What is SSID in Wireless Network in Hindi |Service Set Identifier

SSID ki full form “service set identifier” होती है ऐवम यह किसी भी wireless network को uniquely identify करने के लिए काम मे आता है | जब भी कोई wireless network setup किया जाता है तो उस network को wireless devices जैसे की mobile, tablet, laptop आदि से connect करने के लिए, कुछ unique नाम दिया जाता है |यह यूनिक नाम जो की आपके wifi डिवाइस मे show होता है इसको SSID कहते है | यह किसी भी wireless network का नाम होता है |

SSIDजब wireless डिवाइस जैसे की mobile अपने WiFI seeings मे जा कर wireless network search करती है तो SSID ही वो नाम होता है जो की available network मे show करता है | जब किसी भी location पर multiple wireless networks overlap करते है तो सर्विस सेट आइडेंटिफायर का काम होता है की वो ये ensure करे की data correct destination पर पहुचे | 

SSID एक 32-character की alphanumeric character string होती है जिसमे की computer के कोई भी कैरक्टर्स हो सकते है जैसे की letter, number, symbol, punctuation मार्क और यहाँ तक की blank स्पेस भी SSID मे आ सकते है | कोई भी Wireless network या तो hidden हो सकता है या फिर ये अपने नाम को publicly ब्रॉडकास्ट करता है | अगर SSID ब्रॉडकास्ट करता है तो कोई भी जो की wifi डिवाइस use कर रहा है उसको search कर सकता है and कनेक्ट कर सकता है | लेकिन अगर यह हिडन है तो user अपनी device से उस वायरलेस नेटवर्क को तभी कनेक्ट कर पायेगा जब exact SSID का पता हो | 

यहाँ पर एक बात का ध्यान रखना जरुरी है की wireless router को जो name assign किया जाता है उससे SSID बिलकुल different है | For example – wireless network के admin ने router का नाम MYoffice रखा तो ये वो नाम होगा जो की उस device को identity करने के लिए काम मे आएगा जबकि अगर myoffice wifi device पर एक wireless network create किया जायेगा तो उसका SSID अलग से रखना होगा जो की पास के दूसरे wireless network से अलग हो | Users को ये नाम अपनी wireless device मे show होगा |

हर एक packet जो की wireless network मे भेजा जाता है वो एक SSID के साथ भेजा जाता है जो की ये ensure करता है की data को जो wireless के द्वारा भेजा गया है वो correct location पर पहुचे | Wireless Network मे Service set identifiers के बिना किसी location मे data को send ऐवम receive करना और वो भी दूसरे multiple wireless networks के साथ बहुत ही chaotic and unpredictable होगा |

Leave a Reply