नेटवर्किंग केबल क्या होती है What is Network cables types and connectors

Introduction to Network cable

किसी भी computer network मे कंप्यूटर, स्विच, हब एंड दूसरी इलेक्ट्रॉनिक्स devices के साथ साथ नेटवर्किंग केबल भी एक important कम्युनिकेशन मध्यम है | केबल ही वो medium है जिसकी हेल्प से information or डाटा एक कंप्यूटर या डिवाइस से दूसरी डिवाइस तक मूव करता है | किसी भी नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर मे किस प्रकार की नेटवर्क केबल use होगी यह नेटवर्किंग का एक important factor माना जाता है एवं रोज नयी technologies के आने से network cable का role और भी ज्यादा क्रिटिकल हो गया है | नयी Technologies जैसे ब्लेड सर्वर्स, virtualization, network storage devices, वायरलेस एक्सेस पॉइंट्स आदि जैसे जैसे नेटवर्क मे introduce होते जा रहे है नेटवर्किंग का fast and better perform करना जरुरी हो गया है |

वैसे तो नेटवर्क मे वायरलेस कम्युनिकेशन भी होता है जिसमे wires और केबल्स का बहुत जयदा उपयोग न करके वायरलेस टेक्नोलॉजीज की help से डाटा transmit किया जाता है लेकिन नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर के डाटा ट्रांसफर मे फिजिकल medium सबसे मोस्ट इम्पोर्टेन्ट role play करता है | आज की date मे अलग अलग type की नेटवर्क केबल्स exist करती है जिनको अलग अलग use or purpose को ध्यान मे रखते हुए design किया गया है | किसी केस मे एक नेटवर्क एक तरह की नेटवर्क केबल utilize करता है जबकि दूसरा नेटवर्क किसी दूसरी type की केबल use कर सकता है | किस network मे किस type की केबल use करनी है यह उस नेटवर्क की topology, प्रोटोकॉल, size and दूसरे फैक्टर पर डिपेंड करता है |

आइये देखते है different type की network cable – 

अलग अलग तरह की नेटवर्क केबल्स को अलग अलग जगह use किया जाता है जैसे की Patch केबल्स को कम दूरी के लिए जैसे offices या home network मे कम्प्यूटर्स को कनेक्ट करने के लिए, एक building मे इलेक्ट्रिकल कनेक्शंस के लिए Twisted Pair या Coaxial Cable को, जबकि Optical fiber cable को लम्बी दुरी के लिए या फिर जहाँ पर जयदा speed व् high bandwidth की जरुरत होती हो use करते है | 

One Response

  1. dinesh May 12, 2018

Leave a Reply