Define Hub : Hub kya hota hai
Hub एक नेटवर्क hardware device जो की multiple devices को आपस मे connect करने मे हेल्प करती है | जब हम एक नेटवर्क की बात करते है तो कहते है की हब एक most basic networking device है जो की multiple computers or other network devices को connects कर सकती है | एक network switch or router की तरह network हब की कोई routing tables or intelligence नहीं होती है एंड हब को ये नहीं पता होता है की डेटा information को कहा भेजना होता है इसलिए ये इनफार्मेशन या डेटा को सभी network कनेक्शन मे ब्रॉडकास्ट कर देता है |
ज्यादातर hubs basic network errors जैसे की collisions, को detect कर सकते है लेकिन information को multiple ports पर broadcast करना एक security risk हो सकता है | पहले के समय मे network hubs popular थे क्योकि ये switch or राऊटर के comparison मे कॉस्ट इफेक्टिव थे लेकिन आज switches भी बहुत सस्ते हो चुके है and do not cost much more than a hub इसलिए नेटवर्क के लिए switch much better सलूशन है |
Read Also :-
What is Router and how it works