WhatsApp features in hindi
Whatsapp features : WhatsApp पूरी दुनिया में यूज किया जाने वाला सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसकी सहायता से हम किसी को भी ऑडियो टेक्स्ट डॉक्यूमेंट इमेजेस आदि सेंड कर सकते हैं. आज दुनिया में लगभग हर कोई इस बहुउपयोगी ऐप को अपने मोबाइल में उपयोग कर रहा है. ऐसा इसलिए संभव हुआ क्योंकि WhatsApp ऐसे बहुत से फीचर हमें प्रोवाइड करवाता है जोकि या तो प्रीमियम होते हैं या फिर उनके लिए हमें अलग-अलग एप्लीकेशन को यूज में लेना पड़ता है.
WhatsApp की सबसे खास बात यह है कि यह हमें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों और परिवार वालों के साथ हमेशा कनेक्ट रहने में सहायता करता है. हमारे मिलने वाले चाहे दुनिया में कहीं भी हो हम उन्हें फ्री में मैसेज भेज सकते हैं और उनसे ऑडियो व वीडियो चैट कर सकते हैं. इसके अलावा भी WhatsApp में बहुत सी खूबियाँ है या हम कह सकते हैं कि ऐसे फीचर्स हैं जिसने कम्युनिकेशन की प्रोसेस को काफी आसान कर दिया है. इस पोस्ट में हम ऐसे 5 शानदार whatsapp features के बारे में जानेंगे जो कि हर किसी के लिए उपयोगी है-
1. WhatsApp ग्रुप:
सबसे पहले हम बात करेंगे whatsApp के सबसे पॉपुलर फीचर whatsApp ग्रुप की. WhatsApp हमें यह सुविधा देता है कि हम अपने मित्रों रिश्तेदारों या परिवार वालों के लिए एक ग्रुप क्रिएट कर सकें. इससे उन सभी के साथ वार्तालाप करना काफी आसान और रोचक हो जाता है. सभी लोग जब एक साथ बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे हम आमने-सामने बैठकर ही बातें कर रहे हैं. मैंने यह देखा है कि लोग WhatsApp ग्रुप के काफी इंट्रस्टिंग नाम रखना पसंद करते हैं. अगर आपने अभी तक कोई WhatsApp ग्रुप नहीं बनाया है तो आज ही बना ले. एक बात का ध्यान रखें कि जबरदस्ती किसी को भी ग्रुप में ऐड ना करें. आप जिसे भी ऐड करने जा रहे हैं पहले उनसे व्यक्तिगत रूप से आज्ञा ले उसी के बाद उन्हें ग्रुप में ऐड करें. अपने ग्रुप को एक अच्छा सा नाम देने के लिए आप इस Whatsapp Group Names List 2017 for Friends, Family, Cousins, Ladies, Sisters में से कोई भी नाम choose कर सकते हैं.
2. होम स्क्रीन पर चैट शॉर्टकट ऐड करना
WhatsApp पर आप जिन लोगों से ज्यादा बात करते हैं उनके लिए आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर एक डायरेक्ट शॉर्टकट भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको अपने conversation लिस्ट में से उस व्यक्ति के नाम के ऊपर tap करना है जिसके चैट आइकन को आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर ऐड करना चाहते हैं. Tap करने के बाद उसे hold करके रखिए. इससे वह चैट सेलेक्ट हो जाएगा. इसके बाद आपको whatsApp के ऊपर की तरफ 3 dot वाले बटन पर क्लिक करना है और वहां पर Add Chat Shortcut पर क्लिक करना है. इससे आपके होम स्क्रीन पर एक आइकन ऐड हो जाएगा और उस व्यक्ति से आप डायरेक्ट चैट कर पाएंगे.
3. WhatsApp ऑन pc
आप अपने पीसी पर भी Whatsapp चला सकते हैं. इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र पर जाकर web.whatsapp.com यह एड्रेस टाइप करना होता है. जिसके बाद एक बार कोड वाला पेज ओपन हो जाता है. अब आपको अपने whatsApp ऐप पर जाना है और इसमें ऊपर दिए गए तीन डॉट वाले बटन पर क्लिक करना है. यहां पर आपको whatsApp web ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपके पीसी पर दिए गए बारकोड को अपने मोबाइल से स्कैन करना है. स्कैन की प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आप अपने WhatsApp की स्क्रीन वेब ब्राउज़र पर भी देख पाएंगे. Pc पर कंटिन्यू WhatsApp यूज़ करने के लिए यह जरूरी है कि आपके मोबाइल में नेट ऑन हो.
4. WhatsApp व PC के बीच फाइल ट्रांसफर करना
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना whatsApp नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल ब्राउज़र पर whatsApp run करके अपना नाम सर्च करना होगा. अपना नंबर देखकर उस पर क्लिक करें और जो फाइल आप अपने कंप्यूटर से अपने मोबाइल में लेना चाहते हैं उसे WhatsApp पर स्वयं के नंबर को सेंड कर दें. आप मोबाइल से कंप्यूटर में कोई फाइल ट्रांसफर करने के लिए इसके उलट प्रोसेस को दोहरा सकते हैं.
5. Rich टेक्स्ट का यूज करें
जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज की पीढ़ी का अटेंशन span या जिसे हम कह सकते हैं एकाग्र रहने की क्षमता बहुत कम हो गई है. यदि हम अपने मैसेज को इंप्रेसिव नहीं बनाते हैं तो लोग उसे नहीं पढ़ते. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए WhatsApp में कुछ स्कूल फीचर्स अवेलेबल कराएं है, जैसे कि-
- टेक्स्ट को बोल्ड करना-
इसके लिए आप टेक्स्ट को इस प्रकार लिखे *hello*
- टेक्स्ट को इटैलिक करना-
इसके लिए टेक्स्ट को इस प्रकार लिखें _hello_
इसके अलावा भी कई ऐसे इंटरेस्टिंग ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से हम अपने मैसेज को इंप्रेस बना सकते हैं. अपने मैसेज में और जान डालने के लिए आप इमोजी भी यूज कर सकते हैं. WhatsApp पर इसके लिए काफी सारी emojis दी गई है.
WhatsApp प्रतिदिन कुछ ना कुछ नया ऐड कर रहा है जिससे कि लोगों को ज्यादा सुविधाएं मिल सकें और उन्हें आपस में संवाद करने में आसानी हो. यही कारण है कि WhatsApp आज दुनिया की नंबर वन ऑनलाइन मैसेजिंग ऐप है.
अंत में बस यही जानना चाहूंगा कि आपको यह पोस्ट पढ़कर कैसा लगा?? अपने सुझाव या फिर आप WhatsApp features के बारे में और कुछ अन्य जानकारी शेयर करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं. यदि आप कोई उपयोगी जानकारी शेयर करते हैं तो अब से हम अपनी पोस्ट में भी जगह देंगे.