What is VOIP in networking in Hindi | वॉइस ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल क्या है

वॉइस ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल क्या है

VOIP की full form Voice over Internet Protocol होती है | वॉइप एक Internet technology है जो की internet protocol network को use करके आपको analog line (regular phone line) के बिना voice call करना allow करती है | जब से VOIP methodology start हुई है internet पर voice and multimedia session बहुत easy and सस्ता हो गया है | पहले remote location वाले किसी भी person से बात करने के लिए पूरी dependency PSTN (regular analog line) पर थी लेकिन अब remote location पर किसी से भी बात करने के लिए एक additional powerful technology मिल गयी है | 

कुछ VOIP services आपको उन number पर भी phone करना allow कर सकती है जिनके paas telephone number है चाहे वो local, long distance, mobile, या फिर international numbers (analog) ही क्यों न हो | इसके आलावा जहाँ पर कुछ VoIP services केवल computer पर या फिर special VoIP phone पर ही चलती है जबकि दूसरी services आपको traditional phone जो की VoIP adapter से connected होता है को use करके call करना allow करती है | 

VOIP

VOIP

वॉइप सर्विसेज को किसी भी तरह से use किया जाये लेकिन ये एक fact है की VOIP hardware and सॉफ्टवेर की वो केटेगरी है जो की users को telephone कॉल्स करने के लिए इन्टरनेट transmission medium help लेता है ऐवम voice data को packets मे send करता है | वौइस् एंड multimedia कंटेंट को transmit करने के लिए internet, enterprise LAN or WAN का use किया जाता है |

वॉइप कैसे काम करता है : वॉइप कॉल्स का basic principle traditional digital टेलीफोन के जैसे ही है क्योकि इसमे भी signaling involve होने के साथ, चैनल setup, analog voice सिग्नल्स को डिजिटल मे कन्वर्ट करना, and encoding भी शामिल होती है | circuit-switched नेटवर्क मे ट्रांसमिट होने की जगह digital information को packaged किया जाता है एवेम packet-switched नेटवर्क मे IP packets की form मे ट्रांसमिशन होता है | audio streams को ट्रांसमिट करने के लिए special मीडिया delivery protocols को use किया जाता है जो की ऑडियो एंड विडियो को audio codecs, and video codecs मे encode करते है |

इस प्रकार VOIP transmission के लिए audio को codec की help से data packets मे encapsulates करने के बाद IP network (internet) की help से transmit किया जाता है एवेम दूसरे endpoint पर audio को वापस से un-encapsulates कर लिए जाता है | VoIP के endpoints कोई भी वॉइप based device हो सकती है जैसे की desktop VoIP phones, mobile or PC पर installed software based application (जिको की soft-phone कहा जाता है), या फिर WebRTC-enabled browsers |

VOIP के लिए क्या equipment होने चाहिए : सबसे पहले वॉइप के लिए आपके पास अच्छा internet speed का connection होना जरुरी है | Equipment मे आपके पास computer or mobile phone के साथ headphone या फिर specialized वॉइप phone होना जरुरी है | कुछ वॉइप services केवल आपको computer पर या फिर special VoIP phone पर ही चलती है जबकि कुछ services आपको वॉइप adapter से connected traditional phone use करना भी allow करती है | अगर आप, आपका computer use कर रहे है तो आपको वॉइप software एवेम headphone जरुरी है |

VOIP के क्या advantages है : वॉइप का सबसे बड़ा फायदा user के लिए है सस्ती or free phone calls कर पाना | VOIP को एक बार setup करने के बाद आप जो internet use कर रहे है उसको ही वॉइप के लिए use करते हुए free मे phone calls कर सकते है | इसमे आपको लिए केवल internet का expense है बाकी कोई call charges नहीं होगा |

Disadvantages of VoIP?

वॉइप services के लिए अच्छा Internet and power होना जरुरी है | इसमे से कुछ भी कमी होने पर आप call नहीं कर पाएंगे | इसके आलावा बहुत सारी countries मे वॉइप services को security एवेम दूसरे taxes की वजह से ban किया हुआ है |

4 Comments

  1. Rajesh Dotaniya July 20, 2017
    • Amit Saxena July 20, 2017
  2. azizrock July 24, 2017
  3. NAND KISHORE October 7, 2018

Leave a Reply