JPG to PDF Kaise Banaye
JPG to PDF Kaise convert kare : किसी भी image या फोटो को अगर आप PDF मे convert करना चाहते है तो उसके बहुत सारे अलग अलग तरीके हो सकते है जिसमे से पहला तरीका है की आप online किसी website पर image को upload करे और फिर PDF मे convert करे, second method मे आप image to PDF convert करने के लिए free software download कर सकते है and last and easy method मे आप MS Word को use करते हुए PDF document मे convert कर सकते है|
आज के इस पोस्ट मे हम तीसरा वाला मेथड आपको एक्सप्लेन कर रहे है जिसमे की आप MS Word को use करते हुए किसी भी इमेज या फोटो को पीडीऍफ़ फाइल मे कन्वर्ट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके कंप्यूटर मे MS Word होना जरुरी है। आइये देखते है स्टेप by स्टेप कैसे करे –
1. सबसे पहले आपको computer mai MS Word ओपन करना है और इमेज or फोटो वहाँ पर ओपन करनी है। MS Word मे इमेज या फोटो ओपन करने के लिए आप इमेज को कॉपी एंड पेस्ट कर सकते है या फिर आप MS Word मे Insert Menu पर जा कर Picture पर क्लिक करे और इमेज को MS Word मे insert करे | Insert Menu -> Pictures -> Choose Image
2. जब आपकी इमेज MS Word मे आ जाये तो आपको File Menu पर क्लिक करना है और “Save As” पर क्लिक करना है और फाइल का नाम और लोकेशन select करने के बाद Save As Type मे पीडीऍफ़ सेलेक्ट करे और Save पर क्लिक करे।
Microsoft Excel में टोटल कैसे करे
इसके बाद आपकी इमेज या फोटो पीडीऍफ़ फाइल मे कन्वर्ट होते हुए selected लोकेशन पर सेव हो जाएगी|