंप्यूटर एवं Software की सहायता से बीमारी का पता लगाया जा रहा है एवं उनके लिए treatment plan तैयार किये जाते है| कम्प्यूटर्स को हेल्थ रिसर्च, डिजीज पता लगाने मे, ऑपरेशन्स एंड सर्जरी मे use किया जाता है|
कंप्यूटर का उपयोग हॉस्पिटल्स मे करने से डॉक्टर्स एंड पेशेंट्स दोनों को फायदा है| अस्पताल, पेशेंट्स के ट्रीटमेंट रिकार्ड्स के साथ उनकी दवाईयों को डेटाबेस मे सेव करके रखते है जिससे की आगे जब भी पेशेंट्स वापस आते है तो डॉक्टर्स उनके पुरानी बीमारी एंड मेडिसिन इनफार्मेशन, कंप्यूटर मे देख कर आगे का इलाज करते है। डॉक्टर्स कम्प्यूटर्स का use करके पेशेंट्स की बीमारी को पता लगा कर उसका तेजी एवं सही समय पर इलाज शुरू कर सकते है| इसके लिए बहुत सारी मेडिकल applications एंड हार्डवेयर devices काम मे ली जाती है| कंप्यूटर एवं ऐसी एप्लीकेशन को use करके diseases का पता लगाने से लेकर ब्लड, यूरिन, ब्रेन टेस्टिंग एवं दूसरी बॉडी स्कैनिंग आसानी से की जा सकती है|
Read Also – इंटरनेट क्या है
नेटवर्क टोपोलॉजी और उसके प्रकार
5) Entertainment (मनोरंजन क्षेत्र) – जब से कम्प्यूटर्स का उपयोग बड़ा है तब से इनको दूसरे fields के साथ entertainment इंडस्ट्री मे बहुत ज्यादा उपयोग किया जाने लगा है| entertainment इंडस्ट्री मे चाहे वो movies हो या फिर कंप्यूटर गेम्स, सभी जगह कंप्यूटर काम मे आता है| कंप्यूटर का उपयोग करके अच्छे से अच्छे एनीमेशन effect क्रिएट किया जा सकते है जिनको की movies मे उपयोग करते है|
6) Defense (रक्षा क्षेत्र) – कंप्यूटर का उपयोग सभी filed मे है लेकिन जब से defense मे computerization हुआ है तब से defense की ताकत बहुत बढ़ गयी है| Defense मे UAV, air-crafts, Missiles control करने के साथ दुश्मन की सही location का पता लगाने के लिए भी कंप्यूटर का बहुत उपयोग किया जाने लगा है| कम्प्यूटर्स को इनकमिंग missiles का पता लगाने मे, बैटल मैनेजमेंट सिस्टम्स मे, logistic, टैंक्स कण्ट्रोल, एवं दुश्मन force को टारगेट करने के लिए उपयोग किया जा रहा है |
7) Science and research (विज्ञानं क्षेत्र) –आज जब सब कुछ computer से होता है तो विज्ञानं को बिना technology and computers के सोच पाना भी संभव नहीं है| Computer invention से पहले भी science पर काम होता रहा है लेकिन जब कंप्यूटर invent हो गए तो science एंड technology की अपार सम्भावनाओ ने इसको कर हर filed मे हर काम कर पाना सम्भव बना दिया| विज्ञानं मे बहुत कुछ डाटा कलेक्शन, interpretations and experiments पर निर्भर करता है| किसी भी तरह का experiment करना हो तो उसके लिए equipment की जरूरत होगी एवं सबसे basic equipment कम्प्यूटर्स एंड सॉफ्टवेयर है| कंप्यूटर की हेल्प से scientists अनगिनत इनफार्मेशन को स्टोर कर पाते है एवं बाद मे उस information को review करके उस पर action or experiments perform कर पाते है | कंप्यूटर की help से विज्ञानं के उपयोग का सबसे बड़ा उदहारण स्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी है | कम्प्यूटर्स के बिना स्पेस को इतने करीब से जान पाना और उस पर research कर पाना बहुत मुश्किल था |
8) Banking sector – जिस तेजी से पूरी दुनिया मे हर चीज का व्यावसायिकरण हुआ है उससे तेजी से बैंक पर निर्भरता भी बड़ी है लेकिन बैंक ने अपने आपको अपग्रेड करते हुए इस व्यावसायिकरण मे पूरी तरह से सहयोग किया है। आज कम्प्यूटर्स को बैंक मे use करते हुए आप घर बैठ बैठ पैसे किसी को ट्रांसफर कर सकते है, किसी से पैसे मंगवा सकते है यहाँ तक अगर आप बैंक मे जाये बिना पैसे निकलना चाहे तो अपने घर के पास ATM से पैसे भी निकल सकते है। ये सभी काम कम्प्यूटर्स की सहायता के बिना सोचना भी असम्भव था। बैंक मे computers के आने से काम की शुद्धता बढ़ने के साथ गति भी बड़ी है।
Read Also – Router क्या है
Repeater and Modem क्या होते है
Windows Operating system क्या है
how to know host name from Ip address
To know your machine name – 1. Open command Prompt 2. type Ipconfig /all (it will show your machine name, ip, dns, dhcp and other info).
To know other machine host name – 1. Open command Prompt 2. type nbtstat -A ipaddress. You can also use this link to know more about this – http://hinditechy.com/know-hostname-ip-address/