What are the characteristics of a computer system PDF कंप्यूटर की विशेषताएं

Features and characteristics of a computer system in Hindi

Computer ki Vishestae in Hindi : आज की तारीख मे कंप्यूटर की विशेषताओं की वजह से यह हमारी लाइफ का इतना इम्पोर्टेन्ट पार्ट हो गया है की आप चाह कर भी इसको भूल नहीं सकते | कंप्यूटर की विशेषताएँ ही कंप्यूटर को पॉपुलर बनाती है | कंप्यूटर एक ऑटोमेटेड इलेक्ट्रिक डिवाइस है जो तेज गति से बिना किसी गलती के सारे काम बिना थके कर सकता है| ये ही इसकी विशेषताएं है, आईये देखते है कंप्यूटर की सभी विशेषताएं विस्तार से (Characteristics of a Computer System) –

High Speed तेज गति : कंप्यूटर बहुत फ़ास्ट स्पीड से सभी टास्क परफॉर्म कर सकते है और धीर धीरे टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ कंप्यूटर की गति बढ़ रही है | जहाँ पर बड़ी बड़ी कॅल्क्युलेशन्स को हम लोग पूरा करने मे घंटो लगाते है वही काम कंप्यूटर कुछ सेकंड्स मे कर सकता है |

Read Also –Computer uses

Read Also – What is Software

Diligence लगन : जैसे की आपको पता है की कंप्यूटर एक मशीन है कोई जीवित चीज नहीं इसलिए ही कंप्यूटर सभी काम बड़ी तेजी से बिना थके तत्परता से कर सकता है | कंप्यूटर को दिया जाने वाला टास्क कितनी भी बार रिपीट कराया जा सकता है उसमे कंप्यूटर को कोई थकान नहीं होती और एकाग्रता से बिना रुके लबे समय तक काम कर सकता है |

Accuracy शुद्धता : कंप्यूटर को दिए जाने वाले काम के सभी रिजल्ट बिलकुल एक्यूरेट होते है और उनमे गलती होने का कोई चांस नहीं होता | इसका सीधा सा कारन है की कंप्यूटर का ऑटोमेटेड होना है मतलब कंप्यूटर को दिए गए सभी काम सॉफ्टवेयर या सेट ऑफ़ इंस्ट्रक्शंस के द्वारा परफॉर्म होते है | कंप्यूटर से आने वाले रिजल्ट मे तभी गलती होगी जब की इनपुट गलत दिया हो या फिर प्रोग्राम मे कही गलती हो नहीं तो कंप्यूटर एक्यूरेसी लेवल 100 % होता है | इसलिए कंप्यूटर के लिए ये कहा जाता है  – Garbage in Garbage out | 

Reliability विश्वसनीयता:– जैसे की ऊपर बताया गया की कंप्यूटर तेज गति से पूरी शुद्ता के साथ काम करता है इसलिए इसको एक रिलाएबल डिवाइस माना जाता है और इसी वजह से कंप्यूटर को लगभग सभी इम्पोर्टेन्ट जगह जैसे बैंकिंग, बिज़नेस, अनुसन्धान आदि जगह काम मे लिया जाता है | 

Characteristic of a Computer in Hindi

Computer Characteristic

Versatility बहुमुखी : कंप्यूटर एक बहुमुखी मशीन है जिसका मतलब है की इसको अलग अलग तरह के काम करने मे महारथ है | इसी वजह से कंप्यूटर को अलग अलग क्षेत्रों मे अलग अलग तरह के काम के लिए प्रयोग मे लिया जाता है जैसे एजुकेशन, बैंक, ऑफिसेस, मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन, रिजर्वेशन होटल्स, फोरकास्टिंग आदि |

storage capacity संग्रहण क्षमता : कंप्यूटर मे हम सभी तरह का डाटा स्टोर करके रख सकते है | कंप्यूटर मे कितना डाटा स्टोर होगा यह इस बात पर निर्भर करता है की हम कितना स्टोर झमता का हार्डवेयर उपयोग मे ले रहे है | एक बार कंप्यूटर मे डाटा स्टोर करने के बाद इसको बाद मे किसी भी जरूरत के लिए वापस उपयोग किया जा सकता है |

No intelligence –  कंप्यूटर मे खुद का कोई भी दिमाग नहीं होता और ये केवल दिए गए निर्देशों को फॉलो करता है | यह इसकी विशेषता मानी जाती है क्योकि इसी वजह से यह हमारे दिए गए निर्देशों पर काम करता है| एक बार आप कंप्यूटर के किसी टास्क को स्टार्ट कर दे तो फिर ये set of instructions को follow करते हुए टास्क को कम्पलीट करता है |

Read Also – कंप्यूटर क्या होता है

Read Also – कंप्यूटर पार्ट्स

Read Also – इनपुट एंड आउटपुट Devices

Read Also – ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है

Characteristics of a Computer System

Leave a Reply