एफिलिएट मार्केटिंग को समझिये
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए : अगर आप online पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत तरीके है | Online पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीको मे अगर आप अपने blog, website या youtube channel के बारे मे सोच रहे है तो आपका ये पता होना चाहिए की website या blog से पैसे कमाने के लिए आपको Google Adsense or Affiliate marketing use करना होगा | एफिलिएट program को online पैसे कमाने के लिए बेस्ट तरीका माना जाता है | आज हम अपने इस post मे एफिलिएट मार्केटिंग के बारे मे बता रहे है क्योकि आपने ये word तो बहुत बार सुना होगा लेकिन शायद इसके बारे मे बहुत सारी बाते पता नहीं होंगी जैसे यह किस तरीके से काम करता है, affiliate partnership कैसे join करे or आपकी इनकम कैसे generate होगी etc | बहुत सारे लोग अपनी website या blog पर google adsense से ज्यादा affiliate marketing को use करते है एवेम ज्यादा पैसे भी कमाते है लेकिन ये जरूरी नहीं की ये scenario हर situation मे सही हो क्योकि हर website अलग तरह से परफॉर्म करती है | लोग affiliate program को ज्यादा prefer करते है क्योकि उनकी website पर affiliate programs दूसरे तरीको की तुलना मे ज्यादा money कमा कर देता है |
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है : Affiliate marketing को अगर simple words मे explain किया जाये तो यह वो process है जिस मे किसी company के product को जब आप अपनी website या blog पर promote करते है and अगर कोई वेबसाइट visitor product के banner or link को देखकर company का product purchase करता है तो company आपको उसका commission देती है | Affiliate marketing को performance-based marketing भी कहते है क्योकि कंपनी प्रोडक्ट की sale के base पर भी affiliate को commission or reward offer करती है | Company के जितने ज्यादा product sale होंगे company scheme के हिसाब से उतना ज्यादा % commission देगी |
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है : Affiliate marketing तीन steps मे काम करता है या इसको बोल सकते है की affiliate marketing के तीन main element है – merchant, publisher and customer जिसमे merchant वो retailer company है जिसका product promote or sale किया जा रहा है | publisher वो है जिसकी website or blog पर marketing efforts से product को sale किया जा रहा है and customer जो की product को purchase कर रहा है | जैसे जैसे affiliate marketing increase हुई इन तीन player के साथ fourth important player भी picture मे आ गया है वो fourth player है “Network” | Network का काम merchant and publisher के बिच communication को बनाये रखना है | Network की help से publisher affiliate programs को choose कर सकता है, network के pass merchant की तरफ से दिए जा रहे offer होते है जिनको की publisher choose कर सकता है, and sale होने पर publisher का payment करने का काम भी network का ही होता है |
Affiliate NETWORKS क्या होता है : एफिलिएट मार्केटिंग मे कुछ affiliate program, affiliate networks पर run होते है | Networks affiliates को suitable individual programs मे register and apply करने मे help करता है और affiliates and merchants की बिच एक trusted intermediary का काम करता है | Network merchants के banners, links, information को manage करने के साथ सभी तरह की tracking and reporting को handle करता है | इसके साथ साथ network ensure करता है की merchant के set किये गए rule के हिसाब से commission and payment timely manner मे हो | Merchant, blog and customer के बिच जितना भी traffic movement होता है वो सभी network के द्वारा track किया जाता है | जैसे की customer अगर affiliate की blog या website visit करने के बाद promotion link पर click करने से merchant की site पर जाता है तो इस transaction के record को track and maintain करने की responsibility network की होती है | इसके लिए या किसी भी दूसरी activity की Tracking के लिए network, cookies को use करता है |
COOKIE क्या होती है : Cookie एक small data का packet होता है जो की information जैसे की user preferences, login or रजिस्ट्रेशन information and शॉपिंग कार्ट कंटेंट्स store करने के लिए web browser के साथ काम करता है | जब कोई affiliate की blog या website पर visit करता है and affiliate link पर clicks करता है तो एक cookie computer or mobile device पर place कर दी जाती है | ये cookie उस link और visitor के click किये हुए add की information को store करने का काम करती है | यहाँ तक की जब user website को छोड़ देता है and बाद मे वापस purchase करने के लिए आता है और purchase करता है तो भी affiliate को उस purchase का credit and commission मिलता है |
Read more about Cookies – Click here
Steps to start Affiliates marketing –
- सबसे पहले आप, आपकी website के लिए suitable product choose करते है जिसको की अपने blog या website पर promote करना चाहते हो |
- आप उस product company या retailer के affiliate program के लिए register करते हो |
- Merchant company आपको इसके लिए promotion material जैसे की link (जिसको की affiliate link कहते है), banners आदि देती है जो की आप अपनी website या blog पर लगाएंगे |
- Link or banner को आप अपनी website पर लगा कर company के product को promote करते है |
- जब कोई visitor customer आपकी website पर लगे link पर click करके product purchase करेगे तो आपको उसका commission मिलेगा |
Affiliate कौन हो सकता है : – Blog, वेबसाइट ओनर, कूपन साइट, डील साइट्स, loyalty साइट्स |
Affiliate को कैसे pay किया जाता है : Affiliates को pay करने के कई तरीके हो सकते है जो की पूरी तरह merchant पर depend करते है | सबसे popular तरीके है pay-per-sale, pay-per-lead and pay-per-click | Affiliates को पैसे तभी मिलते है जबकि उसके marketing promotion की वजह से merchant का कोई फायदा होता है या प्रोडक्ट सेल होता है | अगर affiliate ने third party network के through website पर add लगाया है तो payment third-party network ही करता है |
क्या affiliate बनने के लिए कुछ charges पे करने होते है : नहीं | Affiliate program sign up करने की कोई cost होती | आप बिना किसी cost के कितने भी affiliate network के कितने भी affiliate program join कर सकते है |
What is Domain Name (DNS) अच्छे डोमेन नाम कैसे और कहाँ से purchase करे
Read What is Private and Public IP Address
Affiliate कितना पैसे कमा सकते है – Affiliate कितना कमा सकते है ये ज्यादातर depend करता है की आपके commission rates किस तरह से fix की गयी है and website का traffic कितना है | कई जगह पर commission, total sale के percentage पर and कई जगह पर every transaction पर depend करता है | आप कितना कमा सकते हो blog या website के traffic, layout, content and visitors पर भी depend करता है जितने ज्यादा लोग आपके promotion को देख कर product visit and purchase करते है आपकी income increase होती जाती है | आप Affiliate marketing से min 1 Rs से लेकर महीने की 10 लाख या ज्यादा (No limit) तक काम सकते है |
क्या मे Google adsese के साथ मे दूसरी company का add लगा सकता हूँ : Yes, बिलकुल | Google एडसेंस की या affiliate programs की ऐसे कोई restriction नहीं होती |
क्या मे affiliate program join करने के बाद कभी भी stop कर सकता हूँ : Yes, आप जब चाहे affiliate program छोड़ सकते है |
Minimum payout क्या होता है: Minimum payout, affiliate program and product company पर depend करता है यह monthly $10 से लेकर कुछ भी हो सकता है |
Popular affiliate network कौनसे है : Shareasale , Commission Junction, Impact Radius and Rakuten Linkshare popular affiliate program है |
Pay Per Lead क्या होता है : कुछ affiliate programs हर single lead पर आपको पे करते है that is called pay per lead |
Network or direct company (In-house affiliate program) – मुझे Network or in-house मे से क्या choose करना चाहिए : अगर आप start करने की सोच रहे है एवेम बहुत ज्यादा आपके पास traffic नहीं है तो आप इन In-house or direct company के affiliate program को join करके start कर सकते है क्योकि उसमे आपको कोई fees नहीं देनी होगी | आप जो earn करगे वो आपका amount होगा and बहुत ज्यादा traffic नहीं होने की वजह से mange करना भी easy होगा | लेकिन अगर आपका काम बड़ा है traffic ज्यादा है and आप additional fees देना mange कर afford कर सकते है तो affiliate network join कर सकते है | दोनों के अपने फायदा एवेम नुक्सान है and हर किसी के लिए ये अपनी requirement के हिसाब से दोनों की अपनी उपयोगिता है |
कौनसी popular companies है तो की affilate partner के लिए best है ? हज़ारो companies, affiliate program के लिये partnership offer करती है | आज की date मे कुछ best merchant है – Amazon, flipcart, snapdeal, Makemytrip.com, Hostgator, Godaddy, Yatra.com etc
very nice sir .. achhi trah se samj aa gya