What is Web Browser meaning and definition in Hindi ब्राउज़र क्या होता है

Browser definition, history and features

ब्राउज़र क्या होता है : ब्राउज़र एक ऐसी term है जो की इन्टरनेट users के बीच बहुत पॉपुलर है अब वो इन्टरनेट यूजर मोबाइल use करे या कंप्यूटर, दोनों devices पर इन्टरनेट से किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए कोई न कोई ब्राउज़र use करता ही है | Browser को web browser भी कहते है | यह एक application program है जो की world wide web से information को retrieve करने, information send करने या फिर information को present करने के लिए काम मे आता है | यह एक graphical user interface वाला computer program है जो की वेब सर्वर्स पर होस्टेड websites को display करता है |

ब्राउज़र

ब्राउज़र

Browser को create करने की जरुरत जब महसूस हुई जब इन्टरनेट का इनोवेशन हुआ and एक location से दूसरी location की information को देखने के लिए किसी tool की जरूरत थी | Browser को create करने से word wide web पर जो भी content थे उनको easily access and explore करना possible हुआ | ये content data, pictures, videos, and web pages कुछ भी हो सकते है जो की hyperlinks से connected होते है | 

ब्राउज़र History : बहुत सालो पहले जब इन्टरनेट का innovation हुआ तो कुछ समय बाद एक ऐसे software की जरुरत महसूस हुई जिसकी हेल्प से information को एक्सेस किया जा सके | सबसे पहला web browser 1990 मे Sir Tim Berners-Lee and Robert Cailliau ने invent किया था जिसको की worldwideweb नाम दिया गया लेकिन www से confusion न हो इसलिए इसको change करके nexus कर दिया गया | यह Graphical user interface वाला browser था लेकिन यह pages के अंदर embedded graphic को support नहीं करता था लेकिन उस समय मे केवल एक यही option था जिसके द्वारा web की information को देखा जा सकता था | इसके बाद Robert cailliau के guidance मे चार दोस्तों ने Erwise नाम से ब्राउज़र बनाया but वो ज्यादा success नहीं हुआ | इन browsers के बाद कुछ experiment और हुए लेकिन जो सबसे poplar graphic user interface browser था उसका नाम था NCSA Mosaic | Mosaic ब्राउज़र pages की embedded graphic को show करने के साथ उस समय का rich feature वाल फ़ास्ट browser था | इसके बाद आज तक बहुत से experiment हुए and बहुत सारे browser introduce भी हुए | आज तक के most popular browser है – Google Chrome, Microsoft Edge, Internet Explorer, Safari, Opera and Firefox etc

ब्राउज़र का सबसे primary purpose information resources को retrieve करके लेकर आना and उस information को user को display करना होता है | इसके बाद user ब्राउज़र के functions एवेम features को use करके website information or pages को browse करता है | जैसे ही एक बार information user के सामने आ जाती है या कोई website user के browser पर open हो जाती है तो user ब्राउज़र के graphic user interface options को use करके निचे दिए गए function perform कर सकता है –

  1. Browser के address bar पर जा कर website का URL type करके website को open करना |
  2. Website के pages को back, forward के button की help से पहले and बाद वाले pages पर जाना | 
  3. website को refresh or reload करने के लिए refresh button को use करना | 
  4. अगर कोई resource load हो रहा है तो उसको रोकने के लिए stop button का use करना | 
  5. Home button से website के सबसे पहले page पर move करना
  6. इसके साथ search button, status bar, source option आदि का उपयोग करके user website को explore कर सकता है |

What is website hosting

What is computer

What is windows 

What is server

अगर Technically एक Web browser को define किया जाये तो यह एक client program है जो की internet user की request पर HTTP (Hypertext Transfer Protocol) की help से Web servers से communication करता है | ज्यादातर browsers email and FTP जैसे feature भी support करते है लेकिन इनके लिए जरुरी नहीं की Web browser use किया जाये | इनके लिए ज्यादा specialized program पहले से ही available है |

Leave a Reply