What is a network bridge? : Bridge kya hai
एक network bridge software or hardware हो सकता है जो की दो या ज्यादा नेटवर्क्स को connects करता है जिससे की वो आपस मे communicate कर सक | Home or small office networks मे दो separate computer networks होने पर generally bridge use करते है यह ब्रिज उनको आपस मे information exchange करने मे या नेटवर्क के कम्प्यूटर्स को आपस मे फाइल्स शेयर करने मे हेल्प करता है | Bridge, OSI मॉडल मे data link layer (Layer 2) पर operate करता है |
Here’s an example. मान लेते है की आपके पास दो नेटवर्क है एक नेटवर्क cables से कनेक्टेड है एवं दूसरा नेटवर्क wireless टेक्नोलॉजी से connected है | wired computers केवल wired computers से एवं wireless computers केवल wireless computers से communicate कर सकते है यहाँ पर एक network ब्रिज का use करते हुए दो अलग अलग नेटवर्क को कनेक्ट किया जा सकता है जिससे की दोनों networks आपस मे communicate एवं file sharing कर सके |
Bridge का काम है data packets के destination को examine करना (one at a टाइम) एवं decide करना की packets को Ethernet सेगमेंट की दूसरी side मे पास करना है या नहीं |Bridges भी repeaters and hubs की तरह data को every नोड मे broadcast करता है लेकिन bridge, media access control (MAC) address table को maintain भी करता है जो की data packet के फ़ास्ट destination decide करने मे हेल्प करता है | The result is a faster, quieter network with less collisions. यह समझना जरुरी है की bridge ना ही एक router है ना ही एक fire-वाल | अगर simple term मे बोलेंगे तो bridge behaves like a network switch (i.e. Layer 2 Switch) |
Read Also :-
What is Router and how it works
Sir what is gateway fees
Sir what is nos?
……
Thank you sir ji hme hindi me smjane k liye.
Thank you….mai aapka quation nahi samjha…?
What is LAN sir