Android Mobile mai hotspot kaise connect kare : wifi hotspot
WiFI hotspot kya hota hai : वायरलेस or wifi हॉटस्पॉट्स वो पॉइंटस होते है जो की बिना किसी वायर कनेक्टिविटी के वायरलेस डिवाइसस को नेटवर्क या इंटरनेट से कनेक्ट करने मे हेल्प करते है| Wifi हॉटस्पॉट को वायरलेस एक्सेस पॉइंट्स भी कहा जा सकता है क्योकि ये एक्सेस पॉइंट्स की तरह, मोबाइल devices जैसे मोबाइल फ़ोन्स, लैपटॉप, tablets आदि को इंटरनेट से कनेक्ट करते है| पहले तो प्राइवेट लोकेशंस मे हॉटस्पॉट इनस्टॉल किये जाते थे लेकिन अब इंटरनेट की डिमांड हर जगह है इसलिए बहुत सारे पब्लिक प्लेसेस मे सरकार व् प्राइवेट कम्पनीज हॉटस्पॉट बना कर wifi devices को इंटरनेट प्रोवाइड करती है जैसे रेलवे stations, होटल्स, हॉस्पिटल्स, cafes, airports, libraries आदि| वैसे तो बहुत सारे हॉटस्पॉट्स फ्री होते है लेकिन कई जगह पर आपको हॉटस्पॉट use करने के लिए पे करना पड़ता है| जब HOTSPOT डिवाइस, किसी लोकेशन पर Wifi हॉटस्पॉट से इंटरनेट प्रोवाइड करती है तो उस लोकेशन को भी हॉटस्पॉट कहते है|
अगर आप किसी हॉटस्पॉट को यूज़ करना चाहते है तो आप अपनी डिवाइस की WiFi सेटिंग्स मे जा कर HOTSPOT नेटवर्क सर्च करे। नेटवर्क सर्च करने पर आपकी डिवाइस, उस एरिया मे जितने भी उपलब्ध WiFi नेटवर्क है वो शो कर देगा। जिस नेटवर्क या हॉटस्पॉट से कनेक्ट होना चाहते है उस पर क्लिक करे और पासवर्ड एंटर करे। आपके द्वारा एंटर किया गया पासवर्ड verify होने के बाद आप उस हॉटस्पॉट नेटवर्क से कनेक्ट हो जायेंगे एवं अब आप इंटरनेट यूज़ कर सकते है। वायरलेस नेटवर्क का जो नाम आपके मोबाइल मे शो होता है उसको SSID भी कहा जा सकता है | अगर आपके डिवाइस की settings मे हॉटस्पॉट automatically कनेक्ट होता है तो यह डिवाइस की security के लिए सही practice नहीं माना जाता एवं आप इसे तुरंत डिसएबल करे|
यह तो बात हो गयी उन हॉटस्पॉट की जो की generally सभी के लिए available होते है लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है की आपके मोबाइल पर अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है एवं आप आपके mobile के इंटरनेट से आपके घर की दूसरी devices जैसे mobile, लैपटॉप या टेबलेट्स आदि को कनेक्ट करना चाहते है तो आप इस केस मे अपने मोबाइल फ़ोन को हॉटस्पॉट बना कर दूसरी wifi devices के साथ इंटरनेट शेयर कर सकते है।
Read Also – What is Wireless LAN Controller
Read Also – What is Internet
मोबाइल HotSPOT क्या होता है : मोबाइल हॉटस्पॉट, स्मार्टफोन मे आने वाला एक ऐसा feature है जिस की हेल्प से दूसरी wifi डिवाइसस जैसे की मोबाइल, laptop, tablet, or portable गेमिंग डिवाइस को इंटरनेट प्रोवाइड किया जा सकता है| मोबाइल हॉटस्पॉट्स को मोबाइल Wi-Fi हॉटस्पॉट्स, Wi-Fi हॉटस्पॉट्स एंड पोर्टेबल हॉटस्पॉट्स के नाम से भी जाना जाता है| ये हॉटस्पॉट जयदा रेंज के नहीं होते एवं generally 25-30 फ़ीट तक ही अच्छी connectivity दे सकते है|
एंड्राइड मोबाइल फ़ोन मे हॉटस्पॉट कैसे स्टार्ट करे : अगर आपके पास एंड्राइड स्मार्टफोन है एवं उसमे अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन ka इंटरनेट, हॉटस्पॉट की हेल्प से दुसरो के साथ आसानी से शेयर कर सकते है | मोबाइल फ़ोन से इंटरनेट शेयर करने के लिए निचे दी गयी स्टेप्स follow करे –
- सबसे पहले आपको ये check करे की आपके मोबाइल फ़ोन मे इंटरनेट चल रहा है या नहीं|
- अगर इंटरनेट सही चल रहा है तो फिर आपके मोबाइल फ़ोन की settings मे जाना है|
- Ab “वायरलेस एंड नेटवर्क” केटेगरी मे मोबाइल हॉटस्पॉट एंड tethering ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- यहाँ पर आपको पोर्टेबल WLAN हॉटस्पॉट या फिर मोबाइल हॉटस्पॉट के नाम से option दिखेया जो की by default OFF होगा| इसको ON कर ले|
- हॉटस्पॉट On करने के बाद आपको “configure Mobile हॉटस्पॉट” मे नेटवर्क का नाम (SSID), security सेटिंग एवं पासवर्ड सेट करना होता है| ये वो पासवर्ड है जो की दूसरी डिवाइस, इस हॉटस्पॉट को कनेक्ट करने के लिए use करेगी |
- ये सेटअप करने के बाद आपका मोबाइल इंटरनेट शेयर करने के लिए रेडी है| दूसरी डिवाइसस जो की इस wifi hotspot से कनेक्ट होना चाहती है उनको हॉटस्पॉट का नाम (SSID) and password बता दे|
लैपटॉप या मोबाइल को wifi hotspot से कैसे कनेक्ट करे : एक बार ऊपर दी गयी steps फॉलो करके जब आप HOTSPOT बना लेते है तो फिर दूसरी wifi device से आपको इस नेटवर्क को कनेक्ट करना होता है|
- आपके मोबाइल या लैपटॉप की WiFi सेटिंग्स मे WiFi नेटवर्क सर्च करे एवं जिस नेटवर्क से कनेक्ट करना चाहते है उस को क्लिक करके कनेक्ट करे।
- कनेक्ट करने पर यह आपसे पासवर्ड पूछेगा, पासवर्ड एंटर करने के बाद आपका मोबाइल उस हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो जायेगा|
Read Also – Web Hosting kya hai
Read Also – RAM Kya hai
Read Also – CPU kya hota hai
Very good article
Very nice & useful post