Understand png vs jpeg vs tiff vs gif vs bmp image format size full form

What is png vs jpeg differences in hindi

png vs jpeg vs GIF differences : एक सामान्य user के लिए कोई भी इमेज केवल एक सामान्य इमेज ही होती है उस इमेज का क्या टाइप है, कैसे परफॉर्म करती है और इमेज के क्या फीचर्स है सामान्यतया ये सब उनको नहीं पता होता । लेकिन असलियत मे images फॉर्मेट डिफरेंट टाइप की हो सकती है जैसे JPG, PNG, GIF, and BMP आदि और सभी टाइप की इमेजेज के अलग अलग features है जो की उनको special और एक दूसरे से अलग करते है । बहुत बार जब आप images related कोई task परफॉर्म कर रहे होते है तो आपको लगता होगा की कौनसी इमेज बेस्ट है एवं JPG, GIF, TIFF, PNG, BMP आदि अलग अलग image type मे क्या अंतर है । ये images type क्या है एवं मेरे लिए क्या बेस्ट है। यहाँ पर हम इन सब के बारे मे explain कर रहे है। ये सभी images उनके size, compression ratio, quality and performance के बेस पर अलग अलग तरीके से काम मे ली जा सकती है।

what is png vs jpeg vs tiff vs gif vs bmp image format hindi meaning

What is png vs jpeg

आइये इन images के बारे मे जानते है –

JPG Kya hai : JPG की full form Joint Photographic Experts Group होती है JPG को JPEG भी कहते है| Web पर use होने वाली सभी format मे यह सबसे popular and standard format मानी जाती है| यह फॉर्मेट, कलर्स के सभी spectrum को support करती है एवं almost सभी devices एंड प्रोग्राम्स इस फाइल फॉर्मेट को ओपन एंड save कर सकते है| ये ही गुण इसको बाकी सभी इमेज type मे सबसे universal बनाता है| JPEG फाइल्स को उस केस मे ideal माना जाता है जब आपको फाइल का साइज कम रखना हो एंड आप इमेज की quality से थोड़ा बहुत comprise कर सकते है| JPEG की क्वालिटी images को edit करके save करने पर ख़राब हो जाती या हम कह सकते है की quality डाउन हो जाती है| अगर आप इस तरह का कोई काम कर रहे है जिसमे की image को बार बार edit करके save करना है तो JPEG आपके काम के लिए सही फॉर्मेट नहीं है| लेकिन अगर photos को ऑनलाइन लिस्ट करना हो तो JPEG is just right choice|

JPG 16.7 million colors को सपोर्ट करती है एवं फोटोग्राफ्स के लिए भी preferred फॉर्मेट होती है| यह फॉर्मेट फाइल साइज को reduce करने के लिए ‘lossy compression’ use करता है| बहुत बार JPG फाइल मे काम करते वक़्त आपको लगता होगा की आपने जब JPG file को वपस से save किया तो इमेज quality मे कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन यह केवल और केवल आपका भ्र्म होता है क्योकि JPG फाइल फॉर्मेट loosy compression use करती है इसलिए जब भी आप फाइल save करते है तो थोड़ा बहुत डाटा loss होता है जिससे image क्वालिटी डाउन होती है| वो बात अलग है की ये इतना कम होता है की कई बार हम इसको पहचान नहीं पाते|

JPG इमेजेज किसके लिए बेस्ट होती है : JPG, छोटे size वाली रिच कलर फोटोग्राफ्स, gradient इमेजेज और वेब इमेजेज के लिए बेस्ट होती है | JPG को लाइन ड्रॉइंग्स एवं एनिमेशन्स के लिए use नहीं करना चाहिए|

**Loosy compression – जब भी आप image को वापस से save एंड ओपन करते है तो हर बार डाटा loss होता है जिससे इमेज क्वालिटी डाउन होती है जबकि Lossless compression का मतलब की आप जब भी file open and save करंगे तो file की almost सारी information वैसे की वैसे रहती है एवं डाटा मे कुछ भी loss नहीं होता। 

GIF Kya hai: GIF की full form Graphics Interchange फॉर्मेट होती है| GIF format 256 colors सपोर्ट करती है इसलिए ही इनका इमेज साइज कॉम्पैक्ट होता है अगर आपने web पर या कही और मूविंग इमेजेज देखी हो तो आप जाने जायेंगे की GIF फॉर्मेट कौनसा होता है| ज़्यदातर मूविंग इमेजेज एनीमेशन के लिए GIF फॉर्मेट use की जाती है | यह graphics एंड visuals with animation के लिए सबसे बढ़िया फॉर्मेट है| 

GIF मे बहुत ज्यादा डाटा compression हो सकता है इसलिए भी इनका साइज छोटा होता है जिससे वेब पर इन इमेजेज को लोड होने मे भी कम टाइम लगता है| यह loosy compression use करता है इसलिए दुबारा save करने पर quality डाउन होती है| GIF को photos की तुलना मे एनीमेशन मे बहुत ज्यादा use किया जाता है| 

अगर किसी image मे बहुत बड़ा flat एरिया है या ज्यादा सिंगल टोन कलर use हो रहे है तो GIF is बेस्ट choice| यह थिंक लोगोस,icons, बैनर्स एंड कार्टून्स  design के लिए suitable मानी जाती है| ग्राफ़िक डिज़ाइनर सिंपल लोगोस एंड बैनर्स के लिए GIF फॉर्मेट का use करते है |

PNG File format kya hai: PNG फॉर्मेट की फुल फॉर्म Portable Network Graphic होती है । PNG file फॉर्मेट को क्रिएट करने के मुख्य कारण GIF फाइल फॉर्मेट की कमियाँ दूर करना था। GIF फाइल फॉर्मेट Loosy compression use करता है इसलिए उसकी quality हर बार save करने पर डाउन होती है जबकि यह lossless compression use करता है एवं इसमें quality मे बहुत कम फर्क पड़ता है । PNG को आप तब use क्र सकते है जब आपको छोटे साइज की अच्छी क्वालिटी की इमेज की जरूरत हो। PNG फाइल्स million of कलर सपोर्ट करने के साथ transparency भी सपोर्ट करती है।

PNG के साथ एक प्रॉब्लम है की सभी software, ब्राउज़र एवं application PNG फाइल फॉर्मेट को सपोर्ट नहीं करते। एवं यह एक यूनिवर्सल फाइल फॉर्मेट नहीं मानी जाती।

PNG को कहाँ use करे –

  1. अगर आपके पास कोई ऐसी image है जिसमे भी बहुत बड़े area मे 256 से ज्यादा uniform कलर्स है तो PNG आपकी choice हो सकती है । यह GIF की तुलना मे 16 Million कलर सपोर्ट करती है ।
  2. अगर आप किसी फोटो को विथाउट अन्य क्वालिटी लोस्स वेब पर शो या शेयर करना चाहते है तो PNG आपकी choice हो सकता है।

PNG को GIF की तुलना मे बेटर माना जाता है। इसकी फाइल कम साइज मे ज्यादा कलर्स के साथ क्रिएट की जा सकती है। PNG partial transparency support करता है। Partial transparency से इमेजेज की edge limitiatoin प्रॉब्लम को सोल्वे किया जा सकता है। 

फायदे  – यह Lossless compression, ट्रांसपेरेंसी सपोर्ट एवं टेक्स्ट एंड स्क्रीनशॉट के लिए बेस्ट है| 

नुकसान – JPEG की तुलना मे फाइल साइज बड़ा होता है|

BMP (Bitmap) : यह माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा डेवलप किया गया एक uncompressed proprietary फॉर्मेट है| यह  इमेज compression allow नहीं करता| माइक्रोसॉफ्ट ने यह फॉर्मेट device-independent bitmap (DIB) फॉर्मेट मे बिटमैप फाइल save करने के लिए design किया था जिससे की विंडो किसी भी टाइप की display डिवाइस मे बिटमैप को डिस्प्ले कर सके|

Summary – png vs jpeg : 

  1. JPG सबसे ज्यादा use मे आने वाला फॉर्मेट है लेकिन इसमें जब भी इमेज save की जाती है तो इमेज की क्वालिटी डाउन होती है|
  2. JPG फाइल्स वहाँ पर ज्यादा उपयोगी होती है जहाँ पर इमेज लौ कंट्रास्ट होती है जबकि जब आप sharp कंट्रास्ट इमेज मे deal करते है तो PNG use करना बेटर होता है।  
  3. अगर आपको स्पेस का कोई इशू नहीं हो (और फाइल साइज का) तो PNG फाइल फॉर्मेट मे फाइल्स सेव करना बेटर होता है क्योकि इसमें आपकी इमेज क्वालिटी चेंज नहीं होती। जबकि JPG loosy कम्प्रेशन use करता है इसलिए इमेज JPG फॉर्मेट मे सेव करने पर quality वैसी की वैसे नहीं रहती और थोड़ी बहुत डाउन होती है but space सेव होता है क्योकि फाइल साइज कम होता है।
  4. PNG को वहां पर भी use करना अच्छा होता है जहाँ आपको पता हो की इमेज को बार बार edit एंड सेव करना होगा क्योकि यहाँ पर इमेज क्वालिटी डाउन नहीं होगी जबकि JPG मे बार बार इमेज एडिट करने पर कॉलिटी बहुत डाउन हो सकती है ।
  5. GIF, clip-art एंड ड्रॉइंग्स के लिए बेस्ट है जहाँ लिमिटेड कलर्स का उपयोग होता हो। 

One Response

  1. Dhruvi Ladani December 27, 2017

Leave a Reply