वेबसाइट रैंकिंग को इम्प्रूव करने के 5 तरीके SEO website optimization methods

Website की रैंक कैसे Improve करे – SEO रैंकिंग के 5 optimization methods

Website optimization methods:  यदि आप Google search के माध्यम से अपनी website को रैंक करवाना चाह रहे हैं, तो Search Engine Optimization (SEO) आपकी प्राथमिकता सूची के पहले स्थान पर होना चाहिए। यह हम सब जानते हैं की यदि कोई हमको search करके नहीं ढूंढ पाता है तो हम अपने व्यवसाय के लिए सही दर्शक और परिणाम उत्पन्न नहीं कर पाएंगे| यह अनुमानित किया गया हैं कि किसी भी business के लिए सबसे ज्यादा (करीब 94%) परिणाम search engine रैंकिंग के कारन अनुभव होते हैं|

Google search पर  रैंक प्राप्त करने की संभावना बढ़ाने के लिए कुछ चीजें हैं जो आपको करना जरुरी हैं| चलिए जानते हैं SEO रैंकिंग में सुधार करने के लिए 5 तरीके –

वेबसाइट रैंकिंग को इम्प्रूव करने के 5 तरीके SEO website optimization methods

Website optimization methods

High Quality और Unique content का ही उपयोग करें –

पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात content है। हमारा content high-quality, नया (कॉपी नहीं किया गया) और उचित (relevant) होना चाहिए| यदि आपकी website में fresh, रोमांचक, या जानकारीपूर्ण content है, तो यह visitors को आपके page या website पर लंबे समय तक रखेगा और आपकी website के user experience को बढ़ने में मदद करेगा |

Page Loading की Speed में सुधार करें –

यदि आपकी website की load speed बहुत कम है, तो Google इसे पहचान लेगा, और यह आपकी रैंकिंग को नुकसान पहुंचाएगा। एक slow website visitors के webpages से जुड़ने के तरीके को भी प्रभावित करता हैं|

किये गए शोध से पता चलता है कि 40-45% visitors websites से बहार चले जाते हैं यदि पेज लोड होने में 3 सेकंड से अधिक समय लेता है और यह भी माना गया हे की 80% visitors फिर उस website पर वापस नहीं आते। इन्ही कारणों से आपके page load time का सही होना बहुत ही महत्वपूर्ण है।

यदि आप अपनी website की speed को test करना चाहते हैं, तो pingdom.com जैसी मुफ्त में कई online websites उपलब्ध हैं।

Header Tags का उपयोग करें –

उचित शीर्षलेख (headings) आपकी website पर users के अनुभव को बेहतर बनाने का एक और महत्वपूर्ण तरीका है। Headers जरुरी हैं क्युकी वे content को break करते हैं जिससे की users को पढ़ने या समझने में आसानी होती हैं। Headers website को अधिक आकर्षक बनाते हैं, जो बहुत ही फायदेमंद होता है।

अपनी Images को Optimize करें

सुनिश्चित करें कि आपकी website में उपयोग की गयी images optimized हैं kyuki इन images से आप अपनी SEO रैंकिंग में सुधार कर सकते हैं।

Images को optimize करने के लिए अपनी images का आकार बदलें (resize) या उन्हें compress करें, क्युकी बड़ी images आपके page load time को slow कर सकती हैं, जिससे की आपकी रैंकिंग को नुकसान पहुंचाता है।

रैंकिंग के लिए Image Alt Tags का उपयोग करें और चाहें तो उनमे keyword का bhi उपयोग कर सकते हैं, ऐसा करने से आपकी images को search engine rankings में मदद मिलेगी ।

Blogging या content marketing strategy शुरू करें

Fresh और relevant content का उपयोग करने से लोगों को आपकी website पर आसानी से ले जाया जा सकता है और उन्हें देर तक आपके pages पर रहने का कारण भी मिल सकता है। यदि आप blogging से नियमित पाठकों का एक बड़ा समूह स्थापित कर सकते हैं, तो आप daily basis पर अपनी website पर बहुत सारा traffic प्राप्त कर सकते हैं। दूसरी चीज़े जैसे की internal-external links, keywords, conversations भी blogging strategy में शामिल किये जा सकते हैं|

ऊपर बताये गए optimization methods के अलावा भी बहुत से ऐसे तरीके हे जो SEO में जरुरी हैं जैसे की – Meta Content, Keywords का चयन, उपयुक्त contact information, mobile optimization, social media का उपयोग इत्यादी|

Search Engine Optimization (SEO) मे optimization methods को use करके आपकी website की रैंकिंग इम्प्रूव की जाती है| यही कारण है कि सही strategies को implement करना बहुत ही महत्वपूर्ण है | इसलिए अगर आप एक website owner हैं तो आज से ही कुछ SEO changes के साथ शुरू करें, और results पाने के लिए आगे बढ़ें।

6 Comments

  1. akash bhatt May 10, 2018
  2. Rajesh Mishra May 29, 2018
  3. sohail khan August 18, 2018
  4. Mohinder November 17, 2018
  5. Arbaz Khan March 7, 2019
  6. Gediya Pankaj April 17, 2020

Leave a Reply