How to view all network shares in Windows | Net Share command list

 Apne Computer ki sabhi shared drives and folder command se kaise list kare Net Share Command

Use of Net Share command : बहुत बार ऐसा होता है की आपको ये पता नहीं होता की आपके computer की कौन कौन की ड्राइव आपने नेटवर्क मे share कर रखी है| कभी हो सकता है की आपने koi computer drives शेयर की हो एंड बाद मे भूल गए हो, ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है| हम यहाँ पर बहुत easy command बता रहे है जिसकी हेल्प से आप अपने computer पर शेयर्ड सारी drive list कर सकते है और उसके बाद उन drives or folders को जरुरत के हिसाब से sharing continue या band भी कर सकते है|

इसके लिए windows मे बहुत अच्छा command है – NET Share | Microsoft Windows users command prompt पर “net share” कमांड को use करते हुए आपके कंप्यूटर की सभी shares (including hidden shares) ड्राइव्स एंड फ़ोल्डर्स देख सकते है| इस command को use करने के लिए निचे दिए गए steps को follow करे –

  1. Windows मे, Start पर click करके Run ओपन करे एवं cmd type करके एंटर प्रेस करे|
  2. Windows के DOS prompt पर “net share” कमांड टाइप करके एंटर प्रेस करे| यह command आपको आपके कंप्यूटर के सभी shared ड्राइव व् folders को list कर देगा एवं उसके साथ ड्राइव और फोल्डर की लोकेशन के साथ अगर कोई remark है तो वो भी show करेगा | See below – 
Net share command How to view all network shares in Windows

Net share command How to view all network shares in Windows

Leave a Reply