Most useful popular windows dos commands

Most useful and frequently use popular windows dos commands

1. Ping – यदि आपको पता लगाना हो की आपका कंप्यूटर जो की नेटवर्क से कनेक्टेड है वो किसी दूसरे नेटवर्क से कनेक्टेड कंप्यूटर या डिवाइस से कनेक्टेड है या नहीं तो आप ping command use कर सकते है| इसके आलावा ping command आपको ये भी बताता है की आपको दूसरे कंप्यूटर से कितनी देर मे वापस रिप्लाई आ रहा है| यदि कोई error है या प्रॉब्लम है तो ping command वो मैसेज भी डिस्प्ले कर देता है| 
Ping command
Ping command

2. pathping- Pathping एक टूल है जिसके दवारा आपके कम्प्यूटर एवं सर्वर के बीच नेटवर्क पैकेट का loss चेक किया जा सकता| यह एक बहुत बढ़िया टूल है क्योकि जो network connection issues किसी टूल्स एवं commands मे पता नहीं चलते वो सभी इसमे पता चल सकते है| 

3. tracert- एक कंप्यूटर नेटवर्क diagnostic टूल है जो की IP Network मे किसी भी पैकेट का रूट एवं उस route पर कितना ट्रांजिट delay बताता है|  
tracert
tracert

4. ipconfig – IPConfig command आपके कंप्यूटर का IP address जानने की लिए काम मे लिया जाता है| IPCONFIG, आपके कंप्यूटर का IP Address, subnet mask, Gateway, DNS, MAC Address एवं और भी कई तरह की जानकारी के लिए काम मे लिया जा सकता है 

IPconfig /FlushDNS – अगर आपके नेटवर्क मे DNS Server का IP Address चेंज हुआ है and आपके PC मे यह चेंज नहीं हो पा रहा है तो आप आपके कम्यूटर के DNS cache flush कर सकते है|  

5. nslookup- यह कमांड network मे किसी भी कंप्यूटर का नाम एवं IP address जानने के लिए काम मे लिया जाता है| जब हम nslookup command के साथ किसी कंप्यूटर का नाम या IP Address देते है तो DNS domain nameserver से क्वेरी करते हुए, उनका नाम या एप एड्रेस बताता है| 

nslookup
NSlookup

6. sfc /scannow- Windows systems मे एक tool होता है जिसका नाम है system file checker जो की कंप्यूटर की सिस्टम फाइल को scan करता है एवं problems को देखता है| अगर स्कैन करने पर कोई भी system file मिसिंग और corrupted मिलते है तो ये tool उन फाइल को रिपेयर भी करता है| 

sfc
Sfc /scannow
Above commands are popular windows dos commands and here are few more which might need any of you – 
7. driverquery
8. shutdown 
9. netstat
10. tasklist
11. taskkill
Total Views: 19 ,

Leave a Reply