Android Mobile root kya hota hai | Rooting ke fayde nuksaan kya hai

Understand Android Mobile Rooting

Rooting का क्या मतलब है : अगर आपने कभी linux या unix पर काम किया है तो आपने ये term जरूर सुनी होगी | रुट का मतलब है वो user जिसके पास system को access करने की सभी power होती है इसको superuser या privilege user भी कहते है | Root user ya superuser के पास OS के सभी files and program को control करने के साथ साथ device के software code को change करने के privilege या permission होती है |

जब आप कोई mobile use करना start करते है तो आपके पास केवल guest privileges (limited rights) होते है एवेम आप के पास OS मे या software मे changes करने की permission नहीं होती | इसका reason है की mobile company नहीं चाहती की आप mobile के किसी भी software code मे जा कर changes करे और mobile की functionality या performance effect हो | अगर companies आपको limited access देती है तो इसका मतलब mobile के software पर आपका limited access होता है and mobile कंपनीज के पास full access | लेकिन फिर भी जिन लोगो को mobile पर ज्यादा एक्सेस चाहिए होता है उनको super user rights चाहिए होते है जिससे की mobile से software मे change करके वो अपने अनुसार functionally change कर पाए |

android rooting kya hai

Android Rooting kya hai

What is Rooting Process: Smartphone, tablet or किसी भी android mobile OS के user को full privilege (जिसको की root access भी कहते है ) allow करने के लिए android मे किये जाने वाले process को rooting कहते है | Rooting process के बाद user को device पर installed android software पर changes करने की permission मिल जाती है क्योकि वो superuser बन जाता है | Rooting के बाद special privileges के साथ user custom software (ROM’s) load कर सकता है, custom themes install कर सकता है, battery life increase कर सकता है एवेम बहुत सारे different software install कर सकता है जो की without rooting नहीं कर सकता |

Rooting को अगर Android software hacking भी कहा जाये तो गलत नहीं होगा क्योकि आप इस process मे device के default Android software मे जा कर सभी access ले कर root user बन जाते है (superuser) |

Rooting Advantages :- 

  1. Install custom ROM- अगर आप अपने mobile मे custom ROM चाहते है तो आपको rooting की जरुरत होगी |
  2. Remove Default Apps : – अगर आपके mobile मे बहुत सारी unnecessary apps है और वो app uninstall नहीं कर पा रहे तो rooting के बाद आप कर पाएंगे | इससे आपके mobile मे space एवेम memory की बचत होगी |
  3. Improve Battery and Performance – 
  4. Block free adware on your mobile default apps-
  5. Custom themes and UI

Disadvantage –

  • Warranty becomes void- जैसे ही आप आपके mobile को root करते है आपके mobile की warranty void ho जाती है | mobile को root करने के बाद company आपको किसी भी तरह का support and warranty नहीं देती |
  • Slow and unresponsive device- यह सही है की rooting के बाद आप mobile की performance को increase कर सकते है लेकिन अगर आपको पूरी जानकरी नहीं है एवेम कोई गलत app ये process use कर लेते है तो आपके mobile पर उल्टा प्रभाव पड़ सकता है |
  • Increased chances of hacking- 
  • Device issue :- rooting के process मे कुछ भी गलत कर देने पर या फिर कोई गलत app डाल देने पर आपका mobile band भी हो सकता है इसलिए है बिना जानकारी के rooting न करे |
  • Viruses- 

Leave a Reply