एंकर टेक्स्ट क्या होता है What is Anchor Text in SEO? Type of Anchor Text

Anchor Text Kya hota hai

What is Anchor Text in SEO : Anchor text hyperlinks के विज़िबल एंड clickable टेक्स्ट को कहा जाता है । Generally, Standard एंकर टेक्स्ट ब्लू कलर के साथ साथ underline होता है और ज्यादातर ब्लू कलर anchor text फॉर्मेट काम मे लिया जाता है लेकिन ये जरुरी नहीं की ये कलर हमेशा ब्लू ही हो, इसका कलर जरूरत के अनुसार चेंज किया जा सकता है । Anchor टेक्स्ट मे use होने वाले keyword को सर्च इंजन नोटिस करता है एवं यह SEO के लिए बहुत काम का माना जाता है । सर्च इंजिन्स एवं users को link के कंटेंट की सही इनफार्मेशन देने मे एंकर टेक्स्ट का बहुत अच्छा योगदान होता है । 

Anchor Text

Anchor Text

एक्सटर्नल एंकर टेक्स्ट वो टेक्स्ट होते है जिसको use करके दूसरी वेबसाइट आपकी वेबसाइट को link करती है । सर्च इंजन इन एक्सटर्नल एंकर टेक्स्ट को रिव्यु or analysis करके ये पता लगाती है की वेबसाइट विजिटर आपके पेज को कैसे देखते है और आपकी वेबसाइट किसके बारे मे है । वैसे तो ये आपके हाथ की बात नहीं की दूसरी वेबसाइट पर आपकी वेबसाइट को लिंक करते वक़्त क्या एंकर टेक्स्ट use किया गया है लेकिन जब आप जब दूसरी sites पर backlinks सबमिट करते है तो आप अपनी मर्ज़ी का एंकर टेक्स्ट request कर सकते है । इसके साथ साथ जब आप अपनी वेबसाइट को इंटरलिंक करते है तो उस समय पर आप links मे वो एंकर टेक्स्ट use करे जो की relevant, useful एंड सही हो । See few examples of Anchor Text hyperlinks –

Read Also – Learn SEO Guide   Here “Learn SEO Guide” is Anchor Text

Read Also – What is SEO Here “What is SEO” is Anchor Text

Read Also – How to start a free website or blog

बहुत बार दूसरी साइट आपकी वेबसाइट या वेबपेज को लिंक करते हुए इस प्रकार का एंकर टेक्स्ट देती है जो की उनके according relevant होता है जबकि आप उन वेब पेजेज को वैसे नहीं सोचते । अगर ऐसा होता है तो आपकी वेबसाइट या वेब पेज उनके दिए गए एंकर टेक्स्ट के according रैंक करने लगता है क्योकि search engine को वही ज्यादा relevant लगता है ।

Example of Anchor Text – एंकर टेक्स्ट क्या है एंड कोड of this link –

<a href=”http://hinditechy.com”>Ye hindi techy web site ko link karta hua Anchor Text hai</a>

एंकर टेक्स्ट Types :

  1. Exact Match Anchor Text : यह सबसे जयदा use मे आने वाले anchor text होते है । वैसे तो ये website की रैंकिंग को improve करने मे बहुत जयदा role play करते है लेकिन कभी ये website को penalize करने का reason भी बन सकते है । जैसा की name suggest कर रहा है ये anchor टारगेट keyword का exact match होते है । जैसे की अगर आपका टारगेट है “Hindi Tech Bog” तो इसका exact match एंकर होगा “Hindi Tech Bog”
  2. Partial match anchor text– इस एंकर मे जब भी कभी कोई एंकर टेक्स्ट use किया जाता है तो उसमे टारगेट keyword का कुछ हिस्सा (partial) उपयोग किया जाता है । जैसे अगर आपका टारगेट keyword है “hind tech blog” तो इसका partial match एंकर टेक्स्ट हो सकता है – “Best Hindi Tech Blog in India”
  3. Branded Anchors – ये वो anchor होते है जो की टेक्स्ट मे brand को directly use करते है । जैसे ‘hinditechy’ linking to with anchor – hinditechy.com
  4. Naked link Anchors : ये वो एंकर होते है जो की directly website URL से बनते है । Example – hinditechy.com
  5. Generic – ये वो एंकर होते है जिनमे एंकर के लिए simple or any generic word use किया जाता है जैसे – Click here, read more, this page, check this out etc | 
  6. Images Anchor – किसी वेब साइट पर जब भी कोई image link की जाती है तो सर्च इंजन उस इमेज के alt attribute को एंकर टेक्स्ट consider करता है । अगर image के Alt tag मे कुछ नहीं दिया होता या Alt tag खाली छोड़ दिया जाता है तो सर्च इंजन उस image ko without anchor मानता है | 

Read Also – Top 10 Best Hindi Tech Blog

Read Also – what is backlinks in seo

2 Comments

  1. Deepesh pandole October 4, 2017
  2. Deepak Bishnoi March 12, 2019

Leave a Reply