What is Query in Database क्योरी क्या है SQL MS Access queries examples

क्योरी क्या होती है  : What is Query in Hindi

Queries meaning : अगर हम simple language मे query को explain करे तो query का मतलब होता है – Questions or doubt | अगर आपको किसी चीज से related doubt है या information की जरुरत है तो आप concerned department या person से जो question पूछते है वो क्योरी कहलाता है | इस प्रकार किसी information को प्राप्त करने के लिए पूछा गया question क्योरी कहलाता है |

Search Engine मे queries क्या होती है? – Database क्योरी के अलावा हम search engine मे भी query टाइप करते है | आईये जानते है सर्च इंजन query क्या होती है- जब आप search engine जैसे Bing, Google or Yahoo पर कोई information search करने के लिए कुछ question type करते है तो आप simple text की form मे type करते है जिसमे कोई भी fix syntax या parameters use नहीं होते (जैसे की SQL मे होते है) लेकिन उसको भी query ही कहा जायेगा | इस प्रकार Search-engine query वो रिक्वेस्ट होती है जो की कोई इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए आप अपनी language मे search करते है जैसे ही आप type करके enter press करते है, search engine अपना algorithm use करके query को analyze करके best result show करते है | For Example – If you type on Google – “Computer क्या होता है” | इस query को type करने के बाद google query के according बहुत सारे result website आपके सामने open kr देगा और आपको जो भी suitable answer लगता है आप उस link पर click करके उस information को देख सकते है | 

Read Also – What is DBMS

Read Also – What is RDBMS

अब अगर यही बात computer के database के context मे करते है तो query का मतलब डेटाबेस से एक fix format and syntax मे इनफार्मेशन retrieve करने के लिए दिया गया command | Database query दो तरह की हो सकती है – select क्योरी या फिर action क्योरी | select क्योरी की help से data retrieve किया जाता है जबकि action क्योरी database मे insertion, updating or deletion जैसे operation perform करने के लिए काम मे ली जाती है | Queries की help से अलग अलग task perform किये जाते है एवं इसका primary purpose किसी criteria के base पर database से specific data को filter करके information निकलना होता है | Queries, data को calculate or summarize करने के साथ साथ data management tasks को automate भी करती है |

What is query in hindi

What is query

क्योरी की help से आप database मे store information and time consuming task को अपनी conditions के base पर कुछ seconds मे easily retrieve कर सकते है | क्योरी use करने से आपका बहुत time save होता है क्योकि आपको information retrieve करने के लिए database की हर table की सभी rows and columns मे जा कर information नहीं देखनी, बस आपने एक query statement run किया और information आपके सामने |

What is a Query in SQL?

जब SQL database मे क्योरी करनी होती है तो उसके लिए कुछ pre-decided parameters and syntax use किये जाते है | Database से query करने के लिए SELECT statement use किया जाता है | SQL database से information retrieve करने के लिए user, select statement का use करते हुए required information search करते है | जैसे की अगर आपके पास एक employee table है तो आप SQL statement query use करते हुए सबसे जयदा salary पाने वाले employee की information retrieve कर सकते है, total number of employees calculate कर सकते है, employees को joining date के base पर sort कर सकते है या फिर सभी employee की total salary भी calculate कर सकते है और वो भी कुछ seconds मे |

Basic SQL Syntax –

SELECT column1, column2….columnN

FROM table_name

WHERE CONDITION;

ORDER BY column_name {ASC|DESC};

SQL क्योरी Examples – 

  1. Selecting all records from a table and displaying all columns –  SELECT * FROM emp_tbl;
  2. Selecting all records from a table and displaying a specified column –  SELECT emp_id FROM emp_tbl;
  3. Displaying data for a given condition and sort out result –   SELECT emp_id, first_name FROM emp_tbl WHERE CITY = ‘jaipur’ ORDER BY emp_id;

                  

5 Comments

  1. Vikash soni May 28, 2017
    • Amit Saxena May 28, 2017
      • nandni September 23, 2017
  2. ADARSH September 20, 2017
  3. Gaurav November 6, 2018

Leave a Reply