What is Web Hosting
वेबहोस्टिंग क्या होती है : Web hosting एक service होती है जो की organizations and individuals की website or web page को इंटरनेट पर रखने के लिए allow करती है | जब भी आप कोई website बनाते है तो उसको पूरी दुनिया मे सभी लोगो तक पहुंचाने के लिए या उसकी access देने के लिए website को किसी server पर store करके उसको internet से connect करना होता है इसको web hosting कहते है | एक web होस्ट or web hosting service प्रोवाइडर, वेबहोस्टिंग technologies and services प्रोवाइड करता है जिससे की website or webpage को इंटरनेट पर view/access किया जा सके | Websites को special computers जिसको servers कहते है, पर स्टोर या होस्ट किया जाता है |
Read Also – What is Domain Name
एक बार website को server pr host करने के बाद, जब भी कोई Internet user को आपकी वेबसाइट को view करना होता है तो उनको अपने browser मे आपकी website का URL or address डालना होता है उसके बाद computer आपके web-hosting server से connect करके आपकी website को internet की help से user के browser पर load कर देता है |
किसी भी hosting company मे आपकी website host करने के लिए आपके पास valid domain name भी होना जरुरी है अगर आपने कोई domain name purchase नहीं किया हों तो आप किसी भी reliable होस्टिंग सर्विस provider से purchase कर सकते है | ज्यादार होस्टिंग सर्विस provider companies आपको domain name भी sell करती है |
आज की date मे हज़ारो web hosting services options market मे available है | इन options मे free services से लेकर expensive but specialized business web hosting सर्विसेज option available है | आपको कौनसा option choose करना है वो depends करता है आपकी जरुरत पर |
Read Also – What is Domain Name
Type of Web Hosting Services –
Free Hosting
Shared Hosting
Dedicated Hosting
Virtual Private Server (VPS)
No Responses