What is DDR SD RAM – Double data rate synchronous dynamic Hindi

What is DDR RAM

DDR RAM ki Full form Kya hoti hai – Define DDR RAM: DDR RAM का पूरा नाम DDR SDRAM होता है and इसकी full form Double data rate synchronous dynamic random-access memory है | इस RAM को computers and laptops मे use किया जाता है ऐवम ये memory per clock cycle मे double data chunks को transfer कर सकती है इसलिए ही इसको DDR (double data rate) कहते है | DDR SDRAM को DDR1 SDRAM या DDR1 भी बोलते है | DDR RAM जब से launch हुई है इसके बहुत सारे upgrade आये है जिनको की DDR1, DDR2, DDR3, DDR4 कहा जाता है | DDR RAM के जितने भी नए versions आ रहे है ये पहले या बाद मे आने वाली RAM के compatible नहीं है इसका मतलब DDR2, DDR3, DDR4 memory module motherboard के DDR1 वाले स्लॉट मे फिट ऐवम compatible नहीं होंगी और ना ही कोई दूसरी RAM किसी और स्लॉट मे |

Read Also – What is RAM?

What is Double Data Rate and how it works : जैसे की DDR की full form है double data rate इसका मतलब है की DDR SDRAM किसी भी clock frequency मे SDR SDRAM (Single Data Rate SDRAM) की तुलना मे double bandwidth achieve कर सकती है और ये सब होता है double pumping की वजह से | यहाँ पर double pumping का मतलब है की किसी clock signal मे हर rising and falling edge पर data का transfer करना | Double pumping को dual-pumped या फिर double transition के नाम से भी जाना जाता है | Single data rate RAM की तुलना मे DDR SDRAM interface ज्यादा data transfer rate achieve कर पता है क्योकि इसका, electrical data and clock signals के timing पर ज्यादा strict controlled होता है | 

DDR SD RAM kya hai in Hindi meaning

DDR SD RAM Clock Cycle

Clock Speed and Labeling on RAM Module : अब क्योकि ये memories real maximum clock rate का double rate achieve कर सकती है इनकी labeling भी इसी according होती है जैसे की DDR2-800, DDR2-1066 and DDR3-1066 etc. यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की DDR2-800- 400 MHz pr, DDR2-1066 and DDR3-1066 memories – 533 MHz pr, DDR3-1333 memories – 666.6 MHz पर काम करती है | किसी भी RAM की speed उसकी capacity पर depend करती है लेकिन अगर आपके system मे motherboard या CPU उस speed को achieve नहीं कर सकता या support नहीं करता तो RAM उसके config के according speed achieve नहीं कर पायेगी | For Example अगर हम DDR2-1066 memory को ऐसे computer मे install कर रहे है जो की केवल 400 Mhz (800 Mhz DDR) को achieve सकता है तो आप DDR2-1066 ki 533 Mhz (1066 Mhz) को achieve नहीं कर पाएंगे और आप RAM से केवल 400 Mhz output ले पाएंगे | इसका कारण है की clock signal RAM के बाहर memory controller provide करता है जो की motherboard या फिर CPU पर भी embedded हो सकता है | 

Read Also – What is RAM?

आईये देखते है की आप DDR मे कितना data maximum transfer कर सकते है – ( If clock rate is 100 Mhz) 

  1. एक बार मे 64 bits data transfer होता है :- 
  2. DDR SDRAM double transfer rate achieve करती है = 2
  3. Memory bus clock rate = 100 Mhz 
  4. Number of bits/Byte = 8

Formula is = memory bus clock rate × 2 × (number of bits transferred / number of bits/byte) = >100 Mhz X 2 X (64/8) = 1600 MB/s

It means 100 MHz की bus frequency पर DDR SDRAM maximum 1600 MB/s transfer rate achieve कर सकती है |

यहाँ पर यह बात समझना बहुत जरुरी है की RAM के बारे मे ऊपर जो भी number दिए जा रहे है वो maximum theoretical numbers है और वो कभी achieve हो पाएंगे या नहीं यह कहा नहीं जा सकता |

Recommendation : जब भी आपको नयी RAM purchase करनी हो तो आप जरूर check कर ले की ये आपके computer motherboard की speed से match करती है या नहीं, नहीं तो आपको RAM की best speed का कोई फायदा नहीं मिलेगा | 

Read this :- Function of RAM and ROM in mobile

What is ROM

Web Hosting Kya hai

यहाँ पर एक बात ध्यान मे रखने वाली है की motherboard पर RAM के लिए जो printed होता है (printed circuit boards) वो RAM module से different होता है | वहाँ पर different naming system use होता है जैसे की PCx-aaaa, इसमे x तो RAM model or generation होता है जबकि aaaa maximum theoretical transfer rate होती है | यहाँ पर aaaa show करता है की memory controller और memory module के बीच कितनी max bytes पर second transfer की जा सकती है जिसमे की ये माना जाता है की data हर single clock pulse पर transfer होगा | For example DDR2-800 max theoretical transfer rate – 6400 MB/s (800 x 8) | इस memory modules को use करने वाली memory को PC2-6400 बोलेंगे |

9 Comments

  1. Shailendra Kumar Jha July 4, 2017
  2. chanchal tyagi August 1, 2017
    • Amit Saxena August 2, 2017
  3. Bharat GUPTA September 26, 2017
    • Amit Saxena September 27, 2017
  4. Devendra shukla October 11, 2017
    • Amit Saxena October 12, 2017
  5. HindiApni September 26, 2018

Leave a Reply