Cloud Computing Characteristics in Hindi | Essential विशेषताये

Characteristics of Cloud Computing in Hindi

Cloud computing विशेषताये : क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे मे आज हर जगह चर्चा है और हर कोई क्लाउड कंप्यूटिंग को एक्स्प्लोर कर रहा है तो चलिए आज हम भी आपको क्लाउड कंप्यूटिंग की कुछ खास विशेषताओं या characteristics के बारे मे बताते है। वैसे हमने क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे मे एक पूरा विस्तार से आर्टिकल पोस्ट किया हुआ है, आप चाहे तो क्लाउड कंप्यूटिंग की characteristics को जानने से पहले Cloud Computing पर क्लिक करके उसके बारे मे पढ़ ले। Read Also – What is AWS Cloud Computing  

Read Also – What is Microsoft Azure

features characteristics of cloud computing hindi

Cloud computing

वैसे क्लाउड कंप्यूटिंग को सिंपल लैंग्वेज मे बातये तो यह कुछ नहीं बस एक ट्रेडिशनल होस्टिंग सर्विसेज को ग्लोबली एक्सेस करना है इसका मतलब जब आप अपने डाटा सेंटर या डाटा को कही से भी इंटरनेट की हेल्प से एक्सेस कर सकते है तो यह क्लाउड कंप्यूटिंग है। यह क्लाउड कंप्यूटिंग की सबसे बेसिक डेफिनेशन है लेकिन आज की तारीख मे क्लाउड कंप्यूटिंग इतनी जायदा पॉपुलर हो गयी है की इसको केवल अपने डाटा को एक्सेस करने तक बोलना काफी नहीं है। चलिए देखते है  Cloud Computing characteristics क्या hote है – 

  1. ऑन डिमांड self-service: जब भी किसी यूजर को क्लाउड computing resources की जरुरत हो तो वो बिना किसी ह्यूमन interaction के वेब based सेल्फ सर्विस पोर्टल जिसको मैनेजमेंट कंसोल भी कहते है, पर जाकर अपना काम कर सकता है|
  2. रिसोर्स pooling: एक कॉमन फिजिकल रिसोर्स को बहुत सारे कस्टमर्स को लॉजिकल पार्टीशन के द्वारा रिसोर्सेज प्रोवाइड किया जा सकता है|
  3. Broad नेटवर्क एक्सेस: क्लाउड कंप्यूटिंग रिसोर्सेज को कही से भी मोबाइल या वर्कस्टेशन प्लेटफार्म की हेल्प से नेटवर्क के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है|
  4. Additional Resources : जब भी अचानक से किसी रिसोर्सेज की जरुरत हो तो ऑन डिमांड या ऑटोमेटिकली additional रिसोर्सेज मिल सकते है।
  5. Measured service: क्लाउड सिस्टम्स ऑटोमेटिकली रिसोर्स को कण्ट्रोल एवं ऑप्टिमाइज़ करता है। जितने भी रिसोर्स को यूज़ किया जाता है उसको बिलकुल पारदर्शिता के साथ मॉनिटर और कण्ट्रोल किया जाता है और उपयोग के अनुसार बिल किया जाता है|

Leave a Reply